Ration Card में नए मेंबर का नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन ? पूरी जानकारी के लिए Next पर क्लिक करे।

1– राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जोड़ने के लि सबसे पहले यहाँ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लीजिये – लिंक

3– नए मेंबर का नाम जोड़ने वाला आवेदन फॉर्म आपको नजदीकी CSC सेंटर या खाद्य विभाग के कार्यालय से भी मिल जायेगा।

4 – अब आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड नंबर आदि विवरण ध्यान से भरें।

5– फिर नए मेंबर का नाम जोड़ने के लिए उस मेंबर का पूरा नाम, माता का नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, जन्म तिथि एवं अन्य सभी विवरण ध्यान से भरें।

6 – जितने भी नए मेंबर जोड़ना चाहते है, उन सभी मेंबर्स का नाम एवं पूरा विवरण आवेदन फॉर्म में भरें।

7 – अब फॉर्म में पूछी गई अन्य जानकारी जैसे – पता, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि विवरण भी भरें।

8 – आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लगाएं।

9 – मेंबर का नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है। दस्तावेज की लिस्ट नीचे चेक करें।

10 – अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय / नजदीकी कियोस्क में जमा कर दराशन कार्ड में नए मेंबर का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करें।

11 – आपका आवेदन जमा होने पश्चात्छा नबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच किया जायेगा। – समिति द्वारा जाँच उपरांत आवेदन सही पाए जाने पर राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़ जायेगा।

12 – राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़ने के बाद अगले माह से सभी नए मेंबर का राशन भी आपको मिलने लगेग

Ration Card में नाम जोड़ने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? ? पूरी जानकारी के लिए Next पर क्लिक करे।