IndusInd Bank से Business Loan कैसे Apply करे?

4.9/5 - (23 votes)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की IndusInd Bank से Business Loan कैसे Apply करें, IndusInd Bank से Business Loan के लिए eligibility क्या है और इसका इंटरेस्ट रेट कितना होता है। इन सभी के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है। इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

indusind bank business loan

इंडसइंड बैंक भारत का एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है | इस बैंक की स्थापना वर्ष 1994 में अप्रैल के महीने में हुई थी | इंडसइंड बैंक का शुभारंभ उस समय के मौजूदा फाइनेंस मिनिस्टर श्री मनमोहन सिंह ने किया था | इस बैंक का मुख्यालय पुणे में स्थित है | वर्तमान समय में इंडसइंड बैंक की पूरे भारत में 800 शाखाए और 1500 एटीएम  मशीन स्थापित है | जिसके माध्यम से लोग बैंकिंग सेवाए प्राप्त कर रहे है| सिंधु घाटी सभ्यता से इस बैंक का नाम लिया गया है | इंडसइंड बैंक की सबसे अधिक शाखाए दिल्ली, चेन्नई और मुंबई में स्थित है |

Read: RBL Bank Business Loan कैसे प्राप्त करें 

Read: IDBI Bank से Business Loan कैसे प्राप्त करें? Easy Steps

Read: SBI YONO Personal Loan कैसे ले

यह बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के अकॉउंट खोलने की सुविधा प्रदान कर रहा है, साथ ही लोगो की जरूरत को पूरा करने के लिए अनेक प्रकार के लोन की भी सुविधा दे रहा है | इन सुविधाओं में से एक सुविधा बिज़नेस लोन की है, जिसमे आवेदक अपने व्यवसाय के लिए 50 लाख रूपए तक का लोन ले सकता है, और अपने व्यवसाय से जुड़ी जरूरतों को पूरा कर सकता है | इस लेख में आपको इंडसइंड बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे तथा IndusInd Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates के बारे में विस्तार से बता रहे है |

IndusInd Bank Business Loan Limit & Tenure

  • इंडसइंड बैंक व्यवसाए करने के लिए अधिकतम 50 लाख रूपए तक का लोन दे देता है |
  • इंडसइंड बैंक लोन का भुगतान करने के लिए 48 महीने की सुविधाजनक समयसीमा देता है |
  • बिज़नेस लोन का उपयोग लॉन्ग, माध्यम और विस्तार टर्म की वर्किंग कैपिटल जरूरत को पूरा करने के लिए करते है |
  • आसान दस्तावेजों के साथ त्वरित प्रक्रिया अपनाई जाती है |
  • डोर – स्टेप की भी सुविधा उपलब्ध है |

IndusInd Bank Business Loan Requirements

  • कार्यशील पूँजी (Working Capital) की जरूरतों को पूरा करने के लिए |
  • छोटी अवधि की पूँजी जरूरतों को पूरा करने के लिए (Short Term Cash Need) |
  • किसी व्यवसाय विस्तार की योजना या अधिग्रहण की योजना करने रहे हो |
  • नई इन्वेंटरी के लिए |
  • वेतन प्रतिबद्धता (Salary Commitment) के लिए |
  • समय पर विक्रेता का भुगतान करने या नए उपकरणों को खरीदने के लिए |
  • ब्रिज फण्ड के लिए विलम्भ क्रेडिट सीमा में हुई वृद्धि के अंतर को कवर करने के लिए |

IndusInd Bank Business Loan Eligibility

  • वर्तमान वर्ष में न्यूनतम कारोबार का विवरण 1 करोड़ रूपए का होना चाहिए व पिछले 3 वर्षो का भी |
  • पिछले के 3 वर्षो में व्यवसाय लाभ का विवरण PBDT पॉजिटिव होना चाहिए |
  • पेड-अप कैपिटल 10 लाख रूपए या उससे अधिक हो |
  • व्यवसायी आवेदक की आयु न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष हो, सेकंड जनरेशन व्यवसायी के लिए यह सीमा 21 वर्ष है |
  • व्यवसाय कम से कम 3 वर्ष से स्थापित होना चाहिए |
  • 12 माह का आय का लेखा जोखा बिल्कुल क्लियर होना चाहिए |
  • संपत्ति पर मालिकाना हक़ हो |

IndusInd Bank से Business Loan लेने के लिए Documents

  • आवेदन पत्र ठीक तरह से भरा हो और उसमे पासपोर्ट आकार की फोटो लगी होनी चाहिए |
  • पहचान के लिए :- आधार कार्ड (Aadhar Card), पासपोर्ट (Passport), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), वोटर कार्ड (Voter Card) |
  • पते के प्रमाण के लिए :- बिजली का बिल (Electricity Bill), पासपोर्ट (Passport), वोटर आईडी कार्ड |
  • व्यवसाय के पते के लिए :- कंपनी पेनकार्ड/ शॉप एंड एस्टाब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन/ जीएसटी सर्टिफिकेट/ 3 वर्ष का आईटीआर/ एसएसआई सर्टिफ़िकेट/ कोई अन्य दस्तावेज जिसे राज्य सरकार व किसी एजेंसी द्वारा जारी प्रमाणित किया गया हो |
  • व्यवसाय प्रमाण के दस्तावेज :- प्रोप्राइटरशिप (फर्म के नाम का खाता व अन्य दस्तावेज), पार्टनरशिप फर्म (फर्म का डीड एवं पैन कार्ड), कंपनी (कंपनी का पैन कार्ड/ सर्टिफिकेट ऑफ़ इनकारपोरेशन/ एओए/ एमओए)
  • मालिकाना हक़ प्रमाण के लिए :- गवर्मेन्ट लीज डीड/ कॉपी ऑफ़ सेल डीड/ बिजली बिल व पानी का बिल / लेटेस्ट प्रॉपर्टी टैक्स रिसीप्ट |
  • खाता विवरण के लिए :- पिछले 6 माह का स्टेटमेंट |
  • अंतिम 3 वर्षो का आईटीआर |
  • फाइनेंसियल ऑडिट रिपोर्ट अंतिम 3 वर्षो की |
  • यदि किसी तरह का लोन लिया है, तो उसका विवरण |

IndusInd Bank Business Loan Interest Rates & Processing Fees

शुल्क का नाम शुल्क
लोन प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 3% + लागु अन्य टेक्स |
ब्याज दर (Interest Rate) 13% से लेकर 22% तक |
चेक डिसहॉनर चार्जेज हर बार 500 रूपए + लागु अन्य कर |
स्टाम्प ड्यूटी राज्य सरकार द्वारा निर्धारित |
फोरक्लोज़र चार्जेज (Foreclosure Charges) फोरक्लोज़र चार्जेज के बारे में आवेदक को अग्रीमेंट के समय बताया जाता है, यह अधिकतम 5.5% तक हो सकता है| किन्तु यह भी समयसीमा और स्कीम के आधार पर तय किया जाता है |

IndusInd Bank से Business Loan कैसे Apply करे

  • इंडसइंड बैंक से बिज़नेस लोन लेने हेतु आवेदन करने के लिए आपको इंडसइंड बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होता है |
  • इंडसइंड बैंक की शाखा में प्रवेश कर आपको बैंक प्रतिनिधि से संपर्क करना होता है, बैंक प्रतिनिधि आपको बिज़नेस लोन की जानकारी देगा और आवेदन पत्र देने के साथ ही आवेदन फार्म भरने में मदद भी करेगा |
  • फार्म भरने के साथ ही आपको सभी मान्य दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच करना होता है |
  • इसके बाद बिज़नेस लोन आवेदन फार्म को इंडसइंड बैंक के कर्मचारी के पास जमा कर दे |
  • यदि आप इंडसइंड बैंक से बिज़नेस लोन लेने के पत्र पाए जाते है, तो आपके खाते में लोन राशि भेज दे जाती है |
  • इसके अलावा आप इंडसइंड बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है |
  • इसके लिए बस आपको इंडसइंड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indusind.com/in/en/business/loans/unsecured-business-loans.html पर जाना होगा, और बिज़नेस लोन में जाकर फार्म भरकर सबमिट करना होगा |
  • आवेदन फार्म की जांच करने के बाद कुछ निर्धारित दिनों में आपको लोन मिल जाएगा |

IndusInd Bank Business Loan Customer Care

1860 267 7777

022 42207777 (outside India)

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी IndusInd Bank Business Loan के लिए कैसे अप्लाई करे ऑनलाइन – Eligibility, Interest Rates क्या है। हमने आपको इस पोस्ट में इन सभी बातों के बारे में बता दिया है। की आप IndusInd Bank से Business Loan कैसे प्राप्त कर सकते हो। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को दुसरो के सेहत शेयर जरूर करे।

Please follow and like us:

1 thought on “IndusInd Bank से Business Loan कैसे Apply करे?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *