Online Voter Id Card में Address Change कैसे करें पूरी जानकारी

Voter ID Card जिसे हम पहचान पत्र के नाम से भी जानते हैं, आज की पोस्ट में हम अपने घर बैठे Voter Id Card में Address Change कैसे करें जानने वाले हैं। अगर आपकी आयु 18 वर्ष या इससे ज्यादा हैं तो जरूर आपका भी पहचान पत्र बन चूका होगा। Identity Card Election के वक्त जब हम Vote डालने जाते हैं तो वहां पर हमारी पहचान सत्यापित करने के लिए चेक किया जाता हैं। लेकिन कई लोग जब अपना पहचान पत्र बनवाते हैं तो उसमें गलत एड्रेस डाल देते हैं या फिर अपने पुराने एड्रेस से शिफ्ट हो जाते हैं और बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

Voter Id Card में Address Change कैसे करें

लेकिन लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने अपने ऑनलाइन पोर्टल पर घर बैठे एड्रेस बदलने की सुविधा दी हैं तथा Playstore और Appstore पर आपको Voter Helpline नाम का ऍप भी मिल जाता हैं जहाँ से आप अपने पहचान पत्र में घर Oबैठे Correction कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपके भी पहचान पत्र में पता गलत हैं या आपके किसी फॅमिली मेंबर के पहचान पत्र में पता गलत हैं और आप उसे बदलना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली हैं तो चलिए पहचान पत्र में पता कैसे बदलें (How to Change Address in Voter ID Card in Hindi) जान लेते हैं।

Read: Online Voter ID Card Kaise Banaye पूरी जानकारी

Read: Aadhaar Card से Pan Card link कैसे करे 

Voter Id Card में Address Change कैसे करें

दोस्तों अगर आप ऑफलाइन पहचान पत्र में पता चेंज करना चाहते हैं तो अपने निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी के पास अपने वर्तमान पते के प्रमाण पत्र के साथ एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाकर कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको भागदौड़ करनी पड़ेगी। यहाँ पर हम ऑनलाइन तरीके से वोटर आईडी कार्ड में पता बदलने वाले हैं, इसलिए यहाँ पर हम Election Commission of India द्वारा जारी Voter Helpline App का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसको प्लेस्टोर से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं।

और लोगों ने इस ऍप को 4.2 Star की Rating दी हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं तो चलिए इस ऍप के माध्यम से Voter ID Card में Address Change करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।

Step-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से Voter Helpline App को Install कर लें। आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step-2. डाउनलोड करने के बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते ही यह ऍप आपको Disclaimer दिखायेगा इसे सही से पढ़ लें और I Agree वाले बॉक्स में टिक करके Next पर क्लिक करें।

Step-3. अब आपको भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ पर आप अपनी भाषा हिंदी और English चुनें और Get Started के बटन पर क्लिक करें।

Step-4. इसके बाद हमें यहाँ पर अपना Address Change करना हैं तो लेफ्ट साइड में सबसे निचे दिखाए Explore के बटन पर क्लिक करें और Correction of entries (Form 8) के ऑप्शन पर क्लिक करें या फिर आप चाहे तो Home Page पर दिखाए Voter Registration के बटन पर क्लिक करके भी Form 8 पर जा सकते हैं।

Step-5. अब आपको एक Digital Assistan दिखाई देगा यहाँ पर आपको Let’s Start के बटन पर क्लिक करना हैं।

Step-6. अगले स्टेप में एक पॉप-अप ओपन होगा वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें और Send OTP के बटन पर क्लिक करें और SMS द्वारा प्राप्त otp डालकर Verify कर लें।

Step-7. अब आपसे Do You already have Voter ID Number पूछा जायेगा, आप Yes या No कुछ भी सलेक्ट करके Next पर क्लिक करें, जैसे हम यहाँ पर No पर क्लिक करके Next करते हैं।

Step-8. अब यहाँ पर अपने Voter ID Card की Details देखने के लिए अपनी कुछ डिटेल डालनी पड़ेगी जिसे निचे देख सकते हैं।

  • Enter Your Name :- यहाँ पर अपना नाम डालें
  • Father’s /Husband Name :- यहाँ पर अपने पिता या पति का नाम डालें
  • Select Gender :- यहाँ पर अपना जेंडर चुनें
  • Age :- इस बॉक्स में अपनी आगे डालें
  • State :- अब यहाँ पर अपने राज्य को चुनें
  • District:- इसके बाद यहाँ पर अपने जिले को सलेक्ट करें
  • Assembly Constituency:- यहाँ पर अपने असेंबली का नाम चुनें।

Step-9. उपरोक्त जानकारी डालने के बाद एक बार Fatch Details के Button पर क्लिक करें, इसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक करें।

Step-10. अब आपकी सारी जानकारी यहाँ पर दिखाई देने लग जाएगी, यहाँ पर फिर से Next के बटन पर क्लिक करें।

Step-11. अब यहाँ पर किस चीज में करेक्शन करना चाहते हैं वो चुनें, हमें अपना एड्रेस बदलना हैं तो Address के ऑप्शन को चुनकर Next पर क्लिक करेंगे।

Note:- अगर आप शादी के बाद अपना Address बदलना चाहते हैं, जिसमें अपने पिता के नाम की जगह पति का नाम लगाना चाहती हैं तो Address के साथ Type or Relation के ऑप्शन को भी चुनें।

Step-12. अब यहाँ पर आपको अपना नया एड्रेस डालना पड़ेगा और एड्रेस से Relevant एक इमेज भी अपलोड करना पड़ेगा। एड्रेस निम्न तरीके से डालना होगा :-

  • House No.
  • Street/Area/Locality
  • Town/Village
  • Post/Office
  • Pincode
  • District
  • Mobile No.
  • Select Your Address Proof
  • Upload Your Relevant Documents

यहाँ पर दिखाई सारी जानकारी Regional Language में भी डालनी होगी जो ऑटोमैटिक Fill हो जाती हैं, अगर Regional Language में सही नहीं होती हैं तो आप इसे Manually एडिट कर सकते हैं और Relevant Documents में अपने नए पते का कोई भी प्रूफ लेकर Upload बटन पर क्लिक करके अपलोड कर सकते हैं। सब कुछ सही से भर जाने के बाद Next पर क्लिक करें।

Step-13. इसके बाद आपको अपना पुराना Address डालना हैं, जो आपके Voter Id Card में पहले से हैं और Next पर क्लिक कर दें।

Step-14. अब आपके Address फॉर्म का प्रीव्यू दिखाई देगा इसे सही से जाँच लें और Confirm पर क्लिक करें। बस इतना करते ही आपका Application Form submit हो जायेगा और एक Refrence Number जनरेट हो जायेगा, इसे कही नोट करके रख लें जिससे अपनी Application का Status Track या चेक कर सके।

दोस्तों इस तरीके से अगर आप एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट होते हैं या शादी हो जाने के कारण वोटर आईडी कार्ड में अपने पिता की जगह पति का एड्रेस लगाना चाहते हैं इस तरीके से बहुत ही आसानी से अपने घर बैठे वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस बदल सकते हैं।

2. Computer से पहचान पत्र में Address कैसे बदलें

दोस्तों अगर आप अपने आइडेंटिटी कार्ड में मोबाइल से एड्रेस बदलना चाहते हैं तो ऊपर बताये तरीके को फॉलो करके बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं लेकिन अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड में कोई भी करेक्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए

सबसे पहले अपने कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लें, इसके बाद www.nvsp.in वेबसाइट पर विजिट करें और Correction in Personal Details के ऑप्शन पर क्लिक करके ऊपर बताये अनुसार Form 8 को भरकर Submit कर लें। इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर में भी वोटर आईडी कार्ड का एड्रेस बदल सकते हैं।

अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस गलत हैं या शादी के बाद अपना एड्रेस बदलना चाहते हैं या फिर आप अपने पुराने पते से शिफ्ट हो चुके हैं तो अपने वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस चेंज करवाना जरुरी हैं और ऊपर बताये तरीको को फॉलो करके आप अपने घर बैठे एड्रेस भी बदल सकते हैं।

Cunclusion 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Voter Id Card में Address Change कैसे करें के बारे में अब तक आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा और हमने जिस ऍप के माध्यम से वोटर आईडी में एड्रेस बदलना सिखाया हैं उससे आप सिर्फ एड्रेस ही नहीं अपनी बाकि गलत एंट्रीज में भी करेक्शन कर सकते हैं।

इसके आलावा अगर आपको वोटर आईडी में एड्रेस चेंज करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके और जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी जरुरत होने पर अपने घर बैठे वोटर आईडी में अपना एड्रेस चेंज कर सके।

Please follow and like us:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *