Tejaswin Shankar ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रचा इतिहास

यह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत के लिए हाई जंप का पहला ही मेडल है। 

Tejaswin Shankar: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत ने पहले मेडल जीत लिया है। देश को यह मेडल दिलाया हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने। 

हाई जंपर Tejaswin Shankar ने देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। 23 साल के शंकर ने देश के लिए 18वां मेडल जीता।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अभी तक भारत ने 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

तेजस्विन शंकर ने 2.22 मीटर की सबसे ऊंची कूद के साथ देश के लिए मेडल जीता। उन्होंने 2.10 मीटर बाधा को आसानी से पार करके शुरुआत की

शंकर ने अपने पहले ही प्रयास में 2.15 मीटर ऊंची छलांग लगा दी। इसके बाद उन्होंने 2.19 मीटर का छलांग लगाई। 

इसके बाद उन्होंने 2.22 मीटर का प्रयास किया और छलांग लगाते हुए मेडल की दावेदार पेश कर दी।