PTC Website Se Paise Kaise Kamaye- PTC Site क्या है

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा Topic है PTC site क्या है और बेस्ट PTC Website कौन सी है और इसके साथ आपको ये भी जानने का मौका मिलेगा की PTC Website Se Paise Kaise Kamaye अगर आप Online पैसा कमाना चाहते हो तो आपने PTC वेबसाइट के बारे में सुना ही होगा। अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं आपको इस पोस्ट में PTC के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े तभी आप इसके बारे में अच्छे से जान पाएंगे तो चलिए जानते है। 

PTC Website Se Paise Kaise Kamaye

अगर Online Make Money पैसा कमाने में विश्वास करते है और बिना मेहनत किये Advertisement, Video ads, Text ads पर click करके ऑनलाइन इनकम करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो। 

Read:- ClickBank क्या है 50$ Daily कैसे कमाए पूरी जानकारी

यदि आप fast तरीके से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो वो भी बिना Blogging या YouTube किये तो। Internet पर आसान तरीके से पैसा कमाने का सिर्फ PTC Website क्योकि PTC Sites के लिए आपको Website traffic और किसी SEO tool का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है। तो चलिए जानते है की PTC Site क्या है और ये कैसे काम करता है। 

PTC Site क्या है? What is PTC Website 

PTC का फुल फॉर्म होता है ” Paid to click” Internet पर बहुत सारे ऐसी PTC Sites है जो आपको Click करने के लिए पैसे देती है। PTC वेबसाइट एक ऑनलाइन पैसा कमाने का बहोत ही अच्छा source है। अगर कोई User PTC Site पर Account Create करके उनके द्वारा दिए गए Ads पर click करता है या फिर Video Ads को Watch करता है तो PTC Website उसको क्लिक और वीडियो ads देखने के लिए Payment करते है। यदि Indian ptc website है तो आपको वह रुपये में payment करता है और  अगर International ptc site है तो US Dollar में Payment करेगा। 

Read:- Podcast क्या है -Podcast से पैसे कैसे कमाए

PTC Website काम कैसे करते है?

अभी तक आपको पता चला है की PTC वेबसाइट क्या और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है। तो चलिए अब जानते है की ये वेबसाइट काम कैसे करती है। अब आपको ये तो पता चल ही गया है की PTC website आपको ads क्लिक के पैसा देती है। ऐसे में यहाँ पर Paid click system काम करता है। मतलब की जितने भी PTC वेबसाइट पर वो Advertiser से कांटेक्ट करते है जिससे की उनको वो ads पर क्लिक करवाने के लिए पैसे pay करेंगे। 
जब दोनों की Deal हो जाती है तो PTC वेबसाइट उस Advertiser की वेबसाइट को अपनी वेबसाइट पर लगा देता है। जब आप लोग उस वेबसाइट पर अपना account बनाते हो तो और उन ads पर क्लिक करते है तो आपको कुछ पेमेंट मिलती है और कुछ payment खुद PTC वेबसाइट रख लेती है। 
तो दोस्तों अब आपको ये पता चल गया होगा की ये PTC website कैसे काम करती है तो चलिए इस PTC वेबसाइट के बारे में कुछ और जाना जाये। 

Read:- Google AdSense क्या है – Adsense से पैसे कमाने के तरीके

Best PTC Sites कौन से है?

आपको Internet पर लाखो PTC Website मिल जाएगी लेकिन आप सभी वेबसाइट पर Trusted नहीं कर सकते हो क्युकी 100 में से 95 Sites Payment नहीं देती है और परेशान करती है। वो सिर्फ Users को बेवकूफ बनाते है।  वैसे India में Fake PTC sites बहुत सारे है, जो की User को शुरू में ज्यादा पैसा देने वादा करते है और जब पैसे देने का समय आता है तो पैसे pay नहीं करते है।  Neobux और Clixsense ये दो ऐसे PTC वेबसाइट है, जिनपर आप आँख बंद करके trust कर सकते हो। अभी तक इन PTC Sites का जितने लोगो ने Use किया सभी को ads click के पैसे मिल जाते है। 

PTC Website Se Paise Kaise Kamaye

अब तक आपने PTC वेबसाइट के बारे में बहोत कुछ जान लिया है जैसे PTC वेबसाइट क्या है और कैसे काम करती है और साथ में ये भी की बेस्ट PTC वेबसाइट कौन से है। इन सबके बारे में आपको अच्छे से जानकारी हो गई है। थोड़ा बहोत आपको ये सब पढ़के भी पता चल गया होता की PTC वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए। यदि कोई नया यूजर पढ़ रहा है तो उसके लिए आपको बता देते है की आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है। 

  • Clixsence वेबसाइट पर जाये और वह अपना personal details को भरे और ईमेल enter करके अपना अकाउंट बना ले। 
  • signup करने के बाद ईमेल से अपना मेल ID confirm करे और account को एक्टिव कर ले। 
  • फिर payment method setting कर ले। 
  • सबसे Clixsense PTC Website पर जाये और वहा पर अपना Personal Information और email enter करके account create करे.
  • Signup करने के बाद एक Confirmation mail जायेगा उसे open करे और account activate करे. 
  • फिर Payment Method Select करके Account Setup complete करे। 
  • Account Setup करने के बाद आप Offers, Online Survey और कई-तरह के Task के जरिये से income कर सकते हो। 
  • Daily 4 से 5 Hour Clicxsense पर काम करके आप Month में 7000 से 10000 रुपये कमा सकते हो। 

Conclusion 

मुझे यकीं है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी PTC Website क्या है और इससे PTC Website Se Paise Kaise Kamaye जाते है जरूर पसंद आयी होगी। अगर आप भी PTC Website पैसे कमाना चाहते हो तो आप इस techniques को use करके आप भी महीने की पार्ट टाइम income कर सकते हो। 
अगर आपके मन में PTC वेबसाइट को लेके कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके आप हमसे पूछ सकते हो। हम उसका उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ और Social media Facebook, Twitter, और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हो। 
यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहोत धयवाद है। 

Please follow and like us:

1 thought on “PTC Website Se Paise Kaise Kamaye- PTC Site क्या है”

  1. Selene taubman

    I think that is among the such a lot significant info for me.
    And i’m satisfied reading your article. However want to statement on some basic
    things, The site style is great, the articles is truly nice : D.
    Good activity, cheers

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *