हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की Jan Dhan Account का Balance कैसे चेक करे वो भी घर बैठे अपने मोबाइल से। Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत गरीब और माधयम वर्गीय परिवार के खाते में सरकार द्वारा योजना से मिलने वाले पैसे को सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जाएँगे। जिससे गरीब और माध्यम वर्गीय परिवार को बहोत ही फायदा होने वाला है। क्युकी पहले जब कोई भी योजना सरकार द्वारा निकली जाती थी तो इसका फायदा गरीब और माध्यम वर्गीय परिवार को नहीं मिल पता था क्युकी जो लोग ऊपर के होते थे उसका फायदा भ्रस्टाचार में खा जाते थे।
लेकिन हम आपको बता दे की Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के अंतर्गत अब ऐसा कर पाना भ्रस्टाचारिओ के लिए मुश्किल हो गया है। अब इस योजना के तहत इन लोगो का पैसा सीधे इनके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। जैसे की अभी इस कोरोना महामारी में भारत सरकार ने जिन लोगो ने अपना जनधन योजना के तहत अपना अकाउंट खुलवाया था। उसमे लोगो को कुछ आर्थिक मदद सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजा जा रहा है।
Read:- Pradhan Mantri से Complaint कैसे करे
आपको बता दे की बहोत सारे लोग ऐसे है की जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत अपना जनधन खाता खुलवाया था। और उनको ये नहीं पता की उनके खाते में पैसा आया है की नहीं। क्युकी उनको इस बात की जानकारी ही नहीं है की Jan Dhan Account का Balance कैसे चेक करे। मगर आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। आपको इस पोस्ट में इन सभी बातो की जानकारी मिल जाएगी की। आप घर बैठे ही अपना Jan Dhan Account का Balance चेक कर सकते हो। तो चलिए जानते है।
Jan Dhan Account का Balance कैसे चेक करे
आपको बता दे की Jan Dhan Account का Balance चेक करने के लिए सरकार ने बहोत ही अच्छी सुविधा दे रखी है। इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है। आप इसको घर बैठे ही अपने bank account का बैलेंस चेक कर सकते हो। आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर आपको मिस्ड कॉल करना है। फिर आपके मोबाइल पर आपके जनधन अकाउंट का बैलेंस डिटेल्स भेज दी जाएगी।
आपकी जानकारी दे लिए बता दे की अब सभी बैंको ने अपने कस्टमर के लिए मिस्ड कॉल नंबर दे रखे है। जिसपर कोई भी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करके अपने बैलेंस की जानकारी बड़े आसानी से ले सकता है। बस आपको रजिस्टर नंबर से ही कॉल करनी है।
जब जनधन योजना शुरू हुई थी तो लोगो ने अलग अलग बैंको में अपना बैंक अकाउंट खुलवाया था। जिसके लिए उनको बैंक का मिस्ड कॉल नंबर पता नहीं है। मगर जब सरकार ने इस कोरोना काल के अंतर्गत जनधन खातों में पैसा देना शुरू किया तो लोगो को पता नहीं चल पा रहा था की उनके अकाउंट में पैसा आया की नहीं। जिससे उनको बैंक जाने की जरुरत पड़ी। इसलिए सभी बैंको ने अपना एक मिस्ड कॉल नंबर जारी कर दिया। जिससे सभी घर बैठे जी जानकारी ले सकते ही।
इस पोस्ट में हमने कुछ बैंको के मिस्ड कॉल नंबर दिया है जिसपर आ मिस्ड कॉल करके अपने जनधन अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हो। तो जानने के लिए पोस्ट को आगे जरूर पढ़े।
- State Bank of India (SBI) – 09223766666
- Punjab National Bank – 1800 180 2223 and 01202303090
- HDFC Bank – 1800 270 3333
- Bank of India (BOI) – 09015135135
- UCO Bank – 1800 274 0123 Or 09278792787
- Union Bank of India (UBI) – 09223008586
- Bank of Baroda (BoB) – 8468001111
- ICICI Bank Account Balance – 9594612612
- Canara Bank Account Balance Check – 09015483483
- Andhra Bank Balance Enquiry Number – 09223011300
- Kotak Mahinda Bank – 18002740110
आपको बता दे की SBI के कस्टमर को मिस्ड कॉल वाली सुविधा लेने के लिए उनको सबसे पहले आपको रजिस्टर नंबर को रजिस्टर करवाना होगा। जबकि और बैंक में आप डायरेक्ट अपने रजिस्टर नंबर से मिस्ड कॉल कर सकते हो। यदि आप SBI के कस्टमर हो तो आपको सबसे पहले नंबर को रजिस्टर करने के लिए आपको एक बैंक को SMS भेजना होगा। SMS कैसे भेजे आपको बैंक में रजिस्टर नंबर से SMS भेजे REG<SPACE>Account Number लिखकर 09223488888 पर SMS कर दे। फिर आप SBI के मिस्ड कॉल की सुविधा ले सकते हो।
Conclusion
मुझे उम्मीद है की अब आपको ये पता चल गया होगा की Jan Dhan Account का Balance कैसे चेक करे और किस नंबर पर मिस्ड कॉल करे। यदि आपका या आपके किसी जानकार का जनधन खाता है तो उन्हें भी अपना बैलेंस चेक करना है तो आप इन तरीको का यूज़ कर सकते हो।
यदि आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते हो। हम आपको उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ शेयर जरूर करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहोत धन्यवाद है।