हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की Meesho App से पैसे कैसे कमाए और Meesho App से पैसे कमाने के क्या तरीके है इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है। आप भी स्मार्टफोन का यूज करते हैं तो आपने मीशो एप के बारे में जरुर सुना होगा या कभी इसकी प्रचार जरूर देखा होगा। यदि आप घर बैठे Online Mobile से पैसे कमाना चाहते है वो भी बिना किसी खर्च के तो आपके लिए Meesho App एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यदि आप इस एप के बारे में नहीं सुना है तो आपको बता दे कि यह एक Online Store है।
Meesho App पर आपको काफी अच्छे दामों में बेहतर प्रोडक्ट अवेलेबल होते है। यदि आप इस app पर अपना अकाउंट बनाकर इनके प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं। तो आपको इसका कमीशन भी मिलता है। आपको बता दे की हम सभी जानते हैं कि ऑनलाइन स्टोर में जैसे अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसी बड़ी कंपनियां काफी ज्यादा लोगो द्वारा पसंद की जाती है जो प्रोडक्ट को सेल करके काफी पैसे कमा रही हैं।
Read: Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022 पूरी जानकारी
अब इनकी लिस्ट में Meesho ने भी अपनी जगह बना ली है लेकिन इसका काम करने का तरीका थोड़ा अलग है। यह ग्राहकों को ही seller बनाकर उनसे अपने प्रोडक्ट सेल करवाता है। इसके बदले यह अपने यूजर को कमीशन देता है। हालाकि यह चीज अमेज़न और फ्लिप्कार्ट में भी देखने को मिलती है। जिसे एफिलिएट प्रोग्राम के नाम से जाना जाता है। मीशो में आपको प्रोडक्ट की कीमत काफी कम देखने को मिलती है।
Meesho अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट फैक्ट्रीज से इम्पोर्ट करवाते हैं और यहीं कांसेप्ट इनके लिए बहोत अच्छा साबित हुआ है कुछ साल पहले लांच हुआ यह स्टार्टअप अब काफी लोकप्रिय हो गया है। अगर आप भी जानना चाहते है कि Meesho App Se Paise Kaise Kamaye तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में आपको पैसे कमाने के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा।
Meesho App से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले Meesho App पर उस समान को सेलेक्ट करें जिसे आप बेच सकते हैं या फ़िर आपके दोस्तों, परिवार, पड़ोसी आदि को उसकी ज़रूरत है।
- उस समान पर क्लिक करने के बाद आपको उसके फ़ीचर की डिटेल्स मिल जाती हैं अब आपको Margin बटन पर क्लिक करना हैं।
- जैसे अब यह समान 900 रूपये का है जिसमें आप 100₹ मार्जिन डालकर उसे 1000 रूपये का बेंच सकते हैं।
- अब Share On WhatsApp बटन पर क्लिक करें और उसे सेंड करें जिसे आप यह समान बेचना चाहतें हैं जिसका मूल्य अब 1000 रुपये हो जाएगा।
- अगर वह उसे खरीदना चाहता है आप आप आपका डिलीवरी एड्रेस डालकर उसे वह समान भेज दे औऱ आपका मार्जिन यानी 100 रूपये आपके मीशो अकाउंट में आ जायेगा।
Meesho App डाउनलोड और रजिस्टर कैसे करें
अब आपके दिमाग में यह चल रहा होगा की इसमें प्रोडक्ट को कैसे सेल करते हैं। तो Meesho App पर आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद कुछ ऐसे प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है जो आपके दोस्त फैमिलीज को पसंद आ सकते हैं। इसके बाद इनके प्रोडक्ट को अपने Facebook , WhatsApp, Instagram जैसी सभी सोशल मीडिया में भी शेयर करना है।
यदि कोई आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है। तो इससे आपको कुछ कमीशन मिलेगा जो आपके मीशो अकाउंट में इकठ्ठा होता चला जायेगा। पर्याप्त राशी होने के बाद आप अपने कमीशन को meesho App से निकाल सकते हैं।
Meesho App डाउनलोड कैसे करें
आपको इसे google play store से download कर सकते है। प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में meesho app लिखना होगा और इसको इन्टॉल कर लेना है। अब आपको इसमें रजिस्टर करना है अगर आप इसे अभी इंस्टाल करना चाहते तो आप इसे Meesho Download कर सकते हैं।
Meesho App पर रजिस्टर कैसे करते हैं
अब आपको Meesho app open करके आप अपना mobile नंबर verify करना है। साथ ही आपके सामने एक video चलने लगेगा। जिसमे आपको Meesho Reselling Business और मीशो से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में बताया जायेगा तो आप इसे देख भी सकते है या video skip कर सकते है।
इसमें आपको सब जानकारी मिलेंगी। इसके बाद आपसे आपका कुछ जानकारी पूछा जाएगा उसे भर देना है। बाद में आप home page पे आ जाओगे जहाँ आपको Profile बनानी है।
Meesho App की जानकारी
आपकी प्रोफाइल बनाने के बाद आपको Meesho app का Homepage दिखाई देगा। जिसमे बहुत सारे option दिख रहे होंगे लेकिन मीशो से पैसा कमाने के लिए आपको ऊपर दिए हुए 6 options को अच्छे से समझना होगा। जिससे आप महीने का कम से कम 10000 से भी ज्यादा कमाई कर सकते है। आइये बात करते हैं इन 6 options के बारे में।
Meesho Business Academy
आज मीशो इंडिया का नंबर 1 reselling business बना है क्योकि मीशो का business academy सभी लोगो को help करता है इससे कोई भी अपना खुद का businees शुरू कर सकते हैं। meesho academy में आपको घर बैठे मीशो के बारे में videos के माध्य्म से 5 से ज्यादा भाषाओं में महत्वपूर्ण जानकारी देता है।
जैसे Hindi, English, Telgu, Tamil, Kannada, Bengali, आदि भाषाओ में आपको इसकी जानकारी मिलती है।
अगर आप पूरा videos अच्छे से देखते है तो उसके बाद आप से Messho reselling से सबंधित कुछ सवाल का जवाब देना होता है। अगर आप india में किसी भी कोने से है तो आप यहाँ अपने भाषा में videos देख कर आप अपना business करने का सफर शुरू कर सकते है। अगर आप इसे अच्छे से follow करेंगे तो कुछ ही दिन में आप meesho app से पैसे कमाने के बारे में बहुत अच्छे से समझ सकते हैं।
Meesho For U
अब बात करते है कि मीशो के for u के बारे में इसमें आपको meesho के upcoming deals, festival offers, upcoming Meesho products, Discounts offers, दिखाता है। जिसे देखकर और पढ़कर आप अपने अनुसार आसानी से समझ सकते है।
Meesho Collections
मीशो के collectons में आपको अगल अलग प्रकार के clothes, beauty, accessories, electronics, home, kids collections बहुत ही low price में मिलेंगे। जिसे आप अपना मार्जिन add करके शेयर कर सकते है
Meesho Help
आपको बता दे कि Meesho का help google पर daily सबसे ज्यादा search किया जाता है। क्योंकि ज्यादातर ऐसे लोग है जो मीशो के साथ जुड़ गए है पर वह अपनी आधी जानकारी के साथ अधिक पैसा नही कमा पाते हैं और google पर search करते है।
Meesho helpline number और meesho email address पर आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये सब सर्च करने की जरूरत नही होगी। क्योंकि आज आपको मीशो से contact कैसे करे इन सबकी भी जनकारी मिलेगी। अब बात करते है Meesho के Help section के बारे में।
Meesho help में आपको meesho से सम्बंधित कोई भी सवाल हो उसे पूछ सकते है और वहाँ आपके जैसे बहुत लोग सवाल किये होते है उसका जवाब भी पढ़ कर अपना जवाब ढूंढ़ सकते है। आपको यहाँ से contact करने के लिए एक helpline number और एक email भी दिया गया है जिसपे आप मीशो से contact करके अपना Question का answer पूछ सकते है किसी भी भाषा में।
Meesho Account
ऊपर से आप जितना भी meesho में बारे में पढ़ा है वो सब जानकारी थोड़ी कम हो सकती है अगर आपने मीशो के account section के बारे में नही समझा क्योंकि अगर आप मीशो के साथ जुड़ें है तो पैसे कमाने और अपना Business शुरू करने के लिए।
तो इसलिए आप meesho के account section को अच्छे से पढ़ना होगा। Account section में आपको सबसे पहले अपना profile को अच्छे से सही सही भर देना है। उसके बाद आप अपना bank detail की सही जानकारी देहि होगी ताकि आपका पैसा आपके account में आ जाए।
मीशो अकाउंट में आप अपना शेयर किया हुआ products, और अपना Referral code से join करा कर पैसे कमा सकते है। इसमे चल रहे कुछ offers जैसे Reward and spin और कुछ challenges को पूरा करके भी extra पैसा पा सकते है।
Conclusion
तो अब आप सभी जान गए होंगे कि Meesho App से पैसे कैसे कमाए हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह भारत का ही एक स्टार्टअप है। अगर आप भी ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कैसे कमाए के बारे में गूगल पर सर्च करते है तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है। जिससे आप भी घर बैठे मोबाइल से पैसा कमा सकते हो। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ शेयर भी कर सकते हो।
यही आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो। हम उसका उत्तर जरूर देंगे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहोत धन्यवाद है।
Meesho सम्बंधित प्रश्न
- Meesho App का Founder कौन है?
Meesho App एक भारतीय स्टार्टअप है जिसे आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में की थी और अभी यह दोनों व्यक्ति मीशो एप के मालिक हैं।
- Meesho App से हम कितने पैसे कमा सकते हैं?
Meesho App की मदद से आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं। यह सब आपके प्रोडक्ट सेल्लिंग के ऊपर निर्भर करता है। जितना आप अपने रेफरल लिंक से प्रोडक्ट बेचेंगे। आप उतना ही पैसा कमा सकते हो।
- Meesho कहा की कंपनी है?
Meesho एक भारतीय कंपनी है। Meesho कंपनी के संस्थापक विदित आत्रे और संजीव बरनवाल भारतीय मूल के व्यक्ति हैं
- Meesho App का हेड ऑफिस कहाँ पर स्थित है?
Meesho कंपनी का हेड ऑफिस कहाँ स्थित है तो मीशो का हेडऑफिस कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित है।