अगर आप किसी कंपनी में नौकरी करते है तो आपका भी एक Pf account होगा। Pf account हर उस Employee का खोला जाता है जो किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में काम करते है। Pf अकाउंट में प्रति महीने आपकी सैलरी का 12 प्रतिशत आपके द्वारा और आपके ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जमा किया जाता है। जिसे आप Pf account बनने के 6 महीने के बाद कभी भी जरूरी होने पर निकाल सकते है। अगर आप भी किसी जरूरत को पूरा करने या किसी प्रकार के समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए Pf account से पैसा निकालना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Pf account se paise kaise nikale उसके बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
Read: Ayushman Golden Card क्या है ? आयुष्मान गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं
PF Account का पूरा पैसा निकालने के लिए क्या करें?
अगर आपको अपने Pf account में जुड़ा हुआ पूरा पैसा निकालना है तो आपको ज्यादा कुछ करने के जरूरत नही है। आपको केवल नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, अगर आप उस प्रोसेस को ठीक से खुद के अकाउंट में दोहराएंगे तो आप अपने PF account से पैसा निकाल पाने में सक्षम हो जायेंगे।
- सबसे पहले आपको ईपीएफ अकाउंट के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपको अपने पीएफ अकाउंट को लोग इन करना होगा।
- जब आप लोग इन कर पाने में सक्षम हो जायेंगे तो आपके सामने आपके अकाउंट का होम पेज खुल जाएगा। जहा पर आपको manage का विकल्प दिखाई देगा।
- जिसके बाद आपको Kyc के विकल्प पर जाना होगा और यह निश्चित करना होगा कि आपका अकाउंट KYC verified है या नही। अगर आपका अकाउंट KYC verified होता है तो आपको आगे की प्रक्रिया की और बढ़ना चाहिए अन्यथा सबसे पहले KYC verification का प्रोसेस पुरा करना चाहिए।
- उसके बाद आपको ऑनलाइन सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना होगा और वहा जाकर claim के विकल्प को चुनना होगा। जिसके बाद आपको फॉर्म नंबर -31, 19, 10C और 10D को भरना होगा।
- जब आप ऊपर बताए गए फॉर्म को भर पाने में सक्षम हो जायेंगे तो उसके बाद आपको आपके Pf account से लिंक्ड बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
- उसके बाद वेरिफाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा।।
- जिसके बाद आपको Proceed for Online Claim के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको एक वजह बतानी होगी कि आप क्यों अपने pf account से पैसा निकाल रहे है। जिसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस आधार कार्ड में जो डाला हुआ है वो दर्ज करना होगा।
- अंत में आपको pf account से लिंक्ड बैंक अकाउंट के पासबुक का पहला पेज स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- जिसके बाद आपको सभी प्रकार के टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ना होगा और फिर allow के विकल्प पर सेलेक्ट करना होगा।
- जिसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जब आप उस ओटीपी को दर्ज कर देते है तो उसके बाद आपके द्वारा निकाला गया पैसा कुछ दिनों में आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता है।
PF निकालने के लिए कौन कौन से Document चाहिए?
अगर आपको Pf account से पैसा निकालना है तो आपको नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है,
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- मोबाइल नंबर
- फॉर्म नंबर – 31, 19, 10C और 10D
- बैंक पासबुक का स्कैन कॉपी
PF Account Ka Paisa kaise check kare Online
अगर आपको Pf account का बैंक बैलेंस जानना है तो आप दो तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकते है। एक है कि आप 011-22901406 इस नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करके पीएफ अकाउंट का बैंक बैलेंस प्राप्त कर सकते है। वही अगर आप दूसरा तरीका जानना चाहते है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस 773829899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG’ फॉर्मेट में लिख कर मैसेज कर देते है तो इस तरह से भी आप पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
PF Account Ka Paisa Kaise Nikale Mobile se
Pf account का पैसा निकालने से लिए आपको epf के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होता है। जो आप मोबाइल के ब्राउजर के सहायता से भी जा सकते है। जिसके बाद आपको अपने pf account को लोग इन करना होता है। अंत में आपको सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करनी होती और अंत में अपने pf account से लिंक्ड बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होता है। इस तरह से आप Pf account से पैसा निकालने के लिए मोबाइल के माध्यम से भी रिक्वेस्ट भेज सकते है।
Advance PF Kaise Nikale
अगर आप Pf account से एडवांस में पैसा निकालना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना होगा,
- आपको अपने Pf अकाउंट को लोग इन करना होगा। जिसके बाद आपको मैनेज के विकल्प पर जाना होगा।
- मैनेज के विकल्प पर जाने के बाद advance claim के विकल्प को चुनना होगा।
- जिसके बाद आपको फॉर्म नंबर 31, 19, 10C और 10D को भरना होगा।
- अपने बैंक अकाउंट को वेरिफाई करना होगा और अंत में आपको वजह बतानी होगी कि आप क्यों एडवांस में pf account से पैसा निकालना चाहते है। जब आपका claim request accept हो जाती है तो उसके बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता है।
इस तरह से आप अपने Pf account से एडवांस में पैसा निकाल सकते है।
PF Account Se Paise Kaise Nikale – FAQ
Pf account से पैसा आपके बैंक अकाउंट में 3 वर्किंग डे के अंदर प्राप्त हो सकता है। अधिकतम रूप से 2 हफ्ते के अंदर अंदर आपको आपके Pf account का पैसा आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता है।
Pf में जमा हुआ पूरा पैसा आप Pf account बनने के 6 महीने के बाद किसी भी प्रकार की जरूरत के समय निकाल सकते है।
अगर आपने कंपनी छोड़ दी है और इसके बाद पीएफ अकाउंट से पैसा निकालना चाहते है तो आपको 2 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है उसके बाद ही आप Pf account से पैसा निकाल सकते है।
नही, यह बात बिलकुल भी सच नही है कि आपको Pf का पैसा डबल मिलता हैं। हम यह कह सकते है कि आपको Pf account का पैसा सवा गुना तक मिलता है। सवा गुना की बात करे तो आपको आपके द्वारा जमा किए हुए पैसे का 15.67% प्रतिशत तक का इंटरेस्ट प्राप्त होता है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी की Pf account se paise kaise nikale जरूर पसंद आई होगी। आप को भी अपने PF अकाउंट से पैसे निकलने है तो आप इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके निकाल सकते हो। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ शेयर जरूर करे.