नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम Google Pay Account Delete कैसे करें के बारे में जानने वाले हैं। Google Pay, UPI पर आधारित बहुत ही अच्छा मोबाइल Wallet App हैं जिसकी मदद से हम ऑनलाइन पैसो की लेन-देन, Recharge तथा बिल का भुगतान कर सकते हैं।
लेकिन कई सारे लोग पहले से किसी UPI App का इस्तेमाल कर रहे होते है या उन्हें गूगल पे के अलावा दूसरे ऍप का इस्तेमाल करना आसान लगता हैं तो ऐसे में वे अपने मोबाइल में गूगल पे अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं। और इसके लिए वे इंटरनेट पर Google Pay Account Delete करने का तरीका खोजते रहते हैं।
Read: Google Pay में Bank Account कैसे Add करें 2022
और कई बार तो लोग सही तरीका पता नहीं होने के कारण अपने मोबाइल से गूगल पे ऍप को Uninstall कर देते हैं और सोचते हैं की उनका अकाउंट डिलीट हो गया हैं लेकिन ऐसा नहीं होता हैं। अगर आप गूगल पे को अपने मोबाइल से कुछ समय से ही हटाना चाहते हैं तो उसे Uninstall कर सकते हैं।
Read: PhonePe से Bank Account Delete कैसे करें 1 मिनट में Easy
जिसमें आपका अकाउंट और सारी UPI ID Active रहेगी और कोई भी आपके नंबर पर पैसा भेज पायेगा, लेकिन अगर आप किसी कारण से अपने अकाउंट को Permanently Delete करना चाहते हैं तो इसके लिए अब हम पोस्ट में जो तरीका बताने वाले हैं उसको फॉलो करें।
तो चलिए How to Delete Google Pay Account in Hindi के बारे में जानने से पहले आपको अकाउंट डिलीट करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उसके बारे में जान लेते हैं।
Google Pay Account Delete करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
कुछ लोगों के मन में सवाल रहता हैं की अगर मैं अपना गूगल पे अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर देता हूँ तो क्या होगा यानि If I delete my Google Pay account, what will happen, तो इसके लिए निचे दिए बिंदु को ध्यानपूर्वक पढ़े
- गूगल पे अकाउंट डिलीट करने के बाद आप गूगल पे से कोई भी ट्रांज़ैक्शन नहीं कर पाएंगे।
- गूगल पे अकाउंट डिलीट करने के बाद आप यहाँ से कोई भी ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री रिकवर नहीं कर पाओगे।
- गूगल पे अकाउंट डिलीट करने पर आपके गूगल पे पर लिंक Bank और Card Details सब Remove या Unlink हो जायेंगे।
- गूगल पे से आपकी सभी UPI ID’s को Inactive या Delete कर दिया जायेगा। जिनसे आप कोई भी ट्रांज़ैक्शन नहीं कर पाएंगे।
- यदि आप अपना गूगल पे अकाउंट डिलीट करते हैं तो आपका सारा डाटा डिलीट हो जायेगा जिसे आप फिर से रिकवर नहीं कर पाएंगे।
दोस्तों उपरोक्त जानकारी को सही से पढ़ने के बाद अगर आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो अपने अकाउंट को डिलीट करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Google Pay Account Delete कैसे करें
दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको Phonepe Account Delete करने के बारे में बताया था, लेकिन वहां पर आपको डायरेक्ट अकाउंट Close करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता था और अकाउंट डिलीट करने के लिए कस्टमर केयर से हेल्प लेनी पड़ती थी। लेकिन यहाँ पर आपको अकाउंट डिलीट करने के लिए कस्टमर सपोर्ट से बात करने की जरुरत नहीं है
यहाँ पर आपको दो आसान तरीके मिल जाते हैं जिनसे गूगल पे अकाउंट को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले तरीके से Google Pay Account को Close कैसे करें स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं
1. Google Pay Account Remove कैसे करें
दोस्तों अगर आपके गूगल पे ऍप में यह तरीका मिल जाता हैं तो अच्छी बात हैं और अगर नहीं मिलता हैं तो इसके बाद दूसरे तरीके के बारे में जानेंगे उससे आप अपने अकाउंट को क्लोज कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay App ओपन करें।
- इसके बाद टॉप राइट कार्नर में दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Close Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पॉप-अप दिखाई देगा उसमें Close पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपका Google Pay Account सफलतापूर्वक Delete हो जायेगा और आपके सारे Linked Accounts और Card Details Remove हो जायेंगे। लेकिन अगर आपके गूगल पे ऍप में यह ऑप्शन नहीं मिलता हैं तो आप हमारे दूसरे तरीके को फॉलो करें।
2. Google Pay Account Delete कैसे करें
इस तरीके में हम गूगल की सर्विसेज में से गूगल पे को डिलीट करना सीखेंगे, इसलिए स्टेप बाय स्टेप तरीके को ध्यान पूर्वक फॉलो करें जिससे आपको अकाउंट डिलीट करने में कोई दिक्कत ना हो।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Gmail App को ओपन करें और टॉप Right Corner में दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें। ध्यान रहें अगर आपके मोबाइल में एक से ज्यादा Email Id हैं तो पहले उस Email को सलेक्ट कर लें जो आपके Google Pay में Link हैं।
Step-2. इसके बाद Google Account या Manage Your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप चाहे तो अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर Google सर्च करके भी इस ऑप्शन पर जा सकते हैं
Step-3. अब नेक्स्ट स्क्रीन पर Data & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें और Scroll Down करके निचे जाएँ Download or Delete your Data के ऑप्शन में Delete a Google Service के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब अपने उस Email Account के Password डालकर Next पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद आप गूगल की जिन सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं वो दिखाए देगी, यहाँ पर Google Pay के सामने वाले Delete icon पर क्लिक करें।
Step-6. अब आपके सामने कुछ Important Information दिखाई देगी इसे सही से पढ़ लें और दोनों बॉक्स में टिक करने के बाद Delete Google Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Congratulations दोस्तों इतना करने के बाद 24 Hours के अंदर आपके गूगल पे की सारी डिटेल्स डिलीट हो जाएगी। उसके बाद आप अपने इस नंबर से गूगल पे ऍप पर लोग इन नहीं कर पाएंगे। तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपना गूगल पे अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको Google Pay Account Delete कैसे करें या गूगल पे खाता बंद कैसे करें के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा, अगर फिर भी आपको अपना गूगल पे खाता बंद करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।
और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी गूगल पे अकाउंट का इस्तेमाल ना होने पर इसे क्लोज कर सके।