हेलो दोस्तों स्वागत आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की ऑनलाइन IDBI Bank से Business Loan कैसे प्राप्त करें और IDBI Bank Business Loan का Interest Rate, Loan Eligibility क्या है। आपको आज इस पोस्ट में इन्ही सभी के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है। आईडीबीआई बैंक एक बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है, जिसकी देश में आज तक़रीबन 2000 शाखाए और 3800 से अधिक ATM मौजूद है | IDBI बैंक अपने ग्राहकों को बहुत सी सुविधाए प्रदान करता है | इसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, सेविंग अकॉउंट, करंट अकॉउंट और लोन जैसी सेवाए उपलब्ध है | इसके अलावा यह बैंक MSME, Corporate, NRI और Agriculture जैसे सेक्टर के लिए कई स्कीम के साथ लोन भी प्रदान करता है | यह बैंक सबसे अधिक Industrial Development पर फोकस करता है, और समय-समय पर नई स्कीम को जारी करता है, ताकि कोई भी व्यक्ति बैंक से लोन लेकर अपना व्यवसाय आरम्भ कर सके |
आईडीबीआई बैंक अपने ग्राहकों को 12.25%. इंटरेस्ट रेट पर आसान लोन की सुविधा देता है, जिससे कोई भी बड़ी सरलता से ऋण ले सकता है | अगर आप भी अपना बिज़नेस आरम्भ करना चाहते है, तो आप भी IDBI बैंक से व्यावसायिक ऋण ले सकते है | इस लेख में आपको आईडीबीआई बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे तथा IDBI Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates के बारे में जानकारी दे रहे है |
Read: South Indian Bank Business Loan कैसे मिलेगा?
Read: SBI YONO Personal Loan कैसे ले
IDBI Bank से Business Loan कैसे प्राप्त करें
अगर आप नया व्यापार शुरू करना चाहते है, या अपने बिज़नेस को ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते है, ताकि आपका अच्छा नाम हो सके और आप अच्छी खासी इनकम भी कमा सके | इन सब चीजों को पाने के लिए आपको अपने व्यवसाय में इन्वेस्ट करने की जरूरत होती है, जिसके लिए अधिक पैसो की जरूरत पड़ती है | ऐसे समय में आप बिज़नेस लोन लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है | IDBI बैंक में आपको व्यावसायिक ऋण चुकाने के लिए लंबी समय अवधि दी जाती है, ताकि आप आसानी से ऋण चुका सके | IDBI बैंक से बिज़नेस लोन प्राप्त करने के लिए यदि आप बैंक द्वारा निर्धारित शर्तो पर खरे उतरते है, तभी आप व्यावसायिक लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
IDBI Bank से कितना Loan ले सकते है
अगर आप किसी भी बैंक से लोन लेने जा रहे है, तो यह जरूर जान ले कि वह बैंक आपको कितना लोन दे रहा है | इसी तरह से IDBI बैंक से लोन लेने से पहले जान ले कि IDBI बैंक अपने ग्राहक को कितना लोन देता है |
- IDBI Bank से आप न्यूनतम 50 हज़ार रूपए से लेकर अधिकतम 5 लाख रूपए तक लोन ले सकते है |
- यदि आप काफी बड़ा व्यवसाय कर रहे है, तो आपके जरूरत के अनुसार लोन राशि बढ़ा दी जाती है |
IDBI Bank Business Loan Interest Rate
आईडीबीआई अपने कस्टमर को कितना लोन देता है, यह तो आप जान चुके है | लेकिन लिए गए लोन पर IDBI बैंक कितनी ब्याज दर लगाता है | इसके बारे में भी जानकारी लेना बहुत जरूरी है, ताकि ऋण चुकाने के साथ आपको ब्याज देते समय दिक्कत न हो, यहाँ पर आपको IDBI द्वारा बिज़नेस लोन पर लिए जाने वाले ब्याज के बारे में बता रहे है:- आईडीबीआई बिज़नेस लोन पर IDBI Bank अपने ग्राहकों से 12.25% ब्याज की दर से वार्षिक ब्याज लेती है |
IDBI Business Loan समय अवधि
किसी भी बैंक से किसी भी तरह का लोन लेने से पहले उस बैंक द्वारा निर्धारित नियम व् शर्तो के बारे में जरूर जान ले, ताकि भविष्य में आपको किसी तरह की दिक्कत न हो | इसी तरह से बिज़नेस लोन लेते समय यह जरूर देख ले कि बैंक आपको कितने समय के लिए ऋण दे रहा है | यहाँ आपको बता दे कि IDBI Bank अपने ग्राहकों को ऋण चुकाने के लिए 5 वर्ष का समय देता है, यह समय अवधि ऋण चुकाने के लिए पर्याप्त होती है |
IDBI Bank Business Loan Processing Fee
जब आप IDBI बैंक से बिज़नेस लोन ले रहे होते है, तो आपको प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर लोन राशि का 1% शुल्क देना होता है | यह शुल्क लोन आवेदन के समय IDBI बैंक को देना पड़ता है |
IDBI Bank Business Loan Application Required Documents
- फर्म / मालिक या कंपनी का पैन कार्ड |
- 2 वर्ष का ITR |
- फॉर्म 60 सभी आवेदकों के लिए / पैन कार्ड |
- गारंटर / सह-आवेदक |
- बिजनेस ऑडिट रिपोर्ट |
- बिज़नेस स्थापना का प्रमाण पत्र |
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन |
- सर्विस टैक्स प्रमाण पत्र |
- लाभ और हानि की सम्पूर्ण बैलेंस शीट जानकारी |
- बैंक विवरण (Bank Details) |
- कंपनी के प्रोजेक्ट की रिपोर्ट लेटर पैड पर |
- पहचान के लिए :- पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhar Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), वोटर आईडी, पासपोर्ट |
- निवास प्रमाण के लिए :- ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड |
IDBI Bank Business Loan Eligibility
- आईडीबीआई बैंक से बिज़नेस ऋण लेने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष तक होनी चाहिए |
- कम से कम 2 वर्ष व्यवसाय चलाने का अनुभव हो |
- अंतिम दो वर्ष का आईटीआर |
- 2 वर्ष से स्वनियोजित व्यक्ति |
- भारतीय नागरिक |
- आवेदक किसी भी लोन संस्थान या बैंक में डिफाल्टर न हो |
- व्यवसाय का टर्न ओवर 30 लाख के आस-पास हो |
- बिज़नेस लोन लेने वाले आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक हो
IDBI Bank Business Loan के लिए Online Apply कैसे करें
- अगर आप आईडीबीआई बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आप सर्वप्रथम IDBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in/ पर जाए |
- बैंक के होम पेज पर आप Loan वाले Option को चुने |
- अब Apply पर क्लिक करे और ऋण आवेदन फॉर्म को भरे, इसमें अपना नाम, पता और व्यवसाय से जुड़ी जानकारी भरे |
- इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करे |
- इसके बाद लोन राशि भरे और भेज दे, अगर आपके दस्तावेज सत्य पाए जाते है, तो आपके व्यावसायिक लोन को अप्रूव कर दिया जाएगा |
- इसके बाद IDBI Bank आपकी लोन राशि को आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी |
IDBI Bank Business के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
- अगर आप आईडीबीआई बैंक में बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदन करने की सोच रहे है, तो उसके लिए आपको IDBI Bank की नजदीकी शाखा में जाना होगा |
- IDBI बैंक की शाखा में जाकर लोन ऑफिसर या बैंक मैनेजर से बिज़नेस लोन के बारे में जानकारी ले |
- सभी शर्तो और नियमो को सुनने के पश्चात् आवेदन फॉर्म प्राप्त कर ले |
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को ठीक तरह से भरे, और दस्तावेजों को संलग्न करने के पश्चात् आवेदन फॉर्म बैंक में जमा कर दे |
- आईडीबीआई बैंक अधिकारी द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन करने के पश्चात् आपको आईडीबीआई बिज़नेस लोन को स्वीकृत कर दिया जाएगा |
- इसके बाद आईडीबीआई बैंक आवेदन के खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी |
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा जानकारी की ऑनलाइन IDBI Bank से Business Loan कैसे प्राप्त करें और IDBI Bank Business Loan का Interest Rate, Loan Eligibility क्या है जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाब है तो आप हमें कमेंन्ट के जरिये बता सकते हो। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ शेयर जरूर करें।