सही शेयर का चुनाव आसान काम नहीं है. ऐसी कई बातें हैं जिन पर ध्यान न देने से नुकसान झेलना पड़ सकता है.

मजबूत शेयर (जिनमें ट्रेडिंग वॉल्यूम ज्यादा हो) के साथ जुड़ा रहना फायदे का सौदा है.

मजबूत शेयर के साथ जुड़ें

शेयर चुनते वक्त कभी भी इधर-उधर की सलाह जैसे फोन और एसएमएस पर मिलने वाली हॉट टिप्स पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहिए

कंपन की ये तीन चीजें देखें

केवल यह देखकर कि शेयर ऊपर जा रहे हैं अंधाधुंध पैसा नहीं लगना चाहिए. बल्कि तेजी के पीछे के कारण को समझने की कोशिश करनी चाहिए.

शेयर की तेजी नहीं उसके पीछे का कारण देखें

ब्रोकरों की सलाह आंख मूंदकर न मानें. इसमें उसका निजी हित जुड़ा हो सकता है.

ब्रोकरों की के दावों को क्रॉसचेक करें

एक स्टॉप लॉस जरुर रखें जैसे ही कोई शेयर इसे पार करे तो तुरंत फैसला लें

अगर गिरने लगे शेयर के दाम

कंपनी के दावों की असलियत का पता करने के लिए खुद रिसर्च करें

कंपनी के दावों की सच्चाई जानने की कोशिश करें

शेयर मार्किट में कैसे करे और शेयर मार्किट में पैसा कैसे लगाए इसकी पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करे।