Voice Typing कैसे करें । Mobile और Computer में

Rate this post

हेलो दोस्तों नमस्कार आज की पोस्ट में हम अपने मोबाइल में Voice Typing कैसे करें या फिर अपने Laptop या Computer में Voice Typing कैसे करें जानने वाले हैं। आजकल हर कोई चैट करते वक्त या किसी के साथ कोई Information Share करते वक्त इतने बड़े मैसेज टाइप करना पसंद नहीं करता हैं। जिससे लोग चाहते हैं वे अपने मोबाइल में उस बात को बोले और वह Automatic टाइप हो जाये लेकिन इसके बारे में जानकारी ना होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।

voice typing kaise kare

Voice Typing क्या होती हैं और अपने मोबाइल के Keyboard में Voice Typing कैसे सेट करें या फिर किसी भी Notepad में हम Voice टाइपिंग कैसे कर सकते हैं आदि के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े। और सबसे अच्छी बात तो यह हैं की हम जिस ऍप के माध्यम से वॉइस टाइपिंग करना सिखाएंगे, वह ऍप अधिकतर मोबाइल में पहले से इनस्टॉल मिलता हैं तो चलिए अपने मोबाइल में बोलकर Type कैसे करें जानने से पहले Voice Typing क्या होती हैं उसके बारे में जान लेते हैं।

Read: Mobile में Contact Numbers का Backup कैसे लें 

Voice Typing क्या होती हैं

दोस्तों Voice Typing एक ऐसा फीचर हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल और Computer में बोलकर टाइपिंग कर सकते हैं। इसमें आप जो भी बोलते हैं वह टाइप हो जाता हैं। अगर आपको टाइपिंग का काम ज्यादा रहता हैं तो यह फीचर आपके लिए काफी उपयोगी हैं।

इसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में बोलकर बहुत ही ज्यादा Text को Type कर सकते हैं। जिससे आपको अपने काम को पूरा करने में भी कम समय लगेगा तो चलिए सबसे पहले हम अपने मोबाइल में बोलकर कैसे लिखें जान लेते हैं।

Mobile में Voice Typing कैसे करें

दोस्तों हम यहाँ पर जिस App का इस्तेमाल करने वाले हैं वह Google का Gboard – the Google Keyboard App हैं अधिकतर मोबाइल में यह पहले से इनस्टॉल आता हैं अगर आपके मोबाइल में यह ऍप नहीं हैं तो इसे आप playstore से इनस्टॉल कर सकते हैं।

Google का यह Keyboard बहुत ही फीचर रिच हैं जिसमें आपको कई सारे फीचर मिल जाते हैं जिनसे आप अपनी टाइपिंग स्किल को और भी अच्छी कर सकते हैं। वॉइस टाइपिंग करने का तरीका जानने से पहले

अगर आपके मोबाइल में यह ऍप पहले से मौजूद हैं तो इसे Update कर लें इसके बाद यहाँ से Voice Typing करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाएँ और Additional Settings के ऑप्शन में जाएँ।

मोबाइल में Voice Typing कैसे करें

Step-2. अब यहाँ से Languages & Input के ऑप्शन पर क्लिक करके Input Methods के ऑप्शन में Current Keyboard में Gboard को चुनें।

Voice Typing कैसे करें

Step-3. इसके बाद आप जहाँ पर भी Voice Typing करना चाहते हैं, उस ऍप या Notepad को ओपन कर लें, जैसे मैं Whatsapp Open कर लेता हूँ। यहाँ पर आपको Keyboard के ऊपर Right Corner में एक Mic का Icon दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Voice Typing क्या होती हैं

क्लिक करने के बाद आप जो भी टाइपिंग करना चाहते हैं वह बोले, यहाँ पर ऑटोमैटिक Type होने लग जायेगा, अब अगर आप रिकॉर्डिंग बंद करना चाहते हैं तो Mic पर फिर से क्लिक कर लें या फिर अपने मैसेज को सेंड कर दें। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं।

Step-4. लेकिन अगर आप Voice मैसेज हिंदी में टाइप करना चाहते हैं और हिंदी में Voice Typing कैसे करें जानना चाहते हैं तो इसके लिए Keyboard के Left Corner में दिखाए Arrow पर क्लिक करें, इसके बाद Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

मोबाइल में बोलकर कैसे लिखें

Step-5. सेटिंग में जाने के बाद सबसे पहले ऑप्शन Languages पर क्लिक करें।

मोबाइल में Voice Typing

Step-6. अब यहाँ पर Add Keyboard के ऑप्शन पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप में हिंदी में बोलकर कैसे टाइप करें

Step-7. अब यहाँ पर अपनी Language सलेक्ट कर लें, हम यहाँ पर Hindi (India) सलेक्ट कर लेते हैं। अगर आपको और भी किसी भाषा में लिखना हैं तो आप उसे चुन सकते हैं।

मोबाइल में Voice Typing कैसे करें

Step-8. अगले स्टेप में आपको दिखाया जायेगा की आपको कौनसी हिंदी में टाइप करना हैं जैसे abc- हिंदी जिसमें आप जो बोलोगे वो Hinglish में टाइप होगा या हिंदी जिसमें आप जो बोलोगे वो हिंदी में टाइप होगा, इन्हें सलेक्ट कर लें और Done पर क्लिक करें।

 Voice Typing क्या होती हैं मोबाइल में बोलकर कैसे लिखे

Step-9. अब Back आ जाये और अपने मोबाइल के Keyboard के Space बटन पर Longpress करें और जिस भी भाषा में वॉइस टाइपिंग करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर लें। इसके बाद कीबोर्ड के Right Corner में बने Mic पर क्लिक करके टाइपिंग कर सकते हैं।

मोबाइल में Voice Typing कैसे करें

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से इस कीबोर्ड की मदद से Voice Typing कर सकते हैं। कई लोग Whatsapp पर Voice Typing कैसे करें (WhatsApp Voice Typing Settings) जानना चाहते हैं तो इस तरीके से आप Whatsapp क्या अपने मोबाइल में किसी भी App पर टाइपिंग कर सकते हैं।

अगर आप Google का Gboard नहीं यूज़ करते हैं और Google Indic Keyboard Keyboard का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी आपको वॉइस टाइपिंग करने के लिए इसी तरीके से सेटिंग करनी पड़ती हैं। और Indic Keyboard भी Google का ही ऍप हैं।

Mobile में App से Voice Typing कैसे करें

दोस्तों ऊपर हमने आपको एक कीबोर्ड बताया जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं लेकिन दूसरे तरीके में हम एक ऍप का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में Voice to Text टाइप कर सकते हैं और उसका कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से Speech to Text_Voice Keyboard नाम के App को Install कर लें।

मोबाइल में बोलकर कैसे लिखें व्हाट्सएप में हिंदी में बोलकर कैसे टाइप करें

Step-2. इनस्टॉल करने के बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें और Let’s Start के बटन पर क्लिक करें।

 बोलकर कैसे लिखें

Step-3. अब App आपके मोबाइल में ओपन हो जायेगा, यहाँ पर Speak & Translate के option पर क्लिक करें।

Voice Typing क्या होती हैं

Step-4. इसके बाद सबसे निचे आपको दो Mic और Languages दिखाई देगी, यहाँ पर एक तरफ उस भाषा को चुनें जिसमें आप बोलने वाले हैं और दूसरी तरफ उस भाषा को चुनें जिसमें आप अपना Text बदलना चाहते हैं।

अगर आप हिंदी में बोलकर हिंदी में ही लिखना चाहते हैं तो दोनों तरफ हिंदी सलेक्ट करें और किसी भी तरफ Mic के आइकॉन पर क्लिक करें और जो भी लिखना चाहते हैं वो बोलें।

Step-5. अब आपका Text Type हो जायेगा, इसे आप निचे दिखाए Copy के आइकॉन पर क्लिक करके कॉपी कर सकते हैं और आपको जहाँ भी यूज़ करना हैं कर सकते हैं।

मोबाइल में बोलकर कैसे लिखें

तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में Voice Typing कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में वौइस् टाइपिंग करना चाहते हैं तो इसके बारे में जानने के लिए पोस्ट को आगे तक पढ़ते रहें।

Laptop या Computer में Voice Typing कैसे करें

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में वॉइस टाइपिंग करने के लिए हम यहाँ पर एक वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले हैं इसलिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Voice Typing Tool लिखकर सर्च कर लें या फिर Speechnotes.co लिंक पर विजिट करें इसके बाद निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने Speechnotes.co वेबसाइट पर विजिट करें।

Step-2. वेबसाइट पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें आप जिस भाषा में टाइप करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें।

Step-3. इसके बाद Mic के आइकॉन पर क्लिक करें, और जो भी टाइप करना चाहते हैं वो बोलें, अब आपका टेक्स्ट टाइप होने लग जायेगा।

मोबाइल में Voice Typing कैसे करें

Step-4. टाइप किये टेक्स्ट को आप निचे दिखाए Speaker के आइकॉन पर क्लिक करके सुन सकते हैं और Copy के आइकॉन पर क्लिक करके कॉपी कर सकते हैं और इसका कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Voice Typing कैसे करें, अगर आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में वॉइस टाइपिंग करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपने मोबाइल में बोलकर टाइपिंग कर सके।

Please follow and like us:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *