Google से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर तो आज हम बात करने वाले है की Google Se Paise Kaise Kamaye और google से पैसे कमाने के तरीके क्या है। वैसे दुनिया में बहोत सारे लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे है और ऑनलाइन पैसा कमाने के बहोत सारे तरीके है। 

Google Se Paise Kaise Kamaye

मगर यहाँ हम सिर्फ google से पैसे कमाने के बारे में बात कर रहे की आप गूगल के प्रोडक्ट को use करके आप इससे पैसा कमा सकते हो। यहाँ पर लोग सिर्फ गूगल के प्रोडक्ट को use महीने के लाखो रुपए कमा रहे है। आप भी उन प्रोडक्ट को use करके गूगल से पैसा कमा सकते हो। बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए जो आपको इस पोस्ट में आज पता चल जायेगा तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Read:- Internet से पैसे कमाने के तरीके 

अगर आप एक ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग शुरू करना और ऑनलाइन कामना चाहते हो तो आपके लिए ही ये पोस्ट है। आपने अभी तक यही सुना होगा की आप इंटरनेट से पैसा कमा सकते है और उसके कई सरे तरीके भी आप use कर रहे होंगे। मगर आप सिर्फ गूगल के प्रोडक्ट को use करके भी पैसा कमा सकते हो।  
यदि आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो आप भी गूगल से पैसा कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा और इसमें बताये गए सभी तरीको को use करना होगा तभी आप गूगल से पैसा कमा सकते हो। तो चलिए बिना देरी किये हुए जानते है की वो तरीके कौन से है। 

Google Se Paise Kaise Kamaye  Earn Money From Google in Hindi

Google से पैसे कमाने के बहोत सारे तरीके है की आपको अभी पता नहीं होंगे। मगर हम जो आपको तरीका बताने जा रहे है ये बहोत ही पॉपुलर तरीके जो की बहोत ही आसान है जिससे आप आसानी से google से पैसे कमा सकते हो। तो उन सभी तरीको को जानने के लिए आपको ये पोस्ट पूरी पढ़नी होगी वैसे ये मुझे कहने की कोई जरुरत नहीं है क्युकी अगर आप यहाँ तक पढ़ रहे है मुझे मालूम है आप भी google से पैसे कमाने के तरीके ही ढूंढ रहे है तो चलिए शुरू करते है। 

1 – Google Adsense से कमाए 

Google Adsense एक गूगल का प्रोडक्ट है जो एक advertisement प्लेटफार्म है जिसकी मदद से गूगल आपके blog, वेबसाइट और app पर ads दिखता है। अगर कोई आपके वेबसाइट पर लगे ads पर क्लिक करता है तो आपको उस क्लिक कर पैसा मिलता है। यही नहीं अगर कोई उस ads पर अपना माउस का कर्सर भी ले जाता है तो तब भी आपको उसका पैसा मिलता है। 

Read:- Google Adsense Approval कैसे ले पूरी जानकारी

ये गूगल का बहोत ही अच्छा प्रोडक्ट है जिसे लोग use करके महीने के लाखो रुपए कमा रहे है। और एक बहोत ही बढ़िया बात ये है की इसको use करना बहोत ही आसान है। मगर कई लोगो को google adsense का approval नहीं मिलता है। 

इसका approval लेने के लिए कुछ techniques होती है जिससे गूगल आपको बहोत ही जल्दी अप्रूवल दे देता है। अगर आप ये technique जानना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है की Google Adsense Approval कैसे ले। यहाँ आपको वो सारी जानकारी मिल जाएगी जिससे आप अपनी वेबसाइट को जल्दी से जल्दी adsense से approval ले सके। 

2 – Blogging से पैसा कमाए 

Blogger भी गूगल का ही प्रोडक्ट है इसे blogging के लिए गूगल ने फ्री में दी है। यहाँ पर आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हो और इससे आप पैसे भी कमा सकते हो। इसमें आपको google adsense से अप्रूवल लेके अपनी वेबसाइट और ब्लॉग को monetize करके आप adsense से पैसा कमा सकते हो। अगर आपको ये नहीं पता की blogging से कैसे पैसे कमाए तो आप इसके लिए ये पोस्ट को पढ़ सकते हो इसमें आपको Blogging से पैसे कमाने के तरीके बताये गए है जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हो Blogging से पैसे कैसे कमाए। 

Blogging से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है। इसके लिए आपको अपने वेबसाइट और ब्लॉगर में content पोस्ट करने होंगे है मगर बिना किस कॉपी पेस्ट किये नहीं तो गूगल आपको duplicate content के लिए google penalty दे देगा और आपको गूगल adsense का approval भी नहीं मिलेगा। तो जब भी आप ब्लॉगर पे blogging शुरू करे तो थोड़ा ध्यान से करे। 

आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे कंटेंट के साथ ब्लॉग पर traffic भी लाना होगा तभी आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कमा सकोगे। नहीं तो आपके ads पर अगर कोई क्लिक नहीं करेगा तो आप वहा से पैसे कैसे कमाओगे। इसलिए आपको ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना भी बहोत जरुरी है। अगर आपको नहीं पता की ब्लॉग अपर traffic कैसे लाये। तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हो Blog पर Traffic कैसे लाये। यहाँ आपको ट्रैफिक के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

3 – Youtube से पैसे कमाए 

Youtube भी गूगल का प्रोडक्ट का ये एक वीडियो देखने वाली वेबसाइट है। यूट्यूब भी पैसे कमाने का बहोत ही अच्छा जरिया है इससे भी लोग महीने के लाखो रुपए कमा रहे है। इसके अंदर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको एक अपना channel बनाना है और एक niche ढूंढना है। जिस टॉपिक पर आप वीडियो बना सकते हो। वीडियो बना के आपको यूट्यूब पर अपलोड करना है। 

Read:- Youtube पैसे कैसे कमाए

इसमें भी आपको google adsense से approval लेना होगा जिससे वो आपके वीडियो पर ads दिखाना शुरू कर दे। जिससे कोई भी विजिटर आपके वीडियोस अपर आने वाले ads पर क्लिक करे और आपको पैसे मिले। अगर आप ये जानने में intrested है की और किन किन तरीको से youtube से पैसे कमाया जा सकता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है की Youtube से पैसे कैसे कमाए। 

Youtube से पैसा कामना इतना आसान नहीं है यहाँ लोग दुसरो से मोटीवेट होके अपना चैनल तो स्टार्ट कर देते है मगर जब उनके videos पर views नहीं आते हो वो लोगो इसे बिच में ही छोड़ देते है। वीडियो अपलोड के साथ आपको ये भी ध्यान देना है आपके वीडियो पर views कैसे आये और आपका channel कैसे ग्रो करे। youtube के videos पर views लेन के लिए भी कुछ technique होती है जिसे आपको समझना पड़ेगा। अगर आप भी अपना चैनल grow और videos पर views लाना चाहते हो तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हो Youtube Videos पर Views कैसे बढ़ाये। 

4 – Admob से पैसे कमाए 

Admob भी गूगल का ही प्रोडक्ट है मगर ये सिर्फ mobile application पर ही काम करता है। एडमॉब से आपको पैसे कमाने के लिए आपको एक मोबाइल app की जरुरत होगी तभी आप एडमॉब से पैसा कमा सकते हो। मोबाइल अप्लीकेशन से भी लोग महीने के लाखो रुपए आराम से कमा रहे है। इसके लिए आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन बनवाना होगा ये कोई भी App डेवलपर बना देगा। आपको उसको अपना concept बताना होगा की आप किस चीज के लिए मोबाइल app बनवाना चाहते हो तो वो अप्लीकेशन बना के गूगल प्लेस्टोर पर पर डाल देगा। तो फिर आप इसको एडमॉब से approve करा ले। ताकि वो आपके मोबाइल अप्लीकेशन पर ads दिखा सके और आप उससे पैसा कमा सके। 

अगर आपका मोबाइल अप्लीकेशन पॉपुलर हो जाता है तो आप इसका प्रीमियम वर्शन बना के आप इसे लोगो को सेल कर सकते हो। इस अप्लीकेशन को जो कोई भी use करना चाहते है तो वो आपको इसके लिए चार्ज देंगे जिससे आपकी कमाई होगी। 

Read:- Google Admob से पैसे कैसे कमाए

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको अब ये पता चल गया होगा की Google Se Paise Kaise Kamaye और google से पैसे कमाने के क्या तरीके है। अगर आप भी गूगल से पैसा कमाना चाहते है तो आप इन तरीको का इस्तेमाल करके आप भी गूगल से पैसा कमा सकते है। ये बहोत ही आसान है बस आपको बताये गए सभी तरीको का use करना है। 

अगर अभी आपके मन के कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है हम उसका जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे। 
यदि आपको ये पोस्ट useful और अच्छी लगी हो तो आप इसे दुसरो के साथ शेयर भी कर सकते हो। जो भी गूगल से पैसे कमाना चाहता है। यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहोत धन्यवाद।

Please follow and like us:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *