क्या आप भी अपने Mobile से Delete Call Recording Recover कैसे करें या how to recover call recording in android in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हैं। कई बार हमारे मोबाइल से गलती से कॉल रिकॉर्डिंग या फिर कोई भी Audio Delete हो जाती हैं। ऐसे में हम काफी परेशान हो जाते हैं और इंटरनेट पर Deleted Call Recording Recover करने का तरीका खोजते रहते हैं, और हमें पता हैं आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा हैं।
लेकिन आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल में Deleted Call Recording को कैसे Recover करें के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।
Read: Mobile में Contact Numbers का Backup कैसे लें 2 Best Method
Mobile Se Delete Call Recording Recover कैसे करें
दोस्तों यहाँ पर हम आपको अपनी रिकॉर्डिंग को रिकवर करने के दो तरीके बताने वाले हैं। जहाँ पहले तरीके में एक App की मदद से Recording Recover करेंगे और दूसरे तरीके में हम अपने मोबाइल में मिलने वाले Call Recorder App की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट करना सीखेंगे।
1. Delete Call Recording Recovery App से वापस कैसे लाएं
हम यहाँ पर Call Recording को Recover करने के लिए Audio Recovery नाम के ऍप का इस्तेमाल करने वाले हैं, जिसको Playstore से 1 Million से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं, जिससे आप इस ऍप की लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इस ऍप की मदद से अपनी कॉल रिकॉर्डिंग रिकवर करना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से Audio Recovery App को Download कर लें।
Step-2. इसके बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन कर लें। ओपन करने के बाद यह ऍप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें Allow कर लें।
Step-3. अब आपके सामने यह ऍप ओपन हो जायेगा इसमें Also recover SD Cards वाले बॉक्स में टिक कर लें और Recovery Method 1 पर क्लिक करें
Step-4. इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा उसमें Start के बटन पर क्लिक करें।
Step-5. इतना करने के बाद Audio Recovery Start हो जाएगी और इस Process को पूरा होने में कुछ समय लगेगा तब तक इंतजार करें।
जब आपके ऑडियो सफलतापूर्वक रिकवर हो जाए, उसके बाद आप अपने मोबाइल की File Manager में जाकर चेक कर लें। सारे Recoverd Audio फाइल मैनेजर में All_Recovered_Audio नाम के Folder में Save हो जायेंगे।
दोस्तों आपको Playstore पर Deleted Audio Recovery नाम का App भी मिल जाता हैं, आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ पर आपको ऍप ओपन करने के बाद Restore Deleted Audios का ऑप्शन मिल जाता हैं।
इस पर क्लिक करके आप अपनी डिलीट हुई ऑडियो को रिकवर कर सकते हैं। आप इन दोनों ही ऍप में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. Mobile में Delete Call Recording Recover कैसे करें
इस तरीके में हम अपने मोबाइल में मिलने वाले Recorder की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग को रिकवर करेंगे, इस ऍप में लास्ट 30 दिनों तक की Delete हुई कॉल रिकॉर्डिंग सेव रहती हैं।
जिसे इस ऍप की सेटिंग में जाकर आप फिर से रिकवर कर सकते हैं। अगर आप भी यहाँ से अपनी deleted call recording recover करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Recorder App को ओपन कर लें।
Step-2. अब यहाँ पर Right Side में सबसे ऊपर दिखाए Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब यहाँ पर सबसे निचे जाएँ और Recently deleted items के ऑप्शन पर क्लिक करें। जहाँ पर आपकी सारी Deleted Recording दिखाई देगी। जिसे आप यहाँ से रिकवर भी कर सकते हैं।
दोस्तों अब आप समझ में गए होंगे की अपने मोबाइल में पुरानी Call Recording वापस कैसे लाएं, यहाँ पर आप अपने 30 के अंदर डिलीट हुई रिकॉर्डिंग को वापस रिकवर कर सकते हैं।
Conclusion
उम्मीद करता हूँ अब आपको Mobile में Delete Call Recording Recover कैसे करें अच्छे से समझ में आ गया होगा लेकिन फिर भी आपको अपनी कॉल रिकॉर्डिंग रिकवर करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपनी महत्वपूर्ण Deleted Audio को Recover कर सके।