हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Google Chrome के Notification कैसे बंद करें या Google Chrome Browser के Notification कैसे Off करें जानने वाले हैं। आज के इंटरनेट के ज़माने में हर कोई अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए उसपर काम करते हैं। वैसे ही Chrome Browser अपने यूजर का Experience अच्छा करने के लिए यहाँ पर Notification का ऑप्शन देता हैं जिससे अगर आपको कोई Website पसंद आती हैं तो आप उसके नोटिफिकेशन को allow कर सकते हैं।
जिससे उस वेबसाइट पर कोई नया आर्टिकल या Service पब्लिश होती हैं तो उसका आपको Notification मिल जाता हैं जिससे आपको काफी कुछ सिखने को मिलता हैं, लेकिन हम अपने ब्राउज़र पर ऐसी वेबसाइट का नोटिफिकेशन allow कर देते हैं जो हमें काफी ज्यादा नोटिफिकेशन भेजती हैं जिससे हमें काफी डिस्टर्बेंस होता हैं या फिर हमारा समय भी बर्बाद होता हैं, और कई बार हम किसी गंदी वेबसाइट का नोटिफिकेशन भी Allow कर देते हैं जिससे उसके नोटिफिकेशन आने से हम काफी परेशान हो जाते हैं।
Read: Google Chrome Browser में Password कैसे लगाएं पूरी जानकारी
Read: Google से पैसे कैसे कमाए 2022 पूरी जानकारी
ऐसे में उन वेबसाइट के नोटिफिकेशन को बंद कर देना ही हमारे लिए बेहतर ऑप्शन होता हैं और आज के इस आर्टिकल में हम Google Chrome के Notification कैसे Disable करें के बारे में जानने वाले हैं इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े। नोटिफिकेशन बंद करना सिखने से पहले हम Google Chrome के Notification फीचर के बारे में थोड़ा जान लेते हैं।
Table of Contents
Google Chrome Notification Feature क्या हैं?
जिस तरीके से लोग किसी भी जानकारी को Youtube पर देखते हैं और उन्हें यूट्यूब पर कोई भी चैनल पसंद आ जाने पर वे उसको Subscribe तथा Notification को Allow कर सकता हैं, जिससे जब भी उस चैनल पर कोई नया वीडियो Upload होता हैं तो subscriber को उसका notification चला जाता हैं।
उसी प्रकार Chrome में भी अगर आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो Notification allow करने का ऑप्शन मिलता हैं जिससे उस वेबसाइट पर कोई भी नया आर्टिकल या सर्विस पब्लिश की जाती हैं तो उसका आपको नोटिफिकेशन मिल जाता हैं।
अगर आपको किसी वेबसाइट के आर्टिकल या फिर उसकी सर्विस अच्छी लगती हैं और उसके नए Update का Notification पाना चाहते हैं तो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो लोग आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं उनके लिए यह फीचर काफी उपयोगी हैं, लेकिन अगर आप गलती से गलत वेबसाइट का नोटिफिकेशन allow कर देते हैं तो उन्हें बंद करना भी जरुरी हैं।
Google Chrome के Notification कैसे बंद करें (How to Block Google Chrome Notification in Hindi)
दोस्तों यहाँ हम आपको Mobile और Computer तथा Laptop दोनों ही प्लेटफार्म पर नोटिफिकेशन बंद करने का तरीका बताऊंगा और यहाँ पर आप किसी Specific वेबसाइट का नोटिफिकेशन कैसे बंद कर सकते हैं और सभी वेबसाइट का नोटिफिकेशन कैसे बंद कर सकते हैं सभी के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। सबसे पहले हम यहाँ पर अपने मोबाइल में नोटिफिकेशन बंद करना सिख लेते हैं।
1. Chrome Browser में सभी Website का Notification कैसे बंद करें
दोस्तों सबसे पहले हम अपने क्रोम ब्राउज़र में सभी वेबसाइट का नोटिफिकेशन कैसे बंद कर सकते हैं उसके बारे में जान लेते हैं मतलब अगर आप अपने क्रोम ब्राउज़र से किसी भी वेबसाइट का नोटिफिकेशन नहीं चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन करें और Top Right Side में दिखाए 3 dot (Menu) के बटन पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. सेटिंग में जाने के बाद Scroll Down करके Site Settings के ऑप्शन में जाएँ।
Step-3. अब Site Settings में Notifications के ऑप्शन में जाएँ।
Step-4. Notifications में जाने के बाद आपको Notifications का ऑप्शन Enable दिखाई देगा, इसे Disable कर लें।
इतना करते ही आपके मोबाइल पर Chrome Browser से Notification आने बंद हो जायेंगे। लेकिन आप चाहे तो अपने मोबाइल की सेटिंग से भी Chrome Browser के Notifications बंद कर सकते हैं।
इसके लिए Mobile की Settings में जाकर Apps के ऑप्शन में जाएँ, अब यहाँ पर Manage Apps पर क्लिक करें और यहाँ से Chrome के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
अब यहाँ पर आपको Notifications का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करके इसे Disable कर दें। जिससे आपके मोबाइल में chrome Browser के नोटिफिकेशन आना बंद हो जायेगा। लेकिन अगर आप किसी Specific वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
2. Specific Website का Chrome Notification कैसे Disable करें
दोस्तों अगर आपके साथ ऐसी सेचुएशन बन रही हैं की आप क्रोम ब्राउज़र से कुछ वेबसाइट का नोटिफिकेशन तो पाना चाहते हैं लेकिन कुछ वेबसाइट का नोटिफिकेशन नहीं चाहते मतलब सभी वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद नहीं करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. इसके लिए फिर से Chrome Browser को ओपन करें और 3 dot (Menu) पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन में जाएँ और Site Settings पर क्लिक करके Notifications के ऑप्शन पर क्लिक करें।
हमारा मतलब हैं सबसे पहले आप ऊपर बताये 3 स्टेप को फिर से फॉलो करें, इसके बाद अगले स्टेप को फॉलो करें।
Step-2. अब यहाँ पर आपको Notification Blocked और Allowed वेबसाइट दिखाई देगी, इसमें Allowed पर क्लिक करें और जिस भी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
Step-3. अब यहाँ पर Show notifications का ऑप्शन Enable दिखाई देगी, इसे Disable कर दें। जिससे उस वेबसाइट का notification भी ब्लॉक हो जायेगा और आपको नहीं दिखाई देगा।
तो दोस्तों इस तरीके से आप Google Chrome के Notification को Block कैसे करें जान गए होंगे, दोस्तों अब हम अपने कंप्यूटर में नोटिफिकेशन बंद करने का तरीका जान लेते हैं।
Laptop/Computer में Chrome के Notification कैसे बंद करें
दोस्तों अगर यही काम आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपके सामने दो परिस्थिति आती हैं पहली जिसमे सभी नोटिफिकेशन बंद करना और दूसरी सिलेक्टेड वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद करना तो चलिए सबसे पहले हम सभी वेबसाइट का नोटिफिकेशन कैसे बंद करें जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Chrome Browser को ओपन करें और Top Right Side में दिखाए 3 Dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करके Settings में जाएँ।
Step-2. अब यहाँ से Privacy & Security के ऑप्शन में जाएँ और Scrool Down करके Permission के ऑप्शन में जाकर Notifications के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद Don’t allow sites to send notifications के ऑप्शन को सलेक्ट कर लें।
दोस्तों इतना करते ही आपके कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र के नोटिफिकेशन आने बंद हो जायेंगे, लेकिन अगर आप किसी Specific Website का notification बंद करना चाहते हैं तो Notifications के ऑप्शन में जाने के बाद निचे बताई Settings का इस्तेमाल करें।
Step-4. Notifications के ऑप्शन में Sites can ask to send notifications को सलेक्ट रहने दें और स्क्रॉल डाउन करके सबसे निचे Allowed to Send Notification के ऑप्शन पर जाएँ।
Step-5. यहाँ से आप जिस भी वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
Step-6. अब आपके सामने नया Window खुलेगा, उसमें Notification के सामने वाले Box में Allow दिखाई देगा उस पर क्लिक करके उसे Block कर दें।
इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र में सभी वेबसाइट या किसी स्पेसिफिक वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की Google Chrome के Notification कैसे बंद करें, और ऊपर बताये तरीको को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से किसी भी वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं।
कई लोगों का सवाल रहता हैं की हम Google Chrome Browser में गन्दी Websites का Notification कैसे बंद करें तो आप इस तरीके से किसी भी वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं और अगर आपको नोटिफिकेशन बंद करने में कोई परेशानी होती हैं।
तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते हैं और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।