हम अपने क्रोम ब्राउज़र में सभी वेबसाइट का नोटिफिकेशन कैसे बंद कर सकते हैं उसके बारे में जान लेते हैं

अगर आप अपने क्रोम ब्राउज़र से किसी भी वेबसाइट का नोटिफिकेशन नहीं चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1.  Chrome Browser को ओपन करें और Top Right Side में दिखाए 3 dot (Menu) के बटन पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-2. सेटिंग में जाने के बाद Scroll Down करके Site Settings के ऑप्शन में जाएँ।

Step-3. अब Site Settings में Notifications के ऑप्शन में जाएँ।

Step-4. Notifications में जाने के बाद आपको Notifications का ऑप्शन Enable दिखाई देगा, इसे Disable कर लें।

इतना करते ही आपके मोबाइल पर Chrome Browser से Notification आने बंद हो जायेंगे

Specific Website का Chrome Notification कैसे Disable करें इसकी जानकारी के लिए निचे वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें