YouTube App Thumbnail Preview कैसे बंद करें 2 Minute में

5/5 - (4 votes)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की YouTube App Thumbnail Preview कैसे बंद करें ? (YouTube App Thumbnail Preview हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

YouTube App Thumbnail Preview

आपको बता दे की जब आप Youtube पर विडियो देखते है तो आपने कई बार देखा होगा कि जब भी कोई Video आपके Screen पर आती है तो वो बिना Play किये Mute होकर चलने लगती है। इससे आपका Internet बहोत ज्यादा Use होने लगता है। और जब कभी भी आप अपने YouTube App में ऊपर या नीचे Scroll करते है तो Video प्ले होना शुरू हो जाती है।

Read: Youtube Channel को कैसे Promote करे 2022 –

Read: Hacked Youtube Channel को Recover कैसे करे

यदि आप भी YouTube App Thumbnail Preview Videos को बंद करना चाहते है तो आप हमारे इस Post को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें। क्योंकि इस Post में हम आपको YouTube App Thumbnail Preview कैसे बंद करते है इसके बारे में Step By Step पूरी जानकारी देने वाले है। आप कुछ आसान और सरल Steps को Follow करके इसको बहोत ही आसानी से बंद कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

YouTube App Thumbnail Preview कैसे बंद करें ?

  • इसके लिए आपको अपने YouTube App को PlayStore से Update करना जरुरी है और और फिर Open करना है।
  • फिर आपको Right Side में ऊपर अपनी Profile पर Click करना होगा।
  • फिर बाद आपको “Settings” पर Click करे और “General” पर Click करना है
  • फिर आपको “Playback In Feed” पर Click करके “Off” पर Click करना है

इन 4 Steps को Follow करते ही आपके “YouTube App” में किसी का Preview आपको नहीं दिखेगा।

Conclusion:-

मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी YouTube Thumbnail Preview कैसे बंद करें ? जरूर पसंद आई होगी। आप हमारे इस Post को दुसरो के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है। इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box करके पूंछ सकते है।

Please follow and like us:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *