SBI Bank KYC Online कैसे करे पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हमारा टॉपिक है SBI Bank KYC Online कैसे करे ? अगर आपका भी अकाउंट SBI में है तो ये पोस्ट आपके लिए बहोत ही important है। तो आपको ये जरूर पता होगा की किसी भी bank में KYC कराना बहुत जरुरी है। अगर आप ये नहीं चाहते की आपका बैंक अकाउंट block कर दे तो इसके लिए आपको अपने SBI bank का  KYC Form भरना होगा। इस पोस्ट में हमने आपको वो सभी जरुरी step बताये है जिसे आप follow करके अपने  SBI Bank में KYC ऑनलाइन कर सकते हो। जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े। 

SBI Bank KYC Online कैसे करे

जबसे सब digital हुआ है तो तबसे बैंक के कोई भी अपना document submit करना होता है। वैसे बहोत सारे लोगो को अभी ये भी नहीं पता की KYC क्या होती है। KYC का मतलब है की आपको अपने कुछ document बैंक को submit करना होता है जिसे हम डिजिटल भाषा में KYC कहते है इसका full-form Know Your Customer होता है। तो चलिए आगे जानते है पूरी detail में KYC के बारे में। 

Read:-  Aadhar Card में Mobile Number Change कैसे करे पूरी जानकारी

KYC क्या होता है? 

KYC क्या होता है इसके हम बहोत ही simple भाषा में समझेंगे जैसे की आप कही पर room रेंट पर लेने जाते हो या आपक किसी को रूम रेंट पर देते हो तो उसकी वेरिफिकेशन करने के लिए कुछ document लेते है जैसे उसका votor ID, Pancard या Aadhar Card लेते हो। जिससे आप उसकी पहचान कर सको। जिससे कोई गड़बड़ न कर सके। 
वैसे जब आप बैंक में अपना account खोलने जाते हो तो बैंक आपसे भी यही डॉक्यूमेंट लेते है जिसे हम बैंक और digital भाषा में KYC कहते है। और उन डॉक्यूमेंट को लेके बैंक आपकी वेरीफिकेशन करता है। मुझे उम्मीद है की अब आपको KYC का मतलब समझ आ गया होगा। 
आज के डेट में सभी बैंको ने KYC कराना बहोत ही जरुरी हो गया है। अगर आप बैंक में KYC form नहीं भरते है तो बैंक आपके अकाउंट को temprory block कर देता है। तो अगर आपने अभी तक KYC नहीं कराई है तो आप इसे जल्द ही करा ले। तो चलिए अब हम जानते है की SBI Bank KYC Form कैसे भरे। जानने के लिए नीच पोस्ट को पढ़े। 

SBI Bank Account में KYC Form Online कैसे भरे ?

यदि आप घर बैठे Online KYC verification करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये गए step को follow करे और घर बैठे ऑनलाइन अपना KYC वेरिफिकेशन कराये और ध्यान रखे फॉर्म को submit करने से पहले एक बार दुबारा जरूर चेक करे.
Step 1. www.onlinesbi.com website पर जेक लॉगिन पर क्लिक करे.
Step 2. अब इसे net banking ID से login करे.
Step 3. इसे Login करने के बाद आप website के menu option में जाये और eServices पर क्लिक करे.
Step 4. यहाँ पर आपको बहुत से option देखने को मिलेंगे लेकिन आपको PAN Registration पर क्लिक करना है। 
Step 5. इसके बाद आपको Profile password दुबारा से एंटर करना होगा और फिर Submit पर क्लिक करे.
Step 6. अब PAN registration के लिए एक request create करना होगा और इसके लिए Click here to register पर क्लिक करे.
Step 7. अब अपना PAN number डाले और फिर submit button पर क्लिक करे.

Step 8. एक बार आप सही से चेक करे अगर सभी detail सही से भरी हैं तो confirm button पर क्लिक करे.
Step 9. अब आपको OTP verify करना होगा फिर आपका detail successfully submit हो जायेगा.

Read:- Aadhar Card में Mobile Number Link कैसे करे पूरी जानकारी

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट SBI Bank KYC Form online कैसे करे । अगर आपका भी बैंक में KYC कम्पलीट नहीं है तो आप भी इन सभी step को फॉलो करके अपना KYC online सबमिट करा सकते है। अगर आपके पास Internet Banking नहीं है तो आपको फिर अपने बैंक के ब्रांच पर जाना होगा। फिर आपको ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा। 
अगर आपके मन के कोई भी सवाल है KYC को लेके तो आप हमें कमेंट में बता सकते है। हम उसका उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको ये पोस्ट कैसे लगी हमे जरूर बताये। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहोत धन्यवाद है। 

Please follow and like us:

2 thoughts on “SBI Bank KYC Online कैसे करे पूरी जानकारी”

  1. KYC..PUFPS2543..36240847149.. SBI State Bank phone number registration..7065203883.. pita ka naam Harpal Singh.. Mata ka naam kusuma Devi passbook ka pin code number 02056.. hamara Aadhar number 955121834421

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *