दुनिया के 10 सबसे ऊंचा रेलवे पुल 

10- Jinshajiang Railway Bridge Hutiaoxia (China)

यह पुल चीन के हुतियाओक्सियाज़ेन, युन्नान में स्थित है। इसकी अधिकतम ऊंचाई 820 फीट / 250 मीटर हैं।

9- Xixihe Railway Bridge (China)

ज़िक्सीहे रेलवे ब्रिज दुनिया का नौवां सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज है इस पुल की अधिकतम ऊंचाई 840 फीट / 256 मीटर है। 

8- Nanpanjiang Railway Bridge Qiubei (China)

नानपानजियांग रेलवे ब्रिज कियूबेई दुनिया का आठवां सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज है। इस पुल की अधिकतम ऊंचाई 860 फीट / 262 मीटर है।

7-Lancangjiang Railway Bridge Darui (China)

लंकांगजियांग रेलवे ब्रिज दारुई दुनिया का सातवां सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज है। इस पुल की ऊंचाई 890 फीट / 271 मीटर है।

6- Yachi Railway Bridge (China)

याची रिवर ब्रिज दुनिया का छटवां सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज है। याची रिवर ब्रिज दुनिया का छटवां सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज है।

5- Beipanjiang Railway Bridge Shuibai (China)

इस पुल की अधिकतम ऊंचाई 902 फीट / 275 मीटर वाला आर्च ब्रिज 2001 में लियूपांशुई-बागुओ रेलवे के निर्माण के साथ बनाया गया था।

4- Beipanjiang Railway Bridge Qinglong (China)

क्विंगलांग रेलवे ब्रिज दुनिया का चौथा सबसे ऊँचा स्पैन कंक्रीट मेहराबदार ब्रिज है इस पुल की ऊंचाई 968 फीट / 295 मीटर है। 

3- Jiangjiehe Railway Bridge (China)

जियांगजिहे रेलवे ब्रिज दुनिया का तीसरा सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज है। जिसकी ऊंचाई 978 फीट / 298 मीटर हैं।

2- Najiehe Railway Bridge (China)

नजीहे रेलवे ब्रिज दुनिया का दूसरा सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज है। यह ब्रिज चीन में है। इस पुल की ऊंचाई 1,017 फीट / 310 मीटर है।

1- Chenab River Railway Bridge (India)

चिनाब रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे पुल है जम्मू और कश्मीर में है इस ब्रिज की ऊंचाई 1,053 फीट / 321 मीटर है,

30 मिनट में SBI BANK देगा ₹5 लाख रुपए का लोन ऐसे करें आवेदन