how to copy text from image Archives - Blogging Money Hindi Tech Blog https://bloggingmoney.in/tag/how-to-copy-text-from-image/ Blogging Money Fri, 11 Sep 2020 10:46:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://bloggingmoney.in/wp-content/uploads/2020/09/Blogginglogo1-96x96.png how to copy text from image Archives - Blogging Money Hindi Tech Blog https://bloggingmoney.in/tag/how-to-copy-text-from-image/ 32 32 Image से Text Copy कैसे करे पूरी जानकारी https://bloggingmoney.in/image-se-text-copy-kaise-kare/ https://bloggingmoney.in/image-se-text-copy-kaise-kare/#respond Fri, 11 Sep 2020 10:46:10 +0000 http://bloggingmoney.in/?p=227  हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की Image से Text copy कैसे करे । ये सुनने में आपको जरूर थोड़ा अजीब लग रहा होगा की image से text को कैसे निकाल सकते है। आप बिलकुल सही पढ़ रहे है की आप किसी भी image या photo से उसपे लिखा हुआ content […]

The post Image से Text Copy कैसे करे पूरी जानकारी appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की Image से Text copy कैसे करे । ये सुनने में आपको जरूर थोड़ा अजीब लग रहा होगा की image से text को कैसे निकाल सकते है। आप बिलकुल सही पढ़ रहे है की आप किसी भी image या photo से उसपे लिखा हुआ content को बड़े ही आसानी से कॉपी करके कही भी use कर सकते हो। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी बहोत ही आसानी से ये काम अपने कंप्यूटर और मोबाइल से आसानी से कर सकते हो। इसके बारे में जानने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना पड़ेगा। तो चलिए आगे चलते है। 

Image से Text Copy कैसे करे

आज के इस दौर में सब कुछ इतना आसान हो गया है की आप जो कुछ भी सोच रहे हो वो सब आपके सामने हो रहा है। जैसे की इमेज से कंटेंट को निकलना वो भी बिना टाइप किये हुए। मगर आपके मन के एक सवाल अभी भी आ रहा होगा की। हमे इमेज से कंटेंट निकलने की क्या जरुरत है क्युकी वो ज्यादा से ज्यादा एक या दो लाइन का ही तो होता है इसे तो हम टाइप भी कर सकते है। जी हाँ आपका सोचना बिलकुल सही है मगर आप एक बात को देखिये की अगर आपके पास कोई PDF या फिर कोई बड़ी Image हो जिसमे बहोत सारा कंटेंट हो तो आप उसको कैसे type करोगे और करोगे भी तो उसमे आपका बहोत टाइम ख़राब होगा। मगर आप इसको इस Tool की मदद से करोगे तो ये बस कुछ सेकंड में ही आपके सामने कंटेंट आ जायेगा। 

Read:-  Aadhar Card में Mobile Number Change कैसे करे पूरी जानकारी

तो आज हम इसी टूल के बारे में बात करने वाले है की जिसका use करके आप किसी भी PDF Document Files (Assignment, Project, Job Notification, Freelancer, Research Paper) का कंटेंट आप दो मिनट में copy कर सकते हो। तो चलिए जानते है इसके बारे में। 

Image से Text Copy कैसे करे?

आपको Internet और आपके whatsaap पर ऐसे बहोत सारी फोटो मिल जाएगी की जिसका use आप कही और करना चाहते हो मगर आप नहीं कर सकते हो क्युकी उसपे किस और का नाम या फिर इमेज होती है जिसे आप कही शेयर नहीं करना चाहते हो। मगर आपको वही कंटेंट मिल जाये वो भी आपके पसंदीदा फोटो पर तो आप उसे जरूर शेयर करोगे। 

ऐसे आपको इंटरनेट पर बहोत सारे टूल मिल जायेगे मगर आपको एक सही टूल की जानकारी होना बहोत ही जरुरी है जिससे की आप बिना किस प्रॉब्लम के आसानी से ये काम कर सके। वैसे आप इमेज से टेक्स्ट को कॉपी दो तरीको से कर सकते हो। इसे आप अपने computer के जरिये और मोबाइल के जरिये भी। और एक तरीका और भी है जो आप सभी लोग जानते हो वो manual टाइप करके। 

Computer पर Image और Photo से Text Copy कैसे करे?

इंटरनेट पर आपको Computer के लिए बहुत से ऐसे Tool मिलेंगे. जिनके Help से आप Photo से Text Copy कर सकते हो। अगर आप Adobe Photoshop पर अच्छे से काम करना जानते हो तो, आप इसके द्वारा भी Text Copy कर सकते हो किसी भी Image से। 

यदि आपको Photoshop नहीं जानते हो तो आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है। Online एक ऐसा Tool आपको हम बनाते जा रहे है, जिसकी Help से आप Text को Image से निकाल सकते है. इसके लिए बस आपको सिर्फ 2 स्टेप को Follow करना होगा। 

स्टेप 1: आप इस लिंक पर क्लिक करे. Image to Text

स्टेप 2: आपको अपने Image File (Jpg, png, Gif, TIFF, BMP) को सेलेक्ट करके और फिर Convert पर क्लिक करे.

स्टेप 3: ये website खुद सारे text को photo से निकाल देगी और आप उसे copy कर सकते है या फिर चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते है.

Read:- Instagram Account Verify कैसे करे पूरी जानकारी

Conclusion 

 तो दोस्तों अब आपको ये पता चल गया होगा ही आप Image और Photo से Text Copy कैसे कर सकते हो। जो ये बिलकुल आसान है। अगर आप भी किस PDF या docoment फाइल से कोई text को अलग करना चाहते हो तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हो। 

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो हम उसका उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो दुसरो के साथ। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहोत धन्यवाद। 

The post Image से Text Copy कैसे करे पूरी जानकारी appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
https://bloggingmoney.in/image-se-text-copy-kaise-kare/feed/ 0