Google Photos को किसी के साथ कैसे Share करें

Google Photos का दुनियाभर में फोटो और वीडियो बैकअप के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह यूजर्स को उनके स्मार्टफोन या टैबलेट से अपने फोटो और वीडियो का बैकअप बनाने में मदद करता है। इसके अलावा किसी अन्य साइन-इन किए गए डिवाइस पर फोटो और वीडियो का एक्सेस भी देता है। इसके अलावा Google यूजर्स को अन्य यूजर्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर करने की भी सुविधा देता है। ऐसे यूजर जिनके पास Google Account नहीं है, वे भी पब्लिक लिंक की मदद से फोटो और वीडियो एक्सेस कर सकते हैं। 

How to share google photos

Read: Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाए

यहां पर हम आपको बता रहे हैं Google Photos पर इमेज और वीडियो शेयर करने का सबसे आसान (लिंक शेयरिंग) और सबसे तेज (नियरबाय शेयर) तरीका जिससे आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से फोटो/वीडियो आसानी से शेयर कर सकते हैं।

Google Photos ko Kaise Share Kare

  1. यह तरीका उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है जो Google Photos का इस्तेमाल नहीं करते हैं। यह शेयर किए जाने वाले फोटो या वीडियो के लिए एक पब्लिक लिंक बना देता है जिसे दूसरा यूजर आसानी से एक्सेस कर सकता है।
  2. अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर Google Photos ऐप को खोलें।
  3. जो भी फोटो या वीडियो आप शेयर करना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट करने के लिए टैप और ड्रैग करें।
  4. Share आइकन पर टैप करें और Create link ऑप्शन को खोजें।
  5. WhatsApp या Gmail जैसी किसी ऐप को खोलें उसके बाद शेयर करने के लिए लिंक को पेस्ट कर दें।

लिंक से फोटो शेयर करना आसान हो सकता है लेकिन यह बहुत ज्यादा प्राइवेट तरीका नहीं है। जिस व्यक्ति के पास भी वह लिंक होगा, वह फोटो और वीडियो को एक्सेस कर सकता है। अगर आप इसे और ज्यादा प्राइवेटली करना चाहते हैं तो गूगल फोटोज की इन-ऐप मैसेजिंग सर्विस के साथ कर सकते हैं या किसी शेयर की गई एल्बम के माध्यम से भी कर सकते हैं। अगर आप उस व्यक्ति के पास हैं या उसी कमरे में हैं तो आप हेवी वीडियो और फोटो को Nearby Share के माध्यम भी शेयर कर सकते हैं।

Google Photos ko Share Kare with Shared Albums

  1. अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर Google Photos ऐप को खोलें।
  2. Sharing पर टैप करें और फिर Create shared album को चुनें।
  3. एल्बम को एक शीर्षक देने के बाद इमेज और वीडियो सिलेक्ट करने के लिए Select photos पर टैप करें।
  4. जरूरत की सारी फोटो सिलेक्ट करने के बाद Share पर टैप करें।
  5. अब आप गूगल फोटोज ऐप में उन कॉन्टेक्ट्स को सिलेक्ट कर सकते हैं जिनके साथ आप शेयर करना चाहते हैं।

ये कॉन्टैक्ट्स उस शेयर की गई एल्बम को अपने Google Photos app में देख सकते हैं।

Google Photos ko Share Kare with via in-app Messages

  1. अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर Google Photos ऐप को खोलें।
  2. फोटो सिलेक्ट करने के लिए टैप करें, या शेयर किए जाने वाले वीडियो और फोटो को सिलेक्ट करने के लिए टैप और ड्रैग करें।
  3. Share बटन को सिलेक्ट करें।
  4. Google Photos सेक्शन में Send ऑप्शन को देखें।

यहां पर आप उन कॉन्टेक्ट्स को सिलेक्ट कर सकते हैं जिनके साथ शेयर करना चाहते हैं।

How to share Google Photos with via Nearby Share (Android only)

  1. अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Google Photo ऐप को खोलें।
  2. फोटो सिलेक्ट करने के लिए टैप करें, या शेयर किए जाने वाले वीडियो और फोटो को सिलेक्ट करने के लिए टैप और ड्रैग करें।
  3. Share बटन को सिलेक्ट करें।
  4. Nearby Share पर टैप करें और उसके बाद उस यूजर को सिलेक्ट करें जिसके साथ आप शेयर करना चाहते हैं।
  5. रिसीव करने वाले व्यक्ति को भी सेटिंग्स में जाकर Nearby Share को इनेबल करना होगा।
Please follow and like us:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *