Instagram Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का टॉपिक बहोत ही trending टॉपिक है। जिसे हर कोई जानना चाहता है। तो आज हम जानेगे की Instagram Se Paise kaise Kamaye (How to Earn money from Instagram), जैसे-जैसे पूरी दुनिया आज के टाइम ज्यादा समय ऑनलाइन बिता रहे है। वैसे वैसे Internet पर Social Networking Sites पर बहुत ज्यादा visitor Increase हो रहे है। जिससे ऑनलाइन के द्वारा पैसा कमाने के तरीके और Chance भी बढ़ रहे है| क्योकि Internet se Paisa kamane के लिए सबसे ज्यादा आपके पास Subscriber, Follower और Visitor होने चाहिए। तभी आप internet se पैसे कमा सकते हो। तो फिर चाहे कोई भी Platform हो जैसे (Blogging, Youtube, Facebook और Instagram ) तो आपके पास अच्छे खासे Visitor है तो आप Online Earning कर सकते हो |

Instagram Se Paise kaise Kamaye

तो आज मैं आपको एक ऐसे Social Networking Platform Instagram के बारे में बताने जा रहा हूँ और आप Instagram से पैसे कमा सकते हो वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। तो जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े। 

Read:-  Online पैसे कैसे कमाए

Instagram Se paise kamane के लिए सबसे पहले ये जानना जरुरी है की Instagram Kya hai और इसका इस्तेमाल कैसे करे? और किस लिए Use होता है| हो सकता है की आप लोगो में से बहुत से लोग इसको Use भी कर रहे होंगे। 

Instagram क्या है – 

Instagram एक social networking mobile application है। जिसे लोग कई तरीको से use करते है। जैसे कोई इसे टाइम पास के लिए और कोई इसे business के लिए और जो सबसे अच्छी बात है की लोग इससे पैसे कमाने के लिए भी use कर रहे है और यहाँ से वो महीने के लाखो रुपए भी कमा रहे है। Instagram पर Photo & Video Share करने के लिए यह एक mobile app है जिसे Kevin & Mike (Facebook Developer) ने Developed किया और 2010 में Facebook ने लांच किया था | आज के समय में Instagram पर Monthly 400 Million और Daily 75 Million Active Users है | 2016-17 में Instagram Users सबसे ज्यादा बढे हुए है | Instagram App Android, iOS & Windows सभी तरह के OS के लिए है. अगर आप Android Phone use करते हो तो आप इसे अपने Play Store से Download कर सकते है | Instagram App Install करने के बाद और Setup करने के लिए and User Engagement को increase करने के लिए निचे दिए गए सभी Tips को ध्यान से पढ़े।  

Read:- Instagram से Image और Video Download कैसे करे

Instagram Bio :  Account Setup करते वक्त अपने Profile को सही इनफार्मेशन और attractive बनाने के लिए कुछ अच्छे emoji का use करना न भूले और कुछ Keyword को # Hashtag के साथ Use करे #blogger, #Youtuber. अगर आपके पास कोई Blog है तो आप उसके URL के साथ Email address जरुर add करे.
Regular Post करें : अपने instagram पर Follower बढ़ाने करने के लिए आप रोज एक Quality Video या Photo को पोस्ट करे. ध्यान रहे की एक साथ बहुत सरे पोस्ट को Share ना करे.
Make Attractive Post : Instagram पर आप हमेशा high Quality के Photo & Video को Post करे इसके लिए कोई अच्छा photo editer mobile app का use कर सकते हो अगर आप के पास DSLR Camera है तो उसका भी Use करे.
Use Relevant Hashtag:  आप जबभी कोई Instagram पर फोटो और वीडियो पोस्ट करे तो उसके साथ हमेसा एक keyword के रूप में hastag का use करे जैसे #blogger #digitalmarketing #onlineearning 
Engage with Follower: Instagram पर आपको Follower Base increase करने के लिए और Engagement बढ़ने के लिए आप समय-समय पर Live Chat भी कर सकते है ताकि आप अपने follower के साथ इंगेजमेंट बढ़ा सको। 
अगर आप इन सभी techniques का अच्छे तरीके से Use करेंगे तो एक या दो महीने में आपके Instagram पर 10K से 50K Followers हो जायेंगे और अगर आपके पास पहले से ही ज्यादा Follower है तो आप Instagram se Paise kamana जल्दी ही स्टार्ट कर देंगे। 
so Let’s start to see how many ways to earn money from Instagram

Instagram से पैसे कैसे कमाए 

#1- Create Sponsor Post:

अगर आपके Instagram account पर ज्यादा Follower है, तो आप Sponsor Post करके आप instagram से Income कर सकते है और मेरे हिसाब से ये बहोत अच्छा तरीका मन जाता है Instagram Se Paise Kamane का बस इसके लिए आपको अपने Instagram Account पर अच्छे followers के साथ आपका account किसी perticuler niche पर बना हो जिससे आपको sponsor ज्यादा से ज्यादा मिल सके।
Instagram Influencer के लिए जितने भी instagram से पैसे कामना चाहते है उनके लिए एक वेबसाइट है। iFluenz.com बस यहाँ पर आपको Account बनाना होगा उसके बाद आप brand Sponsor के लिए किसी भी Brand को Request भेज सकते है| ताकि वो आपको ज्यादा sponsor पोस्ट मिल सके। 

#2- Join Affiliate Program:

Instagram पर Affliliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी Product के Photo और Video और उस Product का Affiliate Link बना के उस पोस्ट के साथ शेयर करना होगा। और कोई भी विजिटर आपके affiliate link पर click करके उस प्रोडक्ट या कोई दूसरा प्रोडक्ट ख़रीदता है तो। उससे आपकी income होगी।

वैसे तो बहोत सारी कंपनी है जो अपना एफिलिएट प्रोग्राम start किया है मगर कुछ कंपनी ऐसी है जो payment के मामले में बहोत अच्छी है। मेरे हिसाब से Flipkart Affiliate Program और Amazon Associate और इसके साथ आप clickbank भी सबसे बेस्ट एफिलिएट Marketplace है किसी भी Product के लिए। जहा से आप बहोत अच्छे पैसे कमा सकते हो। 

#3 -Instagram Account Sale करना 

आप अपना Instagram account भी सेल करके बहोत सारा पैसा कमा सकते हो। ये भी एक बहोत ही बेहतरीन तरीका है instagram से earning करने का। अगर आपका account पर follower ज्यादा बढ़ जाते है और आपका instagram account पॉपुलर हो जाता है तो आप उसको अपनी मुँह मांगी कीमत पर बेच सकते हो। 

Read:- ClickBank क्या है 50$ Daily कैसे कमाए पूरी जानकारी

Instagram Se Paise कमाने के तरीके:

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी होगी आज हमने आपको बताया Instagram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi (How to earn money from instagram in hindi) और आपने बहुत से तरीके सीखे और अब आप ये जान गये होंगे कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye
उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा, क्योंकि आज हमने बिलकुल simple भाषा में आपको नयी जानकारी बताई है, जो आपके लिए बहोत महत्वपूर्ण हैं।

अगर आपके पास अब भी कोई सवाल है, तो आप हमें Comment Box में Comment करके हमसे अपना डाउट पूछ सकते हैं, हमारी टीम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेगी। इसी तरह से किसी और जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Puraadigital.com पर और पोस्ट भी पढ़ सकते हैं। 

आप हमारी पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो। और अपने दोस्तों को भी Instagram से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बता सकते हो। तो आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर आते है। तब तक के लिए अलविदा दोस्तों। आपका दिन शुभ हो! धन्यवाद।

Please follow and like us:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *