कुछ महीने पहले ही प्लेटफॉर्म ने मल्टी-डिवाइस फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए बिना स्मार्टफोन के भी वॉट्सऐप को ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है।
नहीं होती है फोन की जरूरत
इसके लिए फोन को ऑनलाइन होना भी जरूरी नहीं होता है। यानी आपका फोन अगर स्विच ऑफ हो भी जाए तो वेब और डेस्कटॉप वर्जन पर वॉट्सऐप को एक्सेस कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसका तरीका।
पहला स्टेप
अगर आप अपने कम्प्यूटर में ऐप के डेस्कटॉप वर्जन को नहीं डाउनलोड करना चाहते तो आपको सबसे पहले ब्राउजर में WhatsApp Web टाइप करना होगा।
दूसरा स्टेप
इसके बाद आपको टॉप पर WhatsApp वेब लिंक नजर आएगा। इसके बाद आपको केवल इस पर क्लिक करना होगा और QR कोड नजर आ जाएगा।
तीसरा स्टेप
इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन से इस QR कोड को स्कैन करना होगा।
चौथा स्टेप
इसके लिए आपको वॉट्सऐप में setting menu > Linked devices > Link device पर जाना होगा।
पांचवा स्टेप
फिर QR कोड को स्कैन करना होगा और इसके बाद सिंक होते ही आपका अकाउंट शुरू हो जाएगा।
पहली बार होगी फोन की जरूरत
वॉट्सऐप को पहली बार किसी PC या कम्प्यूटर में यूज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की जरूरत होगी। एक बार सफलतापूर्वक लॉग-इन हो जाने के बाद आपको फोन की जरूरत नहीं होगी,
14 दिन है लिमिट
अगर आपने अगर अपने फोन को 14 दिन तक इस्तेमाल नहीं किया तो आपकी लिंक्ड डिवाइस 14 दिन बाद लॉग आउट हो जाएगी।