हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की Permanently Instagram Account को Delete कैसे करे और Instagram Account Deactivate कैसे करे। इन दोनों को करने के क्या तरीके है वो भी पुरे विस्तार से। अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो आपको इसके बारे में पता होगा यदि नहीं पता तो कोई बात नहीं है। आपको हम इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी देने वाले है। आपको बता दे की आज के दौर में सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर कोई प्लेटफार्म है तो तो वो Instagram है। ये सोशल मीडिया App लगभग सभी के मोबाइल में आपको देखने को मिल जाएगी।
आपको हम बता दे की बहोत से लोग है जो इसको use करना जानते तो है मगर उसको deactivete और Delete करना नहीं जानते है। अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हो तो मुझे पता है की आप भी यहाँ पर यही जानने आये हो की इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे डिलीट और डीएक्टिवेट करे। जो की बहोत ही आसान तरीके है। आपको इसके बारे में इस पोस्ट में जानने को मिलेगा।
Read:- Instagram से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
आपको बता दे की बहोत सरे लोग कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दुरी रखना चाहते है। जिसके लिए वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट को कुछ दिनों के लिए डीएक्टिवेट करना ही बेहतर समझते है। मगर उनको ये टेक्निकल जानकारी नहीं होती है। जिससे की वो इसको डिलीट और डीएक्टिवेट कर सके। तो चलिए जानते है इसके बारे में जानने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
Instagram Account को Delete कैसे करे
आपको हम बता दे की यदि आप Permanently Instagram Account को Delete का ऑप्शन चुनते है तो आप फिर कभी इस अकाउंट को दुबारा रिकवर या फिर वापस नहीं पा सकते हो। क्युकी इस वाले ऑप्शन में आपका अकाउंट हमेसा के लिए डिलीट हो जाता है। यदि आप डिलीट करना चाहते हो तो। इन सभी स्टेप्स को फॉलो करे तो चलिए जानते है।
1 – Permanently Instagram Account को Delete करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हो। यह आपको सीधे डिलीट वाले ऑप्शन पर ले जायेगा।
2 – लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जो आपको इस फोटो में देखने को मिलेगी।
3 – फिर आपसे अकाउंट डिलीट करने का रीजन पूछेगा। जो आपको अच्छा लगे उसे चुन सकते हो।
4 – फिर आपको अपने इंस्टाग्रम का पासवर्ड एंटर करने को बोलेगा।
5 – फिर आपको निचे लाल रंग के बटन देखने को मिलेगा। जिसपे लिखा होगा permanently delete my account उस पर क्लिक करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेसा के लिए डिलीट हो जायेगा।
Read:- Instagram से Image और Video Download कैसे करे
Instagram Account Deactivate कैसे करे
तो दोस्तों अभी तक आपने जाना है की Instagram Account को डिलीट कैसे करे। अब आप यहाँ पर जानेंगे की Instagram Account Deactivate कैसे करे। यदि आप कुछ दिनों के लिए अपने सोशल मीडिया से दुरी बनाना चाहते हो तो आपके लिए ये सबसे बेहतर ऑप्शन होगा की अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दे। जानने के लिए स्टेप्स को फॉलो करे।
1 – सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाये। ये आप अपने कंप्यूटर और App से भी कर सकते हो।
2 – फिर आप अपने प्रोफाइल पर जाकर Edit Profile पर क्लिक करे।
3 – फिर आपको निचे की और एक Submit बटन के सामने temporarily disable my account का ऑप्शन मिल जायेगा। उस पर क्लिक करे।
4 – फिर आपके सामने एक पेज और आएगा जिसमे आपसे रीजन पूछेगा की आप अपना अकाउंट क्यों disable करना चाहते हो। आपको एक रीजन देने के बाद पासवर्ड एंटर करना होगा। फिर आपका अकाउंट हमेसा के लिए disable हो जायेगा।
5 – फिर आपसे yes और no के लिए पूछेगा। फिर आप yes को सलेक्ट कर। फिर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायेगा।
Conclusion
मुझे यकीं है अब आपको ये पता चल गया होगा की Permanently Instagram Account को Delete कैसे करे और Instagram Account Deactivate या Disable कैसे करे। यदि आप भी कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम से दुरी बनाना चाहते हो तो आप इन दोनों में से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हो।
यदि आपके मन में कोई सुझाव और सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो हम उसका उत्तर जरूर देंगे। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ शेयर भी कर सकते हो। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहोत धन्यवाद है।