नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Millennia Credit Card कैसे ले) से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे। HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड काफी लोकप्रिय कार्ड है और यह कई सारी विशेषताओं के साथ आता है। इस पोस्ट में हमने इस कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कारकों पर चर्चा की है और आपको यह भी बताया गया है की आप HDFC Millennia Credit Card Kaise Le सकते है, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढे।
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह भारत में सबसे अच्छे कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक है। HDFC Millennia Credit Card आपको ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन खर्चों पर भी कैशबैक देता है। इस कार्ड को लेने के लिए आपको 1000 रुपए का जॉइनिंग फीस देना होता है। हालांकि कार्ड जारी होने के 90 दिनों के भीतर यदि आप 30,000 रुपये और उससे अधिक का लेनदेन करते हैं, तो आपकी जॉइनिंग फीस माफ कर दी जाती है।
एचडीएफसी (HDFC) मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ (HDFC Millennia Credit Card Benefits In Hindi) निम्नलिखित है:
- वेलकम बेनिफिट्स: इस कार्ड को लेते ही आपको वेलकम गिफ्ट के तौर पर 1000 रिवार्ड पॉइंट्स और प्रत्येक कैलेंडर तिमाही में 1,00,000 रुपए के खर्च पर 1000 रुपए का वाउचर प्राप्त करे।
- जॉइनिंग फीस पर छूट: इस कार्ड के जारी होने के 90 दिनीन के भीतर यदि आप 30,000 रुपए खर्च कर देते है तो आपकी जॉइनिंग फीस माफ कर दी जाती है।
- वार्षिक शुल्क पर छूट: यदि आप अपने HDFC Millennia Credit Card का उपयोग करके एक वर्ष में एक लाख रुपए या उससे अधिक खर्च कर देते है, तो बैंक आपका वार्षिक शुल्क माफ कर देता है।
- कैशबैक लाभ: HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में आपको कई तरह के कैशबैक लाभ मिलते है और इन लाभों की सूची नीचे दी गई है:
- इस कार्ड का उपयोग करके यदि आप SmartBuy और PayZapp के जरिए 2,000 रुपए से अधिक की खरीदारी करते है, तो आपको 5% कैशबैक दिया जाता है।
- ऑनलाइन कहीं भी 2,000 रुपए से अधिक के खर्च पर 2.5% का कैशबैक प्राप्त करे।
- अन्य सभी ऑफ़लाइन खरीदारी, वॉलेट रीलोड पर आपको 1% कैशबैक दिया जाता है। हालांकि आपको कम से कम 100 रुपए का लेन-देने करना होगा।
- यदि आप HDFC Millennia Credit Card से एमी पर खरीदारी करते है, तो भी आपको कैशबैक दिया जाता है।
- ध्यान देने वाली बात यह है की आप एक महिनें में अधिकतम 750 रुपए तक कैशबैक का लाभ उठा सकते है।
- फ्यूल सरचार्ज छूट: एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से 400 रुपए से अधिक के ईंधन की खरीद पर 1% की फ्यूल सरचार्ज छूट का लाभ उठायें। हालांकि प्रति स्टेटमेंट साइकिल पर अधिकतम कैशबैक 250 रुपए है।
- लाउंज एक्सेस: प्रति कैलेंडर वर्ष 8 यात्रा के दौरान आप हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग मात्र 2 रुपए में कर सकते है।
- डाइनिंग बेनिफिट्स: HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के गुड फूड ट्रेल डाइनिंग प्रोग्राम के तहत रेस्तरां के बिल पर छूट प्रात करे।
एचडीएफसी (HDFC) मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर शुल्क
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से संबंधित शुल्क नीचे तालिका में दिए गए है:
जॉइनिंग फीस | 1000 रुपए |
वार्षिक शुल्क | 1000 रुपए |
ब्याज दर | 3.6% प्रति माह या 43.2% प्रति वर्ष |
देर से भुगतान शुल्क | 100 रुपए से कम के लिए: शून्य 100 रुपए से 500 रुपए तक: 100 रुपए 501 रुपए से 5,000 रुपए तक: 500 रुपए 5,001 रुपए से 10,000 रुपए तक: 600 रुपए 10,001 रुपए से 25,000 रुपए तक: 800 रुपए 25,000 रुपए से 50,000 रुपए तक: 1,100 रुपए 50,000 रुपए से अधिक: 1,300 रुपए |
HDFC Millennia Credit Card के लिए पात्रता मापदंड
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मापदंड नीचे दिए गए है:
- आयु: वेतनभोगी व्यक्ति की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए और स्वरोजगार व्यक्ति की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आय: वेतन भोगी व्यक्ति की मासिक आय कम से कम 25,000 रुपए होनी चाहिए और यदि आप स्वरोजगार है, तो आपकी आय 3.6 लाख प्रति वर्ष (आईटीआर) होनी चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर: यदि आपके पास एक अच्छा क्रेडिट स्कोर है, तो आपका कार्ड आवेदन स्वीकार हो जाता है। अपना स्कोर चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
HDFC Millennia Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों के आवश्यकता पड़ेगी:
पहचान का सबूत | आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट पैन कार्ड |
निवास प्रमाण पत्र | उपयोगिता बिल पासपोर्ट राशन कार्ड मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड |
आय प्रमाण | वेतन पर्ची फॉर्म 16 आईटी रिटर्न |
एचडीएफसी (HDFC) मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करे:
- HDFC Millennia Credit Card आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद HDFC की वेबसाईट पर आ जाएंगे।
- अपना मोबाईल नंबर और जन्म तिथि या पैन कार्ड नंबर दर्ज करे और Get OTP पर क्लिक करे।
- आपके मोबाईल नंबर पर SMS के जरिए एक OTP आएगा, उसे दर्ज करे।
- अपनी व्यक्तिगत और पेशे से संबंधित जानकारी दर्ज करे और सबमिट कर दे।
- आपको आपके प्रोफाइल के आधार पर आपको क्रेडिट कार्ड दिखाए जाएंगे।
- अपना कार्ड चुने और ‘Apply Now’ पर क्लिक करे।
- अब आप अपने ऑफिस से संबंधित डिटेल्स दर्ज करे।
- एक बार जब आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो बैंक का प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा।
यह भी पढे: Axis Bank Neo Credit Card कैसे ले? विशेषताएं और लाभ जाने
FAQs (पूछे जाने वाले प्रश्न)
हाँ, आपको 1000 रुपए का जॉइनिंग फीस देना होता है। हालांकि यदि आप कार्ड जारी होने के 90 दिनों के भीतर 30,000 रुपए खर्च कर देते है तो आपकी जॉइनिंग फीस माफ कर दी जाती है।
इस कार्ड की लिमिट आपके प्रोफाइल के आधार पर बैंक द्वरा तय की जाती है। सीमा निर्धारित करते समय बैंक कई कारकों को ध्यान में रखता है जैसे आपकी आय, क्रेडिट स्कोर, पेशा आदि।
आपको इस कार्ड के बिल का कम से कम 5% या 200 रुपए चुकाना पड़ेगा।