Kaise Kare Laptop me Bluetooth On Archives - Blogging Money Hindi Tech Blog https://bloggingmoney.in/tag/kaise-kare-laptop-me-bluetooth-on/ Blogging Money Sun, 24 Jul 2022 05:47:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://bloggingmoney.in/wp-content/uploads/2020/09/Blogginglogo1-96x96.png Kaise Kare Laptop me Bluetooth On Archives - Blogging Money Hindi Tech Blog https://bloggingmoney.in/tag/kaise-kare-laptop-me-bluetooth-on/ 32 32 Laptop में Bluetooth कैसे On करें पूरी जानकारी https://bloggingmoney.in/laptop-me-bluetooth-kaise-on-karen/ https://bloggingmoney.in/laptop-me-bluetooth-kaise-on-karen/#respond Sun, 24 Jul 2022 05:47:30 +0000 https://bloggingmoney.in/?p=4169 नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपने Laptop में Bluetooth कैसे on करें या Laptop में Bluetooth कैसे चालू करें जानने वाले हैं। हम में से कई लोग Windows लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वे लैपटॉप की सारी सेटिंग के बारे में नहीं जानते हैं। इसी तरीके से कई लोग लैपटॉप में Bluetooth […]

The post Laptop में Bluetooth कैसे On करें पूरी जानकारी appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपने Laptop में Bluetooth कैसे on करें या Laptop में Bluetooth कैसे चालू करें जानने वाले हैं। हम में से कई लोग Windows लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वे लैपटॉप की सारी सेटिंग के बारे में नहीं जानते हैं। इसी तरीके से कई लोग लैपटॉप में Bluetooth की सेटिंग के बारे में भी नहीं जानते हैं। और जब ब्लूटूथ की जरुरत पड़ती हैं तो गूगल पर जाकर Mobile और Computer को Bluetooth से कैसे Connect करें या Bluetooth से लैपटॉप में Speaker कैसे Connect करें आदि के बारे में सर्च करते हैं।

इस आर्टिकल को पढ़ने का मतलब हैं की आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो फिर पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े जिससे आपको स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जानकारी मिल सके। तो चलिए सबसे पहले हम Laptop में Bluetooth को On करना सिख लेते हैं, इसके बाद ब्लूटूथ की अन्य सेटिंग के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Read: Google Chrome Notification कैसे बंद करें। Mobile और Computer में

Laptop में Bluetooth कैसे On करें

लैपटॉप में ब्लूटूथ को चालू या कनेक्ट करने की जरुरत कई जगह पर हो सकती हैं। जैसे- Mobile से अपने लैपटॉप में नेट चलाना हो, किसी Wireless Keyboard को Laptop से Connect करना हो या किसी भी Speaker को वायरलेसली तरीके से अपने लैपटॉप से कनेक्ट करना हो।

भले ही आपको ब्लूटूथ का कोई भी काम हो आप अपने विंडोज लैपटॉप में यहाँ बताये तरीके से ब्लूटूथ ऑन कर सकते हैं और यहाँ हम जो तरीका बताएँगे जिससे आप किसी भी डिवाइस को कनेक्ट कर पाओगे तो चलिए सबसे पहले ब्लूटूथ ऑन करना सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले Laptop में Right Corner में निचे की तरफ एक Arrow (Show hidden icons) दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद Bluetooth का Icon दिखाई देगा इस पर Right Click करके Open Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Laptop में Bluetooth कैसे On करें

Step-2. अगर आपके लैपटॉप में यह Arrow नहीं दिखाई देता हैं तो अपने Laptop के Taskbar में Start Menu या Windows के आइकॉन पर क्लिक करें।

Laptop में Bluetooth कैसे चालू करें

Step-3. इसके बाद यहाँ पर Bluetooth सर्च कर लें और यहाँ पर आपको Bluetooth and other devices settings का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step-4. अब आपके सामने Bluetooth का ऑप्शन दिखाई देगा, इसके नाम के आगे वाले ऑप्शन को Enable कर लें जिससे आपके डिवाइस में ब्लूटूथ ऑन हो जायेगा।

Mobile और Computer को Bluetooth से कैसे जोड़े

दोस्तों अब आपके लैपटॉप में ब्लूटूथ ऑन हो चूका हैं, अब तक आप Laptop में Bluetooth कैसे चलाएं ये तो जान गए हैं लेकिंन अगर आप ब्लूटूथ के माध्यम से किसी Device को कनेक्ट करना चाहते हैं तो वो कैसे कर सकते हैं उसके बारे में जान लेते हैं।

1. Mobile और Computer को Bluetooth से कैसे जोड़े

लैपटॉप में ब्लूटूथ ऑन करने के बाद हम यहाँ पर सबसे पहले Bluetooth से Mobile और Laptop कैसे Connect करें इसके बारे में जानने वाले है इसके बाद लैपटॉप में ब्लूटूथ से स्पीकर को कनेक्ट करना सीखेंगे।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल और Laptop दोनों ही Device में Bluetooth को On कर लें।

Step-2. इसके बाद Laptop में आपको Bluetooth Setting में Add Device का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करें।

Bluetooth से Laptop में Speaker कैसे Connect करें

Step-3. Add Device पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा उसमें Bluetooth के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Laptop में Bluetooth कैसे On करें

Step-4. अब आपका Laptop नया Device सर्च करेगा इसके बाद यहाँ पर आपके मोबाइल का नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step-5. इसके बाद आपके सामने एक Code दिखाई देगा, इसके निचे दिखाए Connect के ऑप्शन पर क्लिक करें। और आपके मोबाइल में भी एक पॉप-अप खुलेगा जहाँ यह Code दिखाई देगा इसके निचे दिखाए Pair के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Laptop में Bluetooth कैसे On करें

इतना करते ही आपका Laptop और Mobile Bluetooth के माध्यम से Connect हो जायेगा और यहाँ पर आपको Your Device is Ready to Go लिखा हुआ दिखाई देगा। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल और लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते हैं।

2. Bluetooth से Laptop में Speaker कैसे Connect करें

अगर आप अपने लैपटॉप से किसी स्पीकर को कनेक्ट करके गाना सुनना चाहते हैं तो यह और भी आसान हैं, तो चलिए ब्लूटूथ स्पीकर को लैपटॉप से कनेक्ट करना (how to connect Bluetooth speaker to laptop in Hindi) सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने Speaker को On कर लें और उसमें अगर Bluetooth ON करने का अलग से ऑप्शन हैं तो उसे भी ऑन कर लें इसके बाद अपने Laptop में भी Bluetooth को On कर लें।

Step-2. इसके बाद अपने लैपटॉप में ब्लूटूथ सेटिंग में जाएँ और Add Device के ऑप्शन पर क्लिक करें जिस तरीके से हमने अपने मोबाइल को कनेक्ट करते वक्त किया था।

Step-3. अब फिर से आपके सिस्टम में एक पॉप-अप खुलेगा उसमें Bluetooth के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-4. ब्लूटूथ पर क्लिक करने के बाद लैपटॉप डिवाइस सर्च करने लग जायेगा यहाँ आपके स्पीकर का नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Laptop में Bluetooth कैसे On करेंLaptop में Bluetooth कैसे चालू करें Mobile और Computer को Bluetooth से कैसे जोड़ेBluetooth से Laptop में Speaker कैसे Connect करें

इतना करते ही आपका Speaker Bluetooth के माध्यम से Laptop से कनेक्ट हो जायेगा। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी भी डिवाइस को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं। अब आप समझ गए होंगे की Laptop में Bluetooth कैसे Connect करें।

Note:- अगर आपके Laptop में पहले से Bluetooth हैं और अन्य Device Connected हैं तो कई बार दूसरा डिवाइस कनेक्ट नहीं हो पता हैं। इसलिए ऐसा होने पर एक बार अपने लैपटॉप के ब्लूटूथ को बंद करें उसके बाद फिर से चालू करके नया डिवाइस कनेक्ट करने की कोशिश करें।

Conclusion

दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की Laptop में Bluetooth कैसे On करें और लैपटॉप में ब्लूटूथ के माध्यम से किसी भी डिवाइस को कैसे कनेक्ट करें। अगर अब भी आपको अपने लैपटॉप में किसी भी डिवाइस को कनेक्ट करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और ऐसी अन्य जानकारी पाना चाहते हैं तो सबसे ऊपर दिखाए सर्च बार से सर्च कर सकते हैं।

The post Laptop में Bluetooth कैसे On करें पूरी जानकारी appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
https://bloggingmoney.in/laptop-me-bluetooth-kaise-on-karen/feed/ 0