हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की आप अपने Mobile को TV से कैसे Connect करे और Mobile को LED TV से Connect करने के तरीके क्या है। आपने एक बार तो जरूर सोचा होगा की Mobile को TV से कैसे connect करे क्युकी आपको तो पता ही होगा की आपके Mobile screen टीवी के मुताबिक बहोत ही छोटा होता है। जो मजा आपको बड़े स्क्रीन पर देखने में आता है वो मजा आपको किसी छोटे स्क्रीन पर नहीं मिलेगा। इसलिए Mobile Company भी अपने मोबाइल का स्क्रीन दिन प्रति दिन बड़ी करती जा रही है। इसी को देखते हुए TV कंपनी ने अपने टीवी के स्क्रीन बहोत ही बड़े बड़े बनाने लगे है। जो आपको एक बड़े स्क्रीन पर कोई भी पिक्चर देखने का experience ही अलग होता है। तो चलिए जानते है अपने टॉपिक के बारे में।
दोस्तों आपको बता दे की पहले जो टीवी आती थी वो बिलकुल किसी बब्बे से काम नहीं थी और उनमे तो आप अपने मोबाइल को कनेक्ट भी नहीं कर सकते हो। आपको अपने Mobile को TV से connect करने के लिए आपके पास इन दोनों में से कोई भी एक टीवी होना चाहिए तभी आप इसको कनेक्ट कर सकते हो। पहला आपके पास एक LED TV या फिर एक Smart TV होना चाहिए। अगर आपके घर स्मार्ट टीवी नहीं है और एक LED TV है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है।
Read:- Normal TV को Smart TV कैसे बनाये पूरी जानकारी
आपको हम इस पोस्ट में दोनों तरीके बताने वाले है जिससे आपने smart और Normal टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हो। तो ये तरीके जानने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। तभी आप सारे तरीको के बारे में जान पाओगे। तो चलिए जानते है की Mobile को TV से कैसे Connect करे।
Table of Contents
Mobile को TV से कैसे Connect करे
आज के टाइम में TV दो तरह के आते है जैसे एक Smart TV और एक Normal LED TV है। जिनके पास स्मार्ट टीवी है उनके पास बहोत सरे option होते है mobile को TV से Connect करने के लिए जैसे Wifi और Data Code Cable से आप इसको जल्दी कनेक्ट कर सकते हो। और जिनके पास सिर्फ Normal LED है उनके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलते है वो सिर्फ Cable के जरिये ही कनेक्ट कर सकते हो।
अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो आपको tension लेने की कोई जरुरत नहीं है इस पोस्ट में हम आपको बहोत सारे ऐसे तरीके बताने वाले है की जिसका use करके आप अपने Mobile को TV से बड़े आसानी से कनेक्ट कर सकते हो। जानने के लिए इस पोस्ट को आगे पढ़े। तो चलिए शुरू करते है।
1 – USB Cable से Connect करे
USB Cable से आप बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो। ये तरीका ज्यादातर Normal LED वाले ही करते है। जो की बहोत ही आसानी तरीका है। USB Cable आपको किसी भी घर में बड़े ही आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए जानते है USB Cable से Mobile को TV से कैसे Connect करे।
- सबसे पहले USB Cable के एक तरफ से अपने TV के Port में लगाए। और दूसरा अपने mobile में लगाए।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल में File Transfer को सलेक्ट करना है।
- इसके बाद अपने टीवी के मेनू जाके USB को सलेक्ट करना है। फिर आपको अपने मोबाइल का स्क्रीन टीवी पर दिखने लगेगा।
- अब आपका Mobile TV से Connect हो गया है।
2 – Micro HDMI Cable Connect करे
यदि आपने टीवी में USB Cable का option नहीं है तो आपके पास एक और ऑप्शन होता है जिसे हम HDMI port कहते है। अगर आप USB से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हो तो आप Micro HDMI Cable का use कर सकते हो। ये Micro HDMI Cable आपको बड़े आसानी से किसी शॉप पर मिल जाएगी। तो चलिए जानते है की आप Micro HDMI Cable से TV को Mobile से कैसे कनेक्ट करे।
- सबसे पहले आप Micro HDMI Cable का एक चौड़ा वाला पार्ट अपने TV में लगाए और दूसरा वाला अपने mobile में।
- उसके बाद आपको टीवी के मेनू में जाके Inpute में HDMI को सलेक्ट करे।
- फिर आपके mobile की स्क्रीन आपके टीवी पर दिखने लगेगी।
- जिससे की अब आपका mobile TV से Connect हो गया है।
3 – Bluetooth से Connect करे
अगर आपके पास Smart LED TV है तो आप Bluetooth के जरिये mobile को TV से Connect कर सकते हो। Bluetooth का feature अब टीवी में भी आने लगा है। पहले सिर्फ Bluetooth एक फाइल ट्रांसफर करने के लिए ही हुआ करता था लेकिन अब आप इसको मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने के लिए कर सकते हो। तो चलिए जानते है की Bluetooth के जरिये मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करे।
- सबसे पहले आपको अपने mobile का Bluetooth ON करना होगा।
- फिर टीवी के मेनू में जाके Bluetooth को ऑन करे और स्कैन करके फिर मोबाइल कनेक्ट करे।
- Bluetooth के कनेक्ट होते ही आपको अपने टीवी स्क्रीन पर मोबाइल की फाइल दिखने लगेगी।
- अब आपका Mobile TV से कनेक्ट हो गया है।
4 – Wi-Fi से connect करे
Wifi वाला फीचर आपको सिर्फ स्मार्ट टीवी में ही देखने को मिलेगा। जो की बहोत ही अच्छा है। पहले Wifi का use सिर्फ internet चलाने के लिए ही होता होता था लेकिन अब आप Wifi के जरिये अपने Mobile को Tv से कनेक्ट भी कर सकते हो। तो चलिए जानते है।
- सबसे पहले आप अपने mobile का हॉटस्पॉट ऑन कर ले।
- फिर टीवी पर जा के Wifi को ऑन करके स्कैन कर ले।
- फिर जैसे ही आपके टीवी में मोबाइल का हॉटस्पॉट का नाम दिखने लगे तो आप इसको कनेक्ट कर ले।
- इसके बाद आपका मोबाइल टीवी से कनेक्ट हो जायेगा।
Read:- Aadhar Card में Mobile Number Change कैसे करे पूरी जानकारी
Conclusion
मुझे यकीं है की अब आपको पता चल गया होगा की Mobile को TV से कैसे Connect करे। यदि आप भी अपने Mobile को TV से कनेक्ट करना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा बताये गए मेथड को फॉलो कर सकते हो। जिससे आप भी बड़ी स्क्रीन का मज़ा ले सको।
यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो हम आपके सवाल का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ शेयर भी कर सकते हो। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहोत धन्यवाद है।
बहुत बेहतरीन जानकारी इससे बहुत से लोगों को हेल्प मिलेगी। आशा है इसतरह की पोस्ट निरंतर आपसे हम सभी को मिलती रहेगी।
धन्यवाद। आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है।
Thanks For This Information