Blogging Money Hindi Tech Blog https://bloggingmoney.in/ Blogging Money Wed, 22 Mar 2023 05:35:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.1.1 https://bloggingmoney.in/wp-content/uploads/2020/09/Blogginglogo1-96x96.png Blogging Money Hindi Tech Blog https://bloggingmoney.in/ 32 32 गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2023 https://bloggingmoney.in/garibi-rekha-ration-card-kaise-banaye/ https://bloggingmoney.in/garibi-rekha-ration-card-kaise-banaye/#respond Wed, 22 Mar 2023 05:35:42 +0000 https://bloggingmoney.in/garibi-rekha-ration-card-kaise-banaye/ गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2023 garibi rekha rashan card kaise banaye : खाद्य विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले राशन कार्ड में गरीबी रेखा का राशन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि ये कार्ड ऐसे परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है। ये परिवार आर्थिक …

गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2023 Read More »

The post गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2023 appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
Rate this post


गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2023 garibi rekha rashan card kaise banaye : खाद्य विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले राशन कार्ड में गरीबी रेखा का राशन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि ये कार्ड ऐसे परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है। ये परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होते है इसलिए इन्हे सबसे कम दाम में राशन उपलब्ध कराया जाता है। अगर आप पात्र है तो आप भी गरीबी रेखा राशन कार्ड बनवा सकते है। चलिए यहाँ हम इसकी पूरी जानकारी सरल तरीके से आपको बताते है।




खाद्य विभाग ने अलग – अलग राशन कार्ड के लिए अलग – अलग पात्रता निर्धारित किये है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी और आवेदन करने की प्रक्रिया मालूम नहीं होने के कारण राशन कार्ड बनवाने में परेशानी आती है। इसलिए हमने यहाँ स्टेप by स्टेप और बहुत ही आसान भाषा में बता रहे है कि गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनाये ? इसकी पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए इसे पूरा और ध्यान से पढ़िए।

garibi-rekha-ration-card-kaise-banaye

गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनाये 2023

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि सभी को गरीबी रेखा राशन कार्ड जारी नहीं किये जाते है। इसके लिए आपका नाम बीपीएल लिस्ट में होना जरुरी है। अगर आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक करना चाहते है तब यहाँ से चेक कर सकते है – बीपीएल सूची में नाम देखें अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तब नीचे बताये गए प्रक्रिया के अनुसार garibi rekha ration card बनवा सकते है –

  • सबसे पहले आपको गरीबी रेखा राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त करना होगा। आप यहाँ से राशन कार्ड आवेदन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है – यहाँ क्लिक करें
  • राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद इसे ध्यान से भरें। जैसे – आवेदक का नाम, पूरा पता, सदस्यों का विवरण आदि। राशन कार्ड भरने की प्रक्रिया विस्तार से जानने के लिए इसे पढ़ें – राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरें
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद इसमें निर्धारित सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी लगाना है। अनिवार्य दस्तावेज की लिस्ट नीचे बताया गया है।
  • फॉर्म पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद इसे खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा करें। आप खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित केंद्र जैसे – राशन दुकान में भी जमा सकते है।
  • अगर आप गरीबी रेखा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) में संपर्क करें।
  • आपके आवेदन फॉर्म एवं जमा किये गए दस्तावेज की जाँच के उपरांत आपको गरीबी रेखा राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा।
  • आप अपने आवेदन का स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन भी चेक कर सकते है। इसके लिए इसे पढ़ें – राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

गरीबी रेखा राशन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

आपको हमने पहले ही बताया है कि जो पात्र होंगे सिर्फ उन्ही का गरीबी रेखा राशन कार्ड बनेगा। इसके लिए आपको निर्धारित सभी दस्तावेज जमा करने होंगे। इसमें आवेदक का तीन पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, पहचान प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण एवं आयु का प्रमाण पत्र जमा करना होगा। नीचे लिस्ट में हमने मान्य सभी दस्तावेज की जानकारी बताया है –

व्यक्तिगत पहचान के लिए मान्य दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • जन्म प्रमाण पत्र।
  • पैन कार्ड।
  • मार्कशीट।

पता प्रमाणित करने के लिए मान्य दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • मुखिया के नाम पर वर्तमान की बिजली बिल।
  • टेलीफोन बिल जो हाल ही में जारी किए गए हों।
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।

आयु प्रमाणित करने के लिए मान्य दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • जन्म प्रमाणपत्र।
  • पैन कार्ड।
  • 10 वीं की मार्कशीट।

गरीबी रेखा राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है ?

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को ये कार्ड जारी किये जाते है। ये कार्ड सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदान किया जाता है। गरीबी रेखा राशन कार्ड पर प्रतिमाह प्रति परिवार 10, 20 या 35 किलोग्राम राशन मिलता है। क्योंकि राशन की मात्रा एवं इसकी कीमत राज्य सरकारें तय करती है, इसलिए अलग – अलग राज्यों में प्रतिमाह राशन की मात्रा अलग – अलग हो सकती है।

सारांश –




गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले गरीबी रेखा कार्ड फॉर्म प्राप्त करें। ये आवेदन फॉर्म आपको खाद्य विभाग में या ऑनलाइन pdf में मिल जायेगा। इसके बाद फॉर्म को भरें और जरुरी सभी डॉक्यूमेंट अटैच कर दें। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी के पास जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपका गरीबी रेखा राशन कार्ड बन जायेगा।

राशन कार्ड बनाने के नए नियम




राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें




बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें 

राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े

बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं

सामान्य प्रश्न (FAQ)




गरीबी रेखा कार्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

गरीबी रेखा कार्ड बनाने के लिए खाद्य विभाग में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा। आवेदन करने के लिए राशन कार्ड अप्लाई फॉर्म प्राप्त कीजिये। फिर फॉर्म में सभी डिटेल्स को भरें। अब गरीबी रेखा राशन कार्ड हेतु पात्रता की सभी डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ अटैच करके आवेदन को खाद्य विभाग में जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपका गरीबी रेखा राशन कार्ड बन जायेगा।

गरीबी रेखा कार्ड के फायदे क्या है ?

गरीबी रेखा कार्ड के फायदे बहुत है। अगर आपके पास गरीबी रेखा राशन कार्ड है तो आपको अन्य की अपेक्षा बहुत कम कीमत में राशन मिलेगा। योजना के तहत फ्री राशन गरीबी रेखा कार्ड पर ही दिया जाता है। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे – आवास योजना, पेंशन योजना आदि का लाभ पहले मिलेगा।

गरीबी रेखा कार्ड फॉर्म कैसे प्राप्त करें ?

गरीबी रेखा कार्ड फॉर्म प्राप्त करने के लिए खाद्य विभाग कार्यालय में जाइये। वहां आपको प्रिंटेड फॉर्म मिल जायेगा। इसके अलावा खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से भी गरीबी रेखा कार्ड फॉर्म pdf में डाउनलोड कर सकते है। फिर प्रिंट करके आवेदन को भरकर जमा कर सकते है।

गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनवाएं, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी पात्र व्यक्ति बिना कोई परेशानी के गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवा सकेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनाये, इसकी जानकारी सभी गरीब परिवारों के लिए उपयोगी है। इसलिए अगर आप इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक के माध्यम से शेयर करेंगे, तब काफी लोगों को मदद मिल सकती है। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित नई नई एवं उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले चाहिए, तो गूगल सर्च बॉक्स में myrationcard.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

The post गरीबी रेखा राशन कार्ड कैसे बनवाएं 2023 appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
https://bloggingmoney.in/garibi-rekha-ration-card-kaise-banaye/feed/ 0
PF Account Se Paise Kaise Nikale Online https://bloggingmoney.in/pf-account-se-paise-kaise-nikale/ https://bloggingmoney.in/pf-account-se-paise-kaise-nikale/#respond Sun, 22 Jan 2023 05:48:35 +0000 https://bloggingmoney.in/?p=8361 अगर आप किसी कंपनी में नौकरी करते है तो आपका भी एक Pf account होगा। Pf account हर उस Employee का खोला जाता है जो किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में काम करते है। Pf अकाउंट में प्रति महीने आपकी सैलरी का 12 प्रतिशत आपके द्वारा और आपके ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जमा किया जाता है। जिसे आप Pf …

PF Account Se Paise Kaise Nikale Online Read More »

The post PF Account Se Paise Kaise Nikale Online appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
5/5 - (1 vote)

अगर आप किसी कंपनी में नौकरी करते है तो आपका भी एक Pf account होगा। Pf account हर उस Employee का खोला जाता है जो किसी भी ऑर्गेनाइजेशन में काम करते है। Pf अकाउंट में प्रति महीने आपकी सैलरी का 12 प्रतिशत आपके द्वारा और आपके ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जमा किया जाता है। जिसे आप Pf account बनने के 6 महीने के बाद कभी भी जरूरी होने पर निकाल सकते है। अगर आप भी किसी जरूरत को पूरा करने या किसी प्रकार के समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए Pf account से पैसा निकालना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Pf account se paise kaise nikale उसके बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

PF Account Se Paise Kaise Nikale

Read: Ayushman Golden Card क्या है ? आयुष्मान गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं

PF Account का पूरा पैसा निकालने के लिए क्या करें?

अगर आपको अपने Pf account में जुड़ा हुआ पूरा पैसा निकालना है तो आपको ज्यादा कुछ करने के जरूरत नही है। आपको केवल नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, अगर आप उस प्रोसेस को ठीक से खुद के अकाउंट में दोहराएंगे तो आप अपने PF account से पैसा निकाल पाने में सक्षम हो जायेंगे। 

  1. सबसे पहले आपको ईपीएफ अकाउंट के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा।
  2. जिसके बाद आपको अपने पीएफ अकाउंट को लोग इन करना होगा।
  3. जब आप लोग इन कर पाने में सक्षम हो जायेंगे तो आपके सामने आपके अकाउंट का होम पेज खुल जाएगा। जहा पर आपको manage का विकल्प दिखाई देगा।
  4. जिसके बाद आपको Kyc के विकल्प पर जाना होगा और यह निश्चित करना होगा कि आपका अकाउंट KYC verified है या नही। अगर आपका अकाउंट KYC verified होता है तो आपको आगे की प्रक्रिया की और बढ़ना चाहिए अन्यथा सबसे पहले KYC verification का प्रोसेस पुरा करना चाहिए।
  5. उसके बाद आपको ऑनलाइन सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना होगा और वहा जाकर claim के विकल्प को चुनना होगा। जिसके बाद आपको फॉर्म नंबर -31, 19, 10C और 10D को भरना होगा।
  6. जब आप ऊपर बताए गए फॉर्म को भर पाने में सक्षम हो जायेंगे तो उसके बाद आपको आपके Pf account से लिंक्ड बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
  7. उसके बाद वेरिफाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा।। 
  8. जिसके बाद आपको Proceed for Online Claim के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  9. उसके बाद आपको एक वजह बतानी होगी कि आप क्यों अपने pf account से पैसा निकाल रहे है। जिसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस आधार कार्ड में जो डाला हुआ है वो दर्ज करना होगा।
  10. अंत में आपको pf account से लिंक्ड बैंक अकाउंट के पासबुक का पहला पेज स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  11. जिसके बाद आपको सभी प्रकार के टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ना होगा और फिर allow के विकल्प पर सेलेक्ट करना होगा।
  12. जिसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जब आप उस ओटीपी को दर्ज कर देते है तो उसके बाद आपके द्वारा निकाला गया पैसा कुछ दिनों में आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता है।

PF निकालने के लिए कौन कौन से Document चाहिए?

अगर आपको Pf account से पैसा निकालना है तो आपको नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, 

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक अकाउंट नंबर
  3. मोबाइल नंबर
  4. फॉर्म नंबर – 31, 19, 10C और 10D 
  5.  बैंक पासबुक का स्कैन कॉपी

PF Account Ka Paisa kaise check kare Online

अगर आपको Pf account का बैंक बैलेंस जानना है तो आप दो तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकते है। एक है कि आप 011-22901406 इस नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करके पीएफ अकाउंट का बैंक बैलेंस प्राप्त कर सकते है। वही अगर आप दूसरा तरीका जानना चाहते है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस 773829899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG’ फॉर्मेट में लिख कर मैसेज कर देते है तो इस तरह से भी आप पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।

PF Account Ka Paisa Kaise Nikale Mobile se

Pf account का पैसा निकालने से लिए आपको epf के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होता है। जो आप मोबाइल के ब्राउजर के सहायता से भी जा सकते है। जिसके बाद आपको अपने pf account को लोग इन करना होता है। अंत में आपको सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करनी होती और अंत में अपने pf account से लिंक्ड बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होता है। इस तरह से आप Pf account से पैसा निकालने के लिए मोबाइल के माध्यम से भी रिक्वेस्ट भेज सकते है।

Advance PF Kaise Nikale

अगर आप Pf account से एडवांस में पैसा निकालना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना होगा,

  1. आपको अपने Pf अकाउंट को लोग इन करना होगा। जिसके बाद आपको मैनेज के विकल्प पर जाना होगा।
  2. मैनेज के विकल्प पर जाने के बाद advance claim के विकल्प को चुनना होगा।
  3. जिसके बाद आपको फॉर्म नंबर 31, 19, 10C और 10D को भरना होगा।
  4. अपने बैंक अकाउंट को वेरिफाई करना होगा और अंत में आपको वजह बतानी होगी कि आप क्यों एडवांस में pf account से पैसा निकालना चाहते है। जब आपका claim request accept हो जाती है तो उसके बाद आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता है। 

इस तरह से आप अपने Pf account से एडवांस में पैसा निकाल सकते है।

PF Account Se Paise Kaise Nikale – FAQ

PF ka paisa kitne din me aata hai

Pf account से पैसा आपके बैंक अकाउंट में 3 वर्किंग डे के अंदर प्राप्त हो सकता है। अधिकतम रूप से 2 हफ्ते के अंदर अंदर आपको आपके Pf account का पैसा आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता है।

पीएफ का पूरा पैसा कब निकाल सकते हैं?


Pf में जमा हुआ पूरा पैसा आप Pf account बनने के 6 महीने के बाद किसी भी प्रकार की जरूरत के समय निकाल सकते है।

कंपनी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं?


अगर आपने कंपनी छोड़ दी है और इसके बाद पीएफ अकाउंट से पैसा निकालना चाहते है तो आपको 2 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है उसके बाद ही आप Pf account से पैसा निकाल सकते है।

पीएफ का पैसा डबल मिलता है क्या?


नही, यह बात बिलकुल भी सच नही है कि आपको Pf का पैसा डबल मिलता हैं। हम यह कह सकते है कि आपको Pf account का पैसा सवा गुना तक मिलता है। सवा गुना की बात करे तो आपको आपके द्वारा जमा किए हुए पैसे का 15.67% प्रतिशत तक का इंटरेस्ट प्राप्त होता है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी की Pf account se paise kaise nikale जरूर पसंद आई होगी। आप को भी अपने PF अकाउंट से पैसे निकलने है तो आप इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके निकाल सकते हो। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ शेयर जरूर करे. 

The post PF Account Se Paise Kaise Nikale Online appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
https://bloggingmoney.in/pf-account-se-paise-kaise-nikale/feed/ 0
ICC T20 World Cup Match Live Kaise Dekhe Free Me Online Mobile Par 2022 https://bloggingmoney.in/icc-t20-world-cup-match-free-me-live-kaise-dekhen/ https://bloggingmoney.in/icc-t20-world-cup-match-free-me-live-kaise-dekhen/#respond Tue, 18 Oct 2022 06:35:00 +0000 https://bloggingmoney.in/?p=861 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर जैसा कि आप सभी को पता हैं कि 17 अक्टूबर से क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ ICC T20 World Cup 2022 शुरू होने जा रहा है। और इसी में बहोत से लोग गूगल पर सबसे ज्यादा यही सर्च कर रहे है की Online Mobile par ICC T20 World Cup Match …

ICC T20 World Cup Match Live Kaise Dekhe Free Me Online Mobile Par 2022 Read More »

The post ICC T20 World Cup Match Live Kaise Dekhe Free Me Online Mobile Par 2022 appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
4.8/5 - (229 votes)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर जैसा कि आप सभी को पता हैं कि 17 अक्टूबर से क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ ICC T20 World Cup 2022 शुरू होने जा रहा है। और इसी में बहोत से लोग गूगल पर सबसे ज्यादा यही सर्च कर रहे है की Online Mobile par ICC T20 World Cup Match free kaise dekhe । पूरी दुनिया के लोग वर्ल्ड कप को लेकर बहुत की उत्साहित है। हर कोई अपने-अपने देश का मैच टीवी या मोबाइल से चिपक कर देखना चाहता है। आपको बता दे की भारत में Cricket को धर्म की तरह माना जाता है। जाहिर है ऐसे देश में क्रिकेट देखने वाले लोग भी बहुत अधिक संख्या में होंगे। 

ICC T20 World Cup 2022 Hotstar Par Live

मगर आपको बता दे की इस भागदौड़ बही जिंदगी में टीवी के सामने बैठकर Live Cricket Match देखना सबके लिए बही की मुश्किल होता है। ऐसे में आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि कहीं पर भी रहकर ऑनलाइन मोबाइल पर फ्री में लाइव टी20 वर्ल्ड कप कैसे देखें?

Read: IPL Match Online कैसे देखे

इस पोस्ट के जरिये हम आपको कुछ ऐसे जरूरी apps के बारे में जानकारी देने वाले हैं की जिसकी मदद से आप बहोत की आसानी से ICC T2O World Cup 2022 free में live देख सकते है। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि T2O World Cup Free Mein Kaise Dekhen तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है। 

 ICC T20 World Cup का Schedule

मैचतारीखदिनसमयमैचस्टेडियम
116 अक्टूबर 2022रविवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट परश्रीलंका vs नामीबियासिमोंड्स स्टेडियम, ज़िलॉन्ग 
216 अक्टूबर 2022रविवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट परयूनाइटेड अरब अमीरात vs नीदरलैंडसिमोंड्स स्टेडियम, ज़िलॉन्ग 
317 अक्टूबर 2022सोमवारसुबह 9 बजकर 30 मिनट परवेस्टइंडीज vs स्कॉटलैंडबेलेरिव ओवल, होबार्ट
417 अक्टूबर 2022सोमवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परजिम्बाब्वे vs आयरलैंडबेलेरिव ओवल, होबार्ट
518 अक्टूबर 2022मंगलवारसुबह 9 बजकर 30 मिनट परनामीबिया vs नीदरलैंडसिमोंड्स स्टेडियम, ज़िलॉन्ग 
618 अक्टूबर 2022मंगलवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परश्रीलंका vs यूनाइटेड अरब अमीरात सिमोंड्स स्टेडियम, ज़िलॉन्ग 
719 अक्टूबर 2022बुधवारसुबह 9 बजकर 30 मिनट परस्कॉटलैंड vs आयरलैंडबेलेरिव ओवल, होबार्ट
819 अक्टूबर 2022बुधवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परवेस्टइंडीज vs जिम्बाब्वेबेलेरिव ओवल, होबार्ट
920 अक्टूबर 2022बृहस्पतिवारसुबह 9 बजकर 30 मिनट परश्रीलंका vs नीदरलैंडसिमोंड्स स्टेडियम, ज़िलॉन्ग 
1020 अक्टूबर 2022बृहस्पतिवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परनामीबिया vs यूनाइटेड अरब अमीरात सिमोंड्स स्टेडियम, ज़िलॉन्ग 
1121 अक्टूबर 2022शुक्रवारसुबह 9 बजकर 30 मिनट परवेस्टइंडीज vs आयरलैंडबेलेरिव ओवल, होबार्ट
1221 अक्टूबर 2022शुक्रवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परस्कॉटलैंड vs जिम्बाब्वेबेलेरिव ओवल, होबार्ट
1322 अक्टूबर 2022शनिवारदोपहर 12 बजकर 30 मिनट परन्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलियासिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
1422 अक्टूबर 2022शनिवारशाम 4 बजकर 30 मिनट परइंग्लैंड vs अफ़ग़ानिस्तानपर्थ स्टेडियम, पर्थ 
1523 अक्टूबर 2022रविवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट परए1 vs बी2बेलेरिव ओवल, होबार्ट
1623 अक्टूबर 2022रविवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट परभारत vs पाकिस्तानमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
1724 अक्टूबर 2022सोमवारसुबह 9 बजकर 30 मिनट परबांग्लादेश vs ए2बेलेरिव ओवल, होबार्ट
1824 अक्टूबर 2022सोमवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परसाउथ अफ्रीका vs बी1बेलेरिव ओवल, होबार्ट
1925 अक्टूबर 2022मंगलवारशाम 4 बजकर 30 मिनट परऑस्ट्रेलिया vs ए1पर्थ स्टेडियम, पर्थ 
2026 अक्टूबर 2022बुधवारसुबह 9 बजकर 30 मिनट परइंग्लैंड vs बी2मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
2126 अक्टूबर 2022बुधवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परनूज़ीलैण्ड vs अफ़ग़ानिस्तानमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
2227 अक्टूबर 2022बृहस्पतिवारसुबह 8 बजकर 30 मिनट परसाउथ अफ्रीका vs बांग्लादेशसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
2327 अक्टूबर 2022बृहस्पतिवारदोपहर 12 बजकर 30 मिनट परभारत vs ए2सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
2427 अक्टूबर 2022बृहस्पतिवारशाम 4 बजकर 30 मिनट परपाकिस्तान vs बी1पर्थ स्टेडियम, पर्थ 
2528 अक्टूबर 2022शुक्रवारसुबह 9 बजकर 30 मिनट परअफ़ग़ानिस्तान vs बी2मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
2628 अक्टूबर 2022शुक्रवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परइंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलियामेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
2729 अक्टूबर 2022शनिवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परनूज़ीलैण्ड vs ए1सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
2830 अक्टूबर 2022रविवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट परबांग्लादेश vs बी1द गाबा, ब्रिस्बेन 
2930 अक्टूबर 2022रविवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट परपाकिस्तान vs ए2पर्थ स्टेडियम, पर्थ 
3030 अक्टूबर 2022रविवार शाम 4 बजकर 30 मिनट परभारत vs साउथ अफ्रीकापर्थ स्टेडियम, पर्थ 
3131 अक्टूबर 2022सोमवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परऑस्ट्रेलिया vs बी2द गाबा, ब्रिस्बेन 
321 नवंबर 2022मंगलवारसुबह 9 बजकर 30 मिनट परअफ़ग़ानिस्तान vs ए1द गाबा, ब्रिस्बेन 
331 नवंबर 2022मंगलवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परइंग्लैंड vs नूज़ीलैण्डद गाबा, ब्रिस्बेन 
342 नवंबर 2022बुधवारसुबह 9 बजकर 30 मिनट परबी1 vs ए2एडिलेड ओवल, एडिलेड
352 नवंबर 2022बुधवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परभारत vs बांग्लादेशएडिलेड ओवल, एडिलेड
363 नवंबर 2022बृहस्पतिवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परपाकिस्तान vs साउथ अफ्रीकासिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
374 नवंबर 2022शुक्रवारसुबह 9 बजकर 30 मिनट परनूज़ीलैण्ड vs बी2एडिलेड ओवल, एडिलेड
384 नवंबर 2022शुक्रवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परऑस्ट्रेलिया vs अफ़ग़ानिस्तानएडिलेड ओवल, एडिलेड
395 नवंबर 2022शनिवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परइंग्लैंड vs ए1सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
406 नवंबर 2022रविवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट परसाउथ अफ्रीका vs ए2एडिलेड ओवल, एडिलेड
416 नवंबर 2022रविवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट परपाकिस्तान vs बांग्लादेशएडिलेड ओवल, एडिलेड
426 नवंबर 2022रविवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट परभारत vs बी1मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
43.9 नवंबर 2022बुधवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परपहला सेमीफाइनलसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
44.10 नवंबर 2022बृहस्पतिवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परदूसरा सेमीफाइनलएडिलेड ओवल, एडिलेड
45.13 नवंबर 2022रविवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट परT-20 वर्ल्डकप फाइनल मैचमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

ICC T20 World Cup 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें?

तो चलिए दोस्तों अब हम जानते है की ऐसे apps के बारे में जिसके मदद से आप आसानी से कहीं पर भी रहकर Online T20 World Cup 2022 फ्री में देख सकते हैं। हमने इस पोस्ट में बहोत से ऐसे Mobile Apps के बारे में बताया की जिसकी मदद से आप बहोत ही आसानी से T20 World Cup 2022 free में मोबाइल पर बहोत से आसानी से देख सकते हो। 

ICC T20 World Cup 2022 Hotstar Par Live Match Kaise Dekhe

दोस्तों, आपको बता दे की आज के समय में सबसे ज्यादा Live Streaming के लिए Use किया जाने वाला ऐप Disney+Hotstar है। आपको बता दें कि 2015 के बाद से भारत में Live Streaming के लिए Download किया जाने वाला ऐप Hotstar ही है। क्युकी भारत में लोग क्रिकेट के सबसे ज्यादा देखने वाले हैं ऐसे में Live Match देखने के लिए Hotstar ही सबकी पसंदीदा App बन चुकी है। 

Hotstar के माध्यम से आप न सिर्फ क्रिकेट मैचों के आनंद ले सकते हैं, बल्कि कोई भी नई मूवी, वेब सीरीज, लाइव शो इत्यादि बहोत ही आसानी से देख सकते हैं। Hotstar पर आप Live Match देखने के अलावा Live Score, Highlight इत्यादि आसानी से देख सकते हैं। वर्तमान में लोग IPL देखने के लिए सबसे ज्यादा इसका Use करते हैं। ऐसे अगर आप IPL देखने के शौकीन हैं तो यहाँ से जान सकते हैं कि फ्री में आईपीएल लाइव कैसे देखें? 

SonyLiv App पर फ्री में टी20 वर्ल्ड कप लाइव मैच कैसे देखें? 

आपको बता दे की इस समय SonyLiv Par Online Cricket Match Dekhne का सबसे बड़ा तरीको में से एक है। इस बात का आपको पता होगा की आप लोग इस SonyLive App की मदद से सिर्फ Live Cricket Match देखने के साथ लाइव टीवी शो, वेब सीरीज, फिल्में इत्यादि को भी आप फ्री में देख सकते हो। आपको बता दें कि वर्तमान में SonyLiv के पास क्रिकेट मैचों के अलावा, फीफा विश्व कप, UFC फाइट, WWE, NXT, RAW इत्यादि कई सारे अंतराष्ट्रीय मैचों को भी दिखाने का पूरा अधिकार है। 

आपको बता दे की आप इस App के मदद से न सिर्फ भारत में मैच देख सकते हैं, बल्कि यहाँ पर इतर कंट्री पाकिस्तान में रहने वाले लोग भी लाइव मैच का देख सकते हैं। इस App पर लाइव मैच के अलावा, लाइव स्कोर और हाईलाइट भी देखा जा सकता है। 

SonyLiv App के फायदे :

  • SonyLiv App को कोई भी बहोत ही आसानी से चला सकता है, इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है, जो आपको समझ में नहीं आएगा। 
  • इस app की मदद से न सिर्फ आप ICC T20 World Cup देख सकते हैं, बल्कि कोई भी मैच देख सकते हैं।
  • किसी वजह से आप पूरा मैच नहीं देख पाते हैं तो इसमें Highlight अथवा Replay भी देख सकते हैं। 
  • इस App पर Cricket के अलावा कोई भी Live शो आसानी से देख सकते हैं। SonyLiv App अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 

JIO TV Par ICC T20 World Cup Cricket Match कैसे देखें? 

आपको बता दे की JIO TV ऐसा App है जिसके मदद से आप न सिर्फ भारत में ही बल्कि दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन Cricket मैच को देख सकते हैं। हां मगर आपको इसके लिए रिचार्ज करवाने की जरुरत आपको होगी , लेकिन आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। आपको बस अपने JIO का मोबाइल नंबर को रिचार्ज करवाना है। इसके बाद आप बहोत ही आसानी ICC T20 World Cup 2022 देख सकते हैं। 

अगर आप भी मैच के शौकीन है तो Online मैच देखने के लिए JIO TV एक बहोत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप इस App के माध्यम से न सिर्फ आप Cricket Match देख सकते हैं, बल्कि 650 से अधिक टीवी चैनल देख सकते हैं। 

Read: Jio Phone Me IPL Match Kaise Dekhe 2022 Live

सायद आपको इसके बारे में जानकारी न हो मगर हम आपको बता दे की इस App की सबसे बड़ी खासियत है कि आप अंग्रेजी, हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, गुजराती, भोजपुरी, पंजाबी, मलयालम, असमिया, ओडिया, उर्दू इत्यादि भाषाओं में भी मैच का पूरा मजा उठा सकते हैं। लेकिन Jio TV के सेवाओ का लाभ लेने के लिए आपके पास जिओ का एक सिम होना अनिवार्य है। JIO TV अभी डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Tata Sky Se Mobile Par Live Cricket Match Kaise Dekhe 

आपको बता दे की अभी तक आप केवल Tata Sky का Use केवल डिश टीवी के लिए करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल में भी TATA SKY का Use किया जा सकता है। आपने बिलकुल सही पढ़ा है आप इसके App के मदद से कहीं पर भी World Cup का आनंद ले सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि आप फुल एचडी क्वालिटी में भी लाइव मैच देख सकते हैं। इसके मदद से न सिर्फ आप World Cup का मैच ही देख सकते हैं, बल्कि समाचार, मूवी, टीवी शो के सेहत और भी डिश चैनल को देख सकते हैं। 

आपको बता दे की इसकी एक खासियत ये है कि आप अपनी मन पसंद की कोई भी शो को मोबाइल पर देख सकते हैं। आपके मनोरंजन के लिए TATA SKY पर 600 से भी अधिक टीवी चैनल उपलब्ध है। आप उन सभी को चैनल को मोबाइल पर देख सकते हो। इसके अलावा अगर आपसे कोई मैच या शोज देख रहे हैं तो आप उसको डाऊनलोड करके उसको दुबारा देख सकते हो। 

ESPN पर टी20 वर्ल्ड कप कैसे देखें? 

दोस्तों, ICC T20 World Cup 2022 देखने के लिए ESPN भी एक अच्छा मोबाइल App है। इस App की मदद से आप T20 World Cup Free Mein Live देख सकते हैं। क्रिकेट के अलावा आप इस पर NBA, GOLF, Tennis, News इत्यादि भी फ्री में ऑनलाइन देख सकते हैं। 

यह App आपको Google Play Store पर मिल जाएगा। ये App यूज़र्स के लिए बिल्कुल सेफ है। आप चाहे तो आप अपने पसन्दीदा मैच का नोटिफिकेशन भी पा सकते हैं। एक बार Install करने के बाद आपको Sign In कर लेना है उसके बाद आसानी से किसी भी मैच का आनंद लेते रहें। 

SuperSport पर टी20 विश्व कप लाइव कैसे देखें?

ऑनलाइन Live Cricket Match देखने के लिए SuperSport बिल्कुल सही जगह है। इस बात की आपको जानकारी नहीं होगी की ये App नया लांच हुआ है। इस App पर आप किसी भी तरह का Live Streaming देख सकते हैं। इसके मदद से न सिर्फ आप World Cup देख सकते हैं, बल्कि PSL, BBL, WBL, IPL इत्यादि को भी अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।

आप इसको Google Play Store और Apple Store पर इस App को Download कर सकते हैं। अन्य ऐप की बजाय ये थोड़ा तेज काम करता है। इसका सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इसका Use पूरी दुनिया के कहीं पर भी कर सकते हैं।

Cricket Match live Streaming App List

इसके साथ साथ हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि किस देश में कौन से app के मदद से आप Online ICC T20 World Cup 2022 देख सकते हैं। 

  • Disney+Hotstar (Willow TV): यूएसए, कनाडा 
  • Cricket Australia Live, Fox Sports: ऑस्ट्रेलिया 
  • Yupp Tv: महाद्वीपीय यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया और दक्षिण अमेरिका 
  • Skygo App: इंग्लैंड 
  • SkySports: न्यूज़ीलैंड 
  • Lemar TV: अफगानिस्तान 
  • Channel 9: बांग्लादेश 
  • Geo Super: पाकिस्तान 
  • Fox Sports: ऑस्ट्रेलिया 

दोस्तों, हमने आपको कुछ जरूरी Apps का लिस्ट दे दिया है जिसके मदद से आपकी टी20 वर्ल्ड कप 2022 कैसे देखें वाली समस्या दूर हो गई होगी। 

Conclusion 

मुझे उम्मीद है की आपको अब यह पता चल गया होगा की Online Mobile Par ICC T20 World Cup Match Live Kaise Dekhe 2022. हमने इस पोस्ट में सभी जरुरी जानकारी आपको दे दी है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन लाइव टी 20 वर्ल्ड कप का मैच देख सकते हो। 

फिर भी अगर आपको Online Mobile Par T20 World Cup Live Kaise Dekhe से सम्बंधित और कोई भी दिक्कत या जानकारी प्राप्त करना हो तो आप हमसे कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं। हम उसका जवाब जल्द ही देंगे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहोत धन्यवाद है। 

The post ICC T20 World Cup Match Live Kaise Dekhe Free Me Online Mobile Par 2022 appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
https://bloggingmoney.in/icc-t20-world-cup-match-free-me-live-kaise-dekhen/feed/ 0
Processor क्या हैं और Processor प्रकार के होते हैं How it Works https://bloggingmoney.in/processor-kya-hain/ https://bloggingmoney.in/processor-kya-hain/#respond Wed, 07 Sep 2022 07:28:05 +0000 https://bloggingmoney.in/?p=5457 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है कि Processor क्या हैं, Processor कितने प्रकार के होते हैं, Processor कैसे काम करता हैं , Processor History क्या है इन सभी बातो को हम अपने इस पोस्ट में जानेगे तो पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े। आज का दौर …

Processor क्या हैं और Processor प्रकार के होते हैं How it Works Read More »

The post Processor क्या हैं और Processor प्रकार के होते हैं How it Works appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
5/5 - (1 vote)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है कि Processor क्या हैं, Processor कितने प्रकार के होते हैं, Processor कैसे काम करता हैं , Processor History क्या है इन सभी बातो को हम अपने इस पोस्ट में जानेगे तो पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े। आज का दौर कंप्यूटर का दौर है और कंप्यूटर अपने सभी कार्यों को Processor के जरिए ही सही ढंग से कर पाता है। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में RAM, ROM, Battery, Camera Quality के साथ-साथ Processor का सुपर फास्ट होना भी बहुत ही जरूरी है।

Processor क्या हैं

लेकिन हमारे कई दोस्तों को अभी तक यह भी पता नहीं हैं की आखिर ये Processor क्या होता हैं और किसी भी डिवाइस में Processor कैसे काम करता हैं अगर आप भी नहीं जानते हैं तो बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं।

Read: Computer से Instagram Reels Video Upload कैसे करे

Read: Best Professional Computer Courses कौन से है

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम प्रोसेसर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं इसलिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े जिससे आपको हमारे मोबाइल, कंप्यूटर या अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में होने वाले प्रोसेसर के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके।

Processor क्या हैं (What is Processor in Hindi)

Processor एक इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है जिसे हम CPU, Microprocessor, Central Processor के नाम से भी जानते हैं, Processor कंप्यूटर के मदर बोर्ड में लगा होता है, यह कंप्यूटर का दिल-दिमाग सब कुछ होता है, अगर प्रोसेसर काम करना बंद कर दे तो कंप्यूटर पूरी तरह से बेकार हो जाता है।

प्रोसेसर के जरिए ही कंप्यूटर को कार्यों को करने के दिशा-निर्देश मिलते हैं, यह कंप्यूटर को Arithmetical, Logical, Input, Output व अन्य तरह के निर्देश देता है और यह निर्देश ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए पारित किए जाते हैं।

कंप्यूटर की सारी प्रक्रियाएं प्रोसेसर पर ही आधारित होती हैं, प्रोसेसर का सबसे प्रमुख काम होता है कि वह यूजर के द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों को आउटपुट प्रदान करें और जरूरी सूचना को मेमोरी में स्टोर करके रखे। तो दोस्तों अब हम प्रोसेसर के प्रकार और उनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Processor कितने प्रकार के होते हैं 

आइए अब प्रोसेसर कितने प्रकार के होते हैं जान लेते हैं, कंप्यूटर में प्रोसेसर अलग-अलग प्रकार के होते हैं जिनके बारे में अब हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं –

  1. Single Core Processor
  2. Dual Core Processor
  3. Quad Core Processor
  4. Hexa Core Processor
  5. Octa Core Processor
  6. Deca Core Processor

1. Single Core Processor

Single Core Processor के अंदर केवल एक Core लगा होता है, यह सबसे पुराने Processors में से एक है, ज्यादातर यह प्रोसेसर पर्सनल और आधिकारिक कंप्यूटर्स में अधिक इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आपके कंप्यूटर में यह प्रोसेसर लगा है तो आप एक समय में केवल एक ही कमांड जारी कर सकते हैं, इस प्रोसेसर के जरिए आप मल्टीटास्किंग नहीं कर सकते हैं।

2. Dual Core Processor

Dual Core Processor में दो Cores लगे होते हैं, यानी इसके अंदर एक ही तरह काम करने वाले दो सीपीयू लगे होते हैं, अगर आपके कंप्यूटर मे यह प्रोसेसर लगा हुआ है तो आप मल्टीटास्किंग के कार्य को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

3. Quad Core Processor

Quad Core Processor में चार Cores लगे होते हैं, यह प्रोसेसर बहुत ही अधिक सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया होता है, यह प्रोसेसर लगभग Dual Core Processor की तरह ही होता है, यह कोर के बीच के कार्यभार को संभालता है ताकि मल्टीटास्किंग को सरलता से किया जा सके।

4. Hexa Core Processor

Hexa Core Processor में 6 Cores लगे होते हैं, इस प्रोसेसर के जरिए आप कंप्यूटर में मल्टीटास्किंग को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं, यह प्रोसेसर Dual Core और Quad Core की तुलना में बहुत ही शक्तिशाली होता है।

5. Octa Core Processor

Octa Core Processor में 8 Cores लगे होते हैं, यह प्रोसेसर सिंगल, ड्यूल, क्वॉड और हेक्सा सभी प्रोसेसर की तुलना में मल्टीटास्किंग का कार्य अधिक शक्तिशाली से करता है, इस प्रोसेसर को आप मजबूत Processors की श्रेणी में डाल सकते हैं।

6. Deca Core Processor

Deca Core Processor में 10 प्रोसेसर लगे होते हैं, यह सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर होता है, यह सभी कार्यों को बहुत ही तेजी से पूरा करता है, इस प्रोसेसर के जरिए आप मल्टीटास्किंग बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

आज के समय में सबसे एडवांस फीचर्स इसी प्रोसेसर में देखने को मिलते हैं, आजकल ज्यादातर स्मार्ट फोन इसी प्रोसेसर पर आधारित होते हैं।

Processor का इतिहास (Processor History In Hindi)

अब Processor Ka Itihas की बात करें तो दुनिया का सर्वप्रथम Single Core Microprocessor साल 1971 में Intel कंपनी के द्वारा Design किया गया था, इस प्रोसेसर को Intel कंपनी में काम करने वाले Ted Hoff, Federico Faggin और Stanley Mazor ने एक साथ मिलकर बनाया था, इस चिप का नाम Intel 4004 माइक्रोप्रोसेसर रखा गया था।

कई सालों तक बाजार में केवल Single Core Processors ही उपलब्ध थे लेकिन जैसे-जैसे कंप्यूटर की डिमांड बढ़ने लगी वैसे ही कंप्यूटर के डिजाइन के साथ-साथ कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए कई CPU निर्माता कंपनियों ने Multi Core Processors का निर्माण करना शुरू कर दिया था।

कंप्यूटर में इन Multi Core Processors के जरिए Multi Tasking बड़ी ही आसानी से की जा सकती थी, वहीं आज के समय में बाजार में कई Advance Processors देखने को मिल जाते हैं जो कंप्यूटर्स की Performance को बहुत ही ज्यादा मात्रा में बढ़ा देते हैं।

Processor कैसे काम करता हैं

Processor कंप्यूटर के RAM से जुड़ा हुआ होता है, और RAM का कंप्यूटर की Hard Disk से कनेक्शन रहता है, कंप्यूटर को इनपुट डिवाइस के जरिए जब भी दिशा-निर्देश मिलते हैं या कोई सूचना प्रोसेस होती है तो सबसे पहले प्राप्त हो रहा डाटा Hard Disk के जरिए RAM तक पहुंचता है और उसके बाद Processor उन सभी दिशा-निर्देशों या सूचनाओं को एक-एक करके Decode करता है।

आप तो जानते ही होंगे कि कंप्यूटर सिर्फ Binary भाषा को ही समझ सकता है, यही कारण है कि Processor सबसे पहले दिशा-निर्देशों को Binary Language में बदलता है, इससे कंप्यूटर में वह सूचना बड़ी ही आसानी से Decode हो जाती है।

जब प्रोसेसर डिकोड की प्रक्रिया को पूरा कर लेता है तो सूचना को Action के लिए Arithmetic Logic Unit (ALU) के पास भेजा जाता है, आखिर में इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद जब प्रोसेसर अपना सम्पूर्ण काम पूरा कर लेता है तो Data को स्टोर यानी सेव करने के लिए वापस Memory में भेजा जाता है।

और फिर यूजर जिस डाटा को देना चाहता है उसे प्रोसेस करके आउटपुट प्रदान कर देता है, आपको यह प्रोसेस बहुत ही जटिल लग रहा होगा लेकिन प्रोसेसर इस प्रक्रिया को बहुत ही कम समय यानी कुछ नैनो सेकेंड्स में ही पूरा कर लेता है, कंप्यूटर को सही तरीके से काम करने में प्रोसेसर की एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

Processor Core क्या होता हैं

कंप्यूटर में Processor कंप्यूटर का दिमाग होता है और प्रोसेसर का दिमाग Core होता है, Core की सहायता से ही प्रोसेसर इनपुट डाटा को अच्छे से प्रोसेस करके आउटपुट के रूप में बदल पाता है, Processor की स्पीड Processor Core पर ही निर्भर करती है, कंप्यूटर कितना शक्तिशाली है इस बात का अंदाजा प्रोसेसर कोर से ही लगाया जाता है।

Processor में जितने अधिक Core होंगे कंप्यूटर के कार्य करने की क्षमता भी उतनी ही ज्यादा होगी, अगर कंप्यूटर में एक ही प्रोसेसर यानी Single Core होगा तो वह एक समय में केवल एक ही काम सही तरह से कर पाएगा।

और अगर कंप्यूटर में एक से ज्यादा कोर लगे होंगे तो आपका एक कंप्यूटर एक से अधिक कार्यों को फुल स्पीड के साथ बड़ी ही आसानी से कर पाएगा।

आजकल लोगों के पास समय की बहुत ही कमी है और वर्तमान समय में तो कार्यों को जल्दी से करने की डिमांड भी बहुत ही ज्यादा बढ़ रही है, इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आजकल Processors में Multiple Cores का इस्तेमाल होने लगा है। इससे यह फायदा होता है कि कंप्यूटर एक समय में फुल स्पीड के साथ बड़ी ही आसानी से कई कार्यों को पूरा कर देता है।

Conclusion

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि Processor क्या है और Processor कैसे काम करता हैं अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी राय शेयर कर सकते हैं, हम आपके कमेंट का जवाब जल्द से जल्द देंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल “प्रोसेसर क्या है / Processor Meaning In Hindi” अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिएगा ताकि वह भी इस महत्वपूर्ण जानकारी का फायदा उठा सकें।

The post Processor क्या हैं और Processor प्रकार के होते हैं How it Works appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
https://bloggingmoney.in/processor-kya-hain/feed/ 0
Mobile को Fast Charge कैसे करें। 10 Easy Tips https://bloggingmoney.in/mobile-ko-fast-charge-kaise-karen/ https://bloggingmoney.in/mobile-ko-fast-charge-kaise-karen/#respond Tue, 06 Sep 2022 05:41:03 +0000 https://bloggingmoney.in/?p=5415 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की Mobile को Fast Charge कैसे करें और Mobile को Fast Charge करने के तरीके क्या है। इन सभी बातो की जानकारी आपको होने वाली है इस पोस्ट में। इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। अगर आप भी अपना मोबाइल धीमी गति …

Mobile को Fast Charge कैसे करें। 10 Easy Tips Read More »

The post Mobile को Fast Charge कैसे करें। 10 Easy Tips appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
5/5 - (1 vote)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की Mobile को Fast Charge कैसे करें और Mobile को Fast Charge करने के तरीके क्या है। इन सभी बातो की जानकारी आपको होने वाली है इस पोस्ट में। इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। अगर आप भी अपना मोबाइल धीमी गति से चार्ज होने की समस्या का सामना कर रहे हैं और अपने Mobile को Fast Charge कैसे करें जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं इसको पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

Mobile को Fast Charge कैसे करें

आज के समय में किसी को भी इतना टाइम नहीं हैं की वह अपने मोबाइल को चार्ज लगाकर फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे तक का इंतजार करें, क्योंकि समय सबके लिए महत्वपूर्ण हैं और इतना टाइम बिना मोबाइल के रहना आजकल लोगों को काफी परेशान कर देता हैं।

और इन्ही परेशानियों को देखते हुए आजकल मोबाइल कम्पनीयां भी अपने मोबाइल के साथ ही फ़ास्ट चार्जर उपलब्ध करवाती हैं जिससे लोग कम से कम समय में अपने मोबाइल को चार्ज कर सके। लेकिन कई लोगो के पास पुराने फ़ोन होते हैं जो Fast Charging Support नहीं करते हैं।

Read: Mobile में Delete Call Recording Recover कैसे करें 2 Minute me

Read: Mobile में Ads कैसे बंद करें 1 Minute में

और कुछ लोग फ़ास्ट चार्जर खरीदने में सक्षम भी नहीं होते हैं, ऐसे में उन्हें अपने मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना पड़ेगा जिनके बारे में हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं। तो चलिए अपने Mobile को Fast Charge करने के Tips जान लेते हैं।

Mobile को Fast Charge कैसे करें

दोस्तों अगर आप अपने फ़ोन को जल्दी चार्ज करना चाहते हैं या अपने मोबाइल की स्लो चार्जिंग की समस्या का समाधान पाना चाहते हैं तो इसके लिए मैं यहाँ पर कुछ टिप्स बताने वाला हूँ उनको फॉलो करना पड़ेगा

जिससे आप अपने मोबाइल को पहले से ज्यादा तेज चार्ज कर पाओगे। तो चलिए Mobile को जल्दी Charge कैसे करें के मुख्य बिन्दुओ के बारे में जान लेते हैं।

1. Phone को Charging के Time Switch Off कर दें

जब भी आप अपने मोबाइल को चार्ज लगाए तो Switch Off करके लगाएं जिससे आपका मोबाइल जल्दी चार्ज होगा। क्योंकि स्विच ऑफ होने पर आपके मोबाइल में सारे फंक्शन क्लोज हो जाते हैं और Internet, जीपीएस तथा Bluetooth जैसे फंक्शन भी क्लोज हो जाते हैं।

जिससे इनके सर्चिंग में जो बैटरी खपत होती हैं वो नहीं होगी और इंटरनेट बंद होने की वजह से आपके मोबाइल पर फालतू के नोटिफिकेशन भी नहीं आएंगे जिसकी वजह से आपका मोबाइल काफी तेजी से चार्ज होगा।

2. Background में चल रहे Apps बंद करें

दोस्तों हमारे मोबाइल में कई सारे Apps ऐसे होते हैं जो बिना हमारी परमिशन के मोबाइल के बैकग्राउंड में रन होते रहते हैं जिससे बैटरी की ज्यादा खपत होती हैं, इसलिए अपने मोबाइल को चार्ज में लगाने से पहले Recent यूज़ ऍप को क्लोज कर दें। और

Setting में जाकर App के Background Data को Restrict करें जिससे आपका मोबाइल तो फ़ास्ट चार्ज होगा ही लेकिन इससे आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी।

3. Airplane Mode को On करें

अगर आप अपने मोबाइल को चार्जिंग के वक्त स्विच ऑफ नहीं कर सकते हैं तो Flight Mode या Airplane Mode जरूर On कर लें। जिससे आपका मोबाइल सारे Networks और GPS तथा Bluetooth से Disconnect हो जायेगा और इसकी चार्जिंग स्पीड भी बढ़ जाएगी।

4. Orignal Charger का इस्तेमाल करें

दोस्तों मोबाइल को चार्ज करने के लिए हमेशा ऑरिजिनल USB Cable और Adapter का इस्तेमाल करें इससे आपका मोबाइल चार्ज भी जल्दी होता हैं और मोबाइल की बैटरी भी लॉन्ग टाइम तक चलेगी। इसलिए कभी भी डुप्लीकेट चार्जर से अपने फ़ोन को चार्ज ना करें

इससे बैटरी तो धीरे चार्ज होती ही हैं लेकिन लॉन्ग टाइम में आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ भी कम हो जाती हैं। इसलिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।

5. Charging के वक्त Mobile का इस्तेमाल ना करें

चार्जिंग के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करने से मोबाइल स्लो चार्ज तो होता हैं लेकिन इससे सबसे बड़ा नुकसान आपके मोबाइल की बैटरी को होता हैं। इससे आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ कम हो जाती हैं। अगर आप भी अपने फ़ोन को चार्ज लगाकर फ़ोन पर बात करते हैं

या Game खेलते हैं या फिर कुछ भी काम करते हैं तो आज से ही बंद कर दें क्योंकि इससे आपके साथ दुर्घटना भी हो सकती हैं क्योंकि Charge होते वक्त मोबाइल हीट होता हैं और उस वक्त इस्तेमाल करने से मोबाइल और भी ज्यादा हीट होता हैं।

इसलिए ऐसी गलती करने से बचे जिससे आपका मोबाइल तो जल्दी चार्ज होगा ही साथ ही इसकी बैटरी लाइफ भी बढ़ेगी।

6. Mobile को Updated रखें

हमारे मोबाइल में समय-समय पर Update आते रहते हैं जिससे हमारे मोबाइल की Performance में तो सुधार होता ही हैं लेकिन इससे हमारे मोबाइल की बैटरी भी Optimize होती हैं जिससे मोबाइल की चार्जिंग स्पीड में भी इजाफा होता हैं।

इसलिए जब भी आपके मोबाइल में कोई अपडेट आये तो इसे जल्द ही Download करके अपने मोबाइल में Install कर लें। जिससे आपका मोबाइल पहले से तेज स्पीड से चार्ज हो सके।

7. GPS, Bluetooth और Wi-Fi को Off करें 

दोस्तों अगर आप चार्जिंग के वक्त अपने मोबाइल में Bluetooth, GPS और Wifi जैसे फीचर को On रखते हैं तो यह Location, Device और Networks सर्च करते रहते हैं, जिससे आपके मोबाइल की बैटरी की काफी ज्यादा खपत होती हैं और आपका मोबाइल Charge भी Slow होगा।

इसलिए Charge लगाने से पहले अपने मोबाइल में GPS, Bluetooth और Wi-Fi जैसे फीचर को Off कर दें, जिससे आपका मोबाइल जल्दी चार्ज हो।

8. दिवार में लगे सॉकेट का इस्तेमाल करें

दोस्तों हमेशा अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए दीवार में लगे सॉकेट यानि डायरेक्ट बिजली से कनेक्ट सॉकेट का ही इस्तेमाल करें। अपने मोबाइल को Laptop, Computer या किसी भी दूसरे डिवाइस से चार्ज करने की कोशिश ना करें। क्योंकि अगर आप दूसरे डिवाइस से मोबाइल को चार्ज करते हैं तो आपका मोबाइल स्लो ही चार्ज होगा।

क्योंकि दूसरे डिवाइस से चार्ज करने पर मोबाइल को बराबर करंट नहीं मिल पाता हैं, इसलिए हमेशा अपने घर की वॉल में लगे सॉकेट का इस्तेमाल करके ही मोबाइल चार्ज करें। इससे आपका मोबाइल जल्दी चार्ज हो जाएगा।

9. Charging के वक्त Mobile का Cover निकाल दें

अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा की आखिर मैं मोबाइल का कवर निकालकर मोबाइल चार्ज करने की बात क्यों कर रहा हूँ तो इसका कारण यह हैं की मोबाइल एक मध्यम तापमान पर जल्दी चार्ज होता हैं और जब हम इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह काफी ज्यादा गर्म हो जाता हैं। और

मोबाइल में कवर लगा होने के कारण यह गर्मी बाहर नहीं निकल पाती हैं, जिसकी वजह से आपका मोबाइल स्लो चार्ज होता हैं। इसलिए हो सके तो अपने मोबाइल को चार्ज लगाने से पहले इसका कवर निकाल दें जिससे आपका मोबाइल फ़ास्ट चार्ज होगा।

10. Unwanted App को Delete करें

दोस्तों अगर आपके मोबाइल में फालतू के ऍप्स हैं जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन्हें Uninstall कर दें। क्योंकि यह ऍप मोबाइल के बैकग्राउंड में रन करते हैं जिससे मोबाइल की बैटरी की खपत होती हैं

और मोबाइल स्लो चार्ज होने की प्रॉब्लम भी होती हैं। इसलिए जिन ऍप्स का आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें डिलीट कर दें।

11. Wireless Charger का इस्तेमाल ना करें

दोस्तों मुझे पता हैं आपके दिमाग में अभी यही सवाल आ रहा होगा की Wireless Charging टेक्नोलॉजी वर्तमान में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं तो फिर मैं इसके लिए मना क्यों कर रहा हूँ तो इसकी वजह यही हैं की इस तरीके से आपका मोबाइल स्लो चार्ज होगा।

क्योंकि Wireless तरीके में ऊर्जा का स्थानांतरण काफी धीमा होता हैं जिससे आपका मोबाइल फुल चार्ज होने में बहुत ही ज्यादा समय ले सकता हैं। इसलिए अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के लिए हमेशा केबल का इस्तेमाल करें।

12. Fast Charger का इस्तेमाल करें

दोस्तों अगर आपका मोबाइल फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करता हैं तो मोबाइल को चार्ज करने के लिए इसका इस्तेमाल जरूर करें जिससे आपका मोबाइल चार्ज होने में काफी कम समय लगेगा। और आजकल के मोबाइल में ज्यादातर फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट होता हैं।

तो दोस्तों इन मुख्य पॉइंट्स को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की हम अपने मोबाइल को Fast Charge कैसे करें अब हम इनसे जुड़े हुए कुछ ख़ास प्रश्नो के उत्तर जान लेते हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको अपने Mobile को Fast Charge कैसे करें समझ में आ गया होगा, मैंने यहाँ पर आपको Mobile को जल्दी चार्ज करने के 11 Tips बताये हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ जानकारी आपको पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपने मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज करने के तरीके जान सके।

The post Mobile को Fast Charge कैसे करें। 10 Easy Tips appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
https://bloggingmoney.in/mobile-ko-fast-charge-kaise-karen/feed/ 0
ICICI Bank से Business Loan कैसे मिलेगा Apply Online Easy Steps https://bloggingmoney.in/icici-bank-business-loan-kaise-milega/ https://bloggingmoney.in/icici-bank-business-loan-kaise-milega/#respond Fri, 02 Sep 2022 11:15:27 +0000 https://bloggingmoney.in/?p=5325 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की ICICI Bank से Business Loan कैसे मिलेगा और ICICI Bank से Business Loan के लिए Apply Online कैसे करें – ICICI Bank Business Loan Eligibility, Interest Rates क्या है इसके के बारे में पूरी जानकारी आपको देने वाले है तो इस …

ICICI Bank से Business Loan कैसे मिलेगा Apply Online Easy Steps Read More »

The post ICICI Bank से Business Loan कैसे मिलेगा Apply Online Easy Steps appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
5/5 - (18 votes)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की ICICI Bank से Business Loan कैसे मिलेगा और ICICI Bank से Business Loan के लिए Apply Online कैसे करें – ICICI Bank Business Loan Eligibility, Interest Rates क्या है इसके के बारे में पूरी जानकारी आपको देने वाले है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

ICICI Bank से Business Loan

आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह विभिन्न प्रकार के वितरण चैनलों और निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर- जीवन बीमा, उद्यम पूंजी (Venture Capital) और एसेट मैनेजमेंट के सेक्टर में विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और रिटेल ग्राहकों के लिए बैंकिंग प्रोडक्ट्स और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। पूरे भारत में बैंक की 5278 शाखाएँ और 15599 एटीएम का नेटवर्क है और 17 देशों में इसकी उपस्थिति है। बैंक की यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में सहायक कंपनियां हैं |

आईसीआईसीआई बैंक के पास बिज़नेस एरिया को पूरा करने के लिए कई लोन प्रोडक्ट्स हैं। यह ऋण उत्पाद देश भर में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए बिल्डिंग ब्लॉक साबित हुए हैं। यदि आप भी इस बैंक से व्यवसायिक ऋण प्राप्त करना चाहते है, तो आईसीआईसीआई बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही यहाँ आपको ICICI Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

ICICI Bank Business Loan Types

बिजनेस लोन के प्रकार विशेषताएँ
कार्यशील पूंजी वित्त (Working Capital Finance) निर्यात ऋण, ओवरड्राफ्ट सुविधा, बैंक गारंटी और अन्य उत्पादों के रूप में आपकी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्ततत्काल प्रोसेसिंग, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें प्राप्त करेंआईसीआईसीआई बैंक ने आपके व्यावसायिक ऋणों की तत्काल प्रोसेसिंगऔर त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विकेन्द्रीकृत संचालन समर्पित किया हैसंचालन, संग्रह और भुगतान में आसानी सुनिश्चित करने के लिए ग्राहक 3,000 से अधिक शाखाओं और कहीं भी बैंकिंग सुविधा में सहायता प्राप्त कर सकते हैंऋण निर्माता, सेवा प्रदाता, खुदरा विक्रेता/थोक विक्रेता या आयात/निर्यात में लगे व्यापारी के लिए उपलब्ध है |
सावधि ऋण वाणिज्यिक संपत्ति खरीदने, एक नई औद्योगिक इकाई स्थापित करने या अपनी मौजूदा इकाई का विस्तार/आधुनिकीकरण करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते है।लचीली पुनर्भुगतान अवधि के साथ भविष्य में अपेक्षित रिटर्न के आधार पर बेहतर ऋण शर्तें प्राप्त करेंएक समग्र उत्पाद के रूप में पेश किए जाने वाले कार्यशील पूंजी या सावधि ऋण के माध्यम से वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करें7 वर्ष तक की चुकौती अवधि CGTMSE योजना के अंतर्गत 2 करोड़ रुपये तक के कोलैटरल मुक्त लोन प्राप्त करें |
इंस्टा ओडी – एक ऑनलाइन उधार मंच जो आपकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तत्काल ऋण वितरित करता है 15 लाख रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सीमा और मौजूदा ग्राहकों के लिए 10 लाखआपको केवल उपयोग की गई राशि पर ब्याज देना होगामौजूदा ग्राहकों के लिए त्वरित पेपरलेस प्रोसेसिंग और तत्काल संवितरणनए ग्राहकों को खाता खोलने के बाद तत्काल स्वीकृति और संवितरण की पेशकश की जाती हैन्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ संसाधित ऋण, शून्य संपार्श्विक और कोई प्रतिबद्धता शुल्क नहीं |
नई संस्थाओं के लिए ऋण विशेष रूप से नए ग्राहकों और नई व्यावसायिक इकाइयों के लिए डिज़ाइन किया गया है विशेष रूप से विनिर्माण, खुदरा, थोक, व्यापार (आयात / निर्यात) और सेवा उद्योगों को पूरा करता हैनकद ऋण/ओवरड्राफ्ट/निर्यात ऋण के रूप में वित्तएक वर्ष से अधिक पुरानी व्यावसायिक इकाइयाँ निर्माताओं, व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं के लिए गैर-निधि आधारित सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैंव्यावसायिक इकाइयों को वाणिज्यिक संपत्तियों की खरीद और व्यापार विस्तार की जरूरतों के लिए सावधि ऋण भी मिल सकता है |
कोलैटरल फ्री  लोन क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के तहत तैयार किए गए सूक्ष्म और लघु उद्यमों (MSE) के लिए सुविधा2 करोड़ नकद रुपये तक का वित्त CGTMSE स्कीम के तहत ऋण और सावधि ऋण के रूप में उपलब्ध हैंकार्यशील पूंजी वित्त आवश्यकता को पूरा करने के लिए उपयोग किया जा सकता हैसावधि ऋणों का उपयोग वाणिज्यिक संपत्तियों की खरीद और व्यापार विस्तार की जरूरतों के लिए किया जा सकता हैयोग्य व्यवसाय खंड: रिटेल व्यापारियों को छोड़कर एमएसईयोग्य संस्थाओं में एकल स्वामित्व वाली फ़र्म, पार्टनरशिप फ़र्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियाँ, पब्लिक लिमिटेड कंपनियाँ शामिल हैंवार्षिक गारंटी शुल्क देय |
वित्तीय के बिना ऋण पात्र आवेदकों को बिना किसी लेखापरीक्षित वित्तीय के पिछले लेनदेन इतिहास के आधार पर वित्त मिलता हैओवरड्राफ्ट और गैर-निधि आधारित सुविधाओं के रूप में रु.1 करोड़ तक का व्यावसायिक ऋण प्राप्त करें3 साल का न्यूनतम संबंध इतिहास अनिवार्य हैएमएसएमई क्षेत्र के लिए विशिष्ट |
आयातकों और निर्यातकों के लिए वित्त निर्यातकों के लिए प्री-शिपमेंट और पोस्ट-शिपमेंट फाइनेंस के लिए एक्सपोर्ट क्रेडिटविदेशी मुद्रा में ऋण प्राप्त करके अपने विदेशी मुद्रा जोखिम और उधार लेने की लागत को कम करें (निर्यात ऋण और खरीदार क्रेडिट) अपने विदेशी मुद्रा जोखिम को हेज करने के लिए डेरिवेटिव समाधान जैसे फॉरवर्ड और विकल्प का उपयोग कर सकते है |
जीएसटी बिजनेस लोन आपके जीएसटी रिटर्न के आधार पर सरल मूल्यांकन प्रक्रियाकिसी भी वित्तीय दस्तावेज की आवश्यकता नहीं हैस्व-अधिकृत आवासीय/वाणिज्यिक/औद्योगिक संपत्ति के एवज में ओवरड्राफ्ट के रूप में वित्त प्राप्त करें2 करोड़ रुपये तक का लोन |
FDOD – सावधि जमा पर ओवरड्राफ्ट बिना किसी भौतिक दस्तावेज के आईसीआईसीआई बैंक कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग (सीआईबी) के माध्यम से सरल ऑनलाइन उत्पादअपने कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें और अपने मौजूदा सेल्फ-एफडी पर ओवरड्राफ्ट के लिए आवेदन करेंरु.3 करोड़ तक की ओडी सुविधा प्रोपराइटरशिप फर्मों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध वित्त |
इंस्टा-सिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट सुविधा यह एक अन्य ऑनलाइन उत्पाद है जिसके लिए किसी भौतिक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है आपकी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए ओवरड्राफ्ट सुविधापात्र ग्राहकों के लिए पूर्व-अनुमोदित ऑफ़र के साथ आता है 1 करोड़ रुपये तक की सुरक्षित ओवरड्राफ्ट सुविधा ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा की तत्काल स्वीकृति |

ICICI Bank Business Loan Interest Rate & Other Charges

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन ब्याज दर एक ऋण प्रकार से दूसरे में भिन्न होती है। गणना आवेदक के प्रोफाइल के साथ-साथ फंड की सीमांत लागत आधारित उधार दर (MCLR) के आधार पर की जाती है। सीजीटीएमएसई योजनाओं के अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक कुछ व्यावसायिक ऋणों के लिए तुलनात्मक रूप से कम ब्याज दर लेता है। इसका विवरण इस प्रकार है-

प्रक्रिया शुल्क सुविधा राशि का 2% (साथ ही लागू कर) तक |
ब्याज दर सुरक्षित सुविधाओं के लिए: रेपो दर तक + 6.0% (गैर पीएसएल)
सीजीटीएमएसई द्वारा समर्थित सुविधाओं के लिए: रेपो दर तक + 7.10%
लोन वापस करने की अवधि 1 वर्ष से 7 वर्ष तक |
ऋण अर्थात लोन की राशि 2 करोड़रुपये तक |
स्टाम्प (Stamp)और वैधानिक शुल्क राज्य के लागू कानूनों के अनुसार |
लेटर ऑफ़ क्रेडिट और बैंक गारंटी पर कमीशन कार्यकाल के आधार पर और गैर-निधि आधारित सुविधा की राशि के आधार पर 2% प्रति वर्ष कमीशन लिया जाएगा |
कमिटमेंट फी एक्सेप्टेन्स लेटर में लिखित नियमों और शर्तों के अनुसार प्रतिबद्धता शुल्क लिया जाएगा |
फौजदारी शुल्क फौजदारी शुल्क शुल्क एक्सेप्टेन्स लेटर में लिखित नियमों और शर्तों के अनुसार लिया जाएगा |

ICICI Bank Business Loan Features and Benefits

  • तेजी से प्रक्रिया – आईसीआईसीआई बैंक एक परेशानी मुक्त वातावरण में ऋणों को संसाधित करने के लिए विकेंद्रीकृत संचालन (Decentralized operations) का पालन करता है और ग्राहकों को उनकी आवश्यक वित्तीय आवश्यकताओं के लिए प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए जल्दी से लोन प्रदान करता है।
  • सुविधाजनक दस्तावेज़ीकरण – आईसीआईसीआई बैंक सुविधाजनक दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया का पालन करता है, जिससे पुनर्भुगतान में यह आसान और लचीला हो जाता है |
  • प्रत्येक ग्राहक को पूर्ण वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए एक ग्राहक अनुकूल और समर्पित ग्राहक संबंध प्रबंधक |
  • आकर्षक ब्याज दरें और कमीशन शुल्क |
  • पूर्ण वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए समर्पित संबंध प्रबंधक |
  • प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को ऋण देने के तहत ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरें प्रदान की जाती हैं। आईसीआईसीआई बैंक 3000 से अधिक शाखाओं के माध्यम से अपना उत्तोलन प्रदान करता है, जिससे ग्राहकों के लिए सेवाओं तक पहुंच आसान हो जाती है |

ICICI Bank Business Loan Documents

दस्तावेज़ का नाम विवरण
आवेदन पत्र फॉर्म के सभी क्षेत्रों को विधिवत भरने की जरूरत है और पावती एकत्र करने की आवश्यकता है |
केवाईसी (KYC) दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रति ग्राहक पहचान प्रमाण – पार्टनरशिप डीड/दुकानें और स्थापना प्रमाणपत्र/निगमन प्रमाणपत्र |
यूनिट, निदेशकों/साझेदारों/मालिकों, सुरक्षा प्रदाताओं और गारंटरों के पैन कार्ड की प्रति
संस्था, निदेशकों/साझेदारों/मालिकों, सुरक्षा प्रदाताओं और गारंटरों का पता प्रमाण
वित्तीय स्थिति पिछले 3 वर्षों के लेखापरीक्षित/अनंतिम वित्तीय (लेखा परीक्षित वित्तीय में बैलेंस शीट, लाभ और हानि खाते के साथ-साथ अनुसूचियों और खातों के लिए नोट्स, टैक्स ऑडिट रिपोर्ट, वैधानिक ऑडिट रिपोर्ट) शामिल हैं। अनंतिम वित्तीय के मामले में, वैट रिटर्न भी आवश्यक हैं।
उधार लेने वाली संस्था का पिछले 1 वर्ष का आयकर रिटर्न (आय की गणना और पावती की प्रति के साथ), यदि ऑनलाइन दाखिल किया जाता है, तो पावती संख्या आवश्यक है |
बैंक खाता विवरण (1.5 माह से अधिक पुराना नहीं) पहली बार उधारकर्ता के मामले में 6 माह का स्टेटमेंट, टेकओवर प्रस्तावों के मामले में 1 वर्ष का विवरण |

ICICI Bank से Business Loan कैसे प्राप्त करे (Online Apply)

  • आईसीआईसीआई बैंक से बिज़नेस लोन प्राप्त करनें एक लिए आपको सबसे पहले बैंक की अधिकारिक वेबसाइट https://www.icicibank.com/ पर जाना होगा |
ICICI Bank से Business Loan कैसे prapt kare
  • होम पेज ओपन होने पर आपको Business Loan पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने अनेक प्रकार के व्यवसायिक लोन की सूची आ जाएगी |
  • उदाहरण के लिए यदि आप Term Loan लोन प्राप्त करना चाहते है, तो इस पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने इस लोन से सम्बंधित पूरी डिटेल आ जाएगी, जिसे पढ़कर आप इसके बारें में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते है |
ICICI Bank से Business Loan कैसे le
  • लोन के लिए आवेदन करने के लिए Apply Now पर क्लिक करना होगा |
ICICI Bank से Business Loan कैसे मिलेगा
  • अब आपके सामने लोन का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमें पूछी गयी डिटेल फिल करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको Submit पर क्लिक करना होगा, इस तरह से लोन आवेदन का प्रोसेस पूरा हो जायेगा |
  • अगले स्टेप में बैंक द्वारा आपसे संपर्क किया जायेगा और लोन की प्रक्रिया के बारें में बताया जायेगा |

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी ICICI Bank से Business Loan कैसे मिलेगा और ICICI Bank से Business Loan के लिए Apply Online कैसे करें। आपको जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको इसके लिए कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो। हम उसका उत्तर जरूर देंगे। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ शेयर जरूर करें।

The post ICICI Bank से Business Loan कैसे मिलेगा Apply Online Easy Steps appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
https://bloggingmoney.in/icici-bank-business-loan-kaise-milega/feed/ 0
Federal Bank से Business Loan कैसे मिलेगा? Apply Online Easy Steps https://bloggingmoney.in/federal-bank-business-loan-kaise-le/ https://bloggingmoney.in/federal-bank-business-loan-kaise-le/#respond Fri, 02 Sep 2022 10:55:34 +0000 https://bloggingmoney.in/?p=5327 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की Federal Bank से Business Loan कैसे मिलेगा? Federal Bank से Business Loan कैसे प्राप्त करे, और Federal Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates क्या है इसके के बारे में पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है तो इस पोस्ट को पूरा …

Federal Bank से Business Loan कैसे मिलेगा? Apply Online Easy Steps Read More »

The post Federal Bank से Business Loan कैसे मिलेगा? Apply Online Easy Steps appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
5/5 - (11 votes)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की Federal Bank से Business Loan कैसे मिलेगा? Federal Bank से Business Loan कैसे प्राप्त करे, और Federal Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates क्या है इसके के बारे में पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

Federal Bank से Business Loan

फेडरल बैंक लिमिटेड एक प्रमुख निजी क्षेत्र का वाणिज्यिक बैंक (Commercial Bank) है, जिसका मुख्यालय अलुवा, कोच्चि, केरल में है। देश भर में फेडरल बैंक की 1252 शाखाएं और 1680 एटीएम हैं। इसके विदेशों में अबू धाबी, कतर, कुवैत, ओमान और दुबई में प्रतिनिधि कार्यालय भी हैं। बैंक की दुनिया भर में 110 से अधिक बैंकों / विनिमय कंपनियों के साथ प्रेषण व्यवस्था (Remittance Arrangements) है। बैंक बीएसई, एनएसई और लंदन स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध है और गिफ्ट सिटी में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में इसकी एक ब्रांच है।

Read: SBI YONO Personal Loan कैसे ले

Read: RBL Bank Business Loan कैसे प्राप्त करें 

फेडरल बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर व्यवसाय ऋण प्रदान करता है, जो 11.10% से शुरू होता है। बैंक मुख्य रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करता है। यदि आप भी फेडरल बैंक से व्यवसायिक ऋण लेना चाहते है, तो फेडरल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?  इसके साथ ही आपको इस पेज पर Federal Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।

Federal Bank Business Loan Types

बैंक अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों को विभिन्न व्यावसायिक ऋण प्रदान करता है, इसका विवरण इस प्रकार है-

Federal Bank Business Loans for Professionals

प्रोफेशनल्स के लिए फेडरल बैंक बिजनेस लोन, जिसे एसेट पावर स्कीम के रूप में भी जाना जाता है | डॉक्टरों, आर्किटेक्ट्स, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आदि को कार्यालय, उपकरण खरीदने, कार्यालय बनाने, यूनिट का विस्तार करने आदि में मदद करता है। कम से कम 4 साल वाले पेशेवर क्षेत्र में अनुभव रखने वाले इस ऋण के लिए पात्र हैं।

विशेषताएं

  • यह बिज़नेस लोन सीए, डॉक्टर्स, आर्किटेक्ट्स आदि के लिए कार्यालयों की खरीद या निर्माण, उपकरणों की खरीद या अपग्रेड, यूनिट्स के विस्तार आदि के लिए है।
  • पेशेवरों के लिए फेडरल बैंक बिजनेस लोन के अंतर्गत लाभार्थी 2 करोड़रुपये तक का लोन ले सकते हैं। 

Federal Bank Commercial Vehicle Finance

यह लोन छोटे सड़क परिवहन ऑपरेटरों को वाणिज्यिक वाहन (Commercial Vehicle) खरीदने या पट्टे पर वाहन किराए पर लेने में मदद करता है। ब्याज दर, चुकौती अवधि आदि बैंक द्वारा मामला-दर-मामला आधार पर तय किए जाते हैं।

विशेषताएं

  • फेडरल बैंक कमर्शियल व्हीकल फाइनेंस ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों के लिए उनके व्यवसाय के लिए नए वाणिज्यिक वाहन खरीदने के लिए धन प्राप्त करने में मदद करने के लिए है |
  • बैंक यह ऋण पट्टे पर वाहन किराए पर लेने के लिए भी देता है |

Federal Bank Loans to Mobile/DTH/Other Electronic Recharge Vendors

फेडरल बैंक परियोजनाओं के लिए उनकी अल्पकालिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विक्रेताओं को रिचार्ज करने के लिए कार्यशील पूंजी ऋण (Working Capital Loan) प्रदान करता है। यह इलेक्ट्रॉनिक रिचार्ज विक्रेताओं के लिए अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एक उपयुक्त लोन स्कीम है।

विशेषताएं

  • फेडरल बैंक लोन को मोबाइल, डीटीएच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक रिचार्ज विक्रेताओं को ओवरड्राफ्ट (OD) सुविधा या मांग ऋण के रूप में प्रदान करता है |
  • इस लोन के अंतर्गत स्वीकृत अधिकतम ऋण राशि थोक व्यापारी, डीटीएच सेवा प्रदाता या दूरसंचार कंपनी को पिछली तिमाही में भुगतान किए गए औसत दैनिक अग्रिम का 300% तक है।

Federal Bank Loan Against Property

इस प्रकार का लोन व्यवसायों को प्रॉपर्टी पर लोन लेकर उनकी ज़रूरतों को पूरा करने में सहायता करता है। अचल संपत्ति मेट्रो, शहरी या अर्ध-शहरी केंद्रों और ग्रामीण केंद्र में स्थित संपत्ति में स्थित होनी चाहिए | इसे कृषि उपयोग के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए गिरवी रखा जा सकता है।

विशेषताएं

  • यह लोन उन व्यवसाय मालिकों के लिए है, जो व्यवसाय या व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए अचल संपत्ति पर लोन लेना चाहते हैं |
  • बैंक संपत्ति पर फेडरल बैंक ऋण के लिए सुरक्षा के रूप में 25% मार्जिन के साथ संपत्ति के समान बंधक की मांग की जाती है |

Federal Bank Rent Receivable Loan

यह लोन ऐसे संपत्ति मालिकों की सहायता करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्होंने किसी भी प्रमुख इलाके में अपनी संपत्तियों को पट्टे पर दिया है और भविष्य के किराये का लाभ उठा सकते हैं। बैंक द्वारा लोन की अधिकतम राशि रु. 20 करोड़ रुपये निर्धारित है।

विशेषताएं

  • फेडरल बैंक किराए की प्राप्य राशियों पर ऋणमकान मालिकों को परिसर में परिवर्तन, परिवर्धन या नवीनीकरण के खर्चों को पूरा करने में मदद करने के लिए दिया जाता है |
  • यह लोन सावधि ऋण या ओवरड्राफ्ट (OD) के रूप में दिया जाता है।

Federal Bank Business Loan Interest Rates

फेडरल बैंक से व्यवसाय ऋण के लिए ब्याज दरें इस प्रकार हैं –

ऋण का प्रकार ब्याज दर (प्रति वर्ष)
25 लाख रुपये तक की क्रेडिट सीमा वाले आवेदकों को लोन | 11.10% से 14.25%
25 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये तक | 11.20% से 14.25%
2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक | 11.80% से 13.30%
रियल एस्टेट डेवलपर्स को 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक | 11.95% से 13.45%
किराया प्रतिभूतिकरण ऋण | 11.20% से 12.70%
वाणिज्यिक वाहन अधिग्रहण ऋण | 9.95% से 11.25%
एसएचजी/जेएलजी/कुडुम्बश्री माइक्रोक्रेडिट | 12.50%
एनआरएलएम/एनयूएलएम के तहत ऋण | 12.50%
पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण | 16.00%

Federal Bank Business Loan Fees

फेडरल बैंक बिजनेस लोन की प्रोसेसिंग फीस और शुल्क इस प्रकार हैं –

श्रेणी फीस
प्रोसेसिंग फीस स्वीकृत राशि का 3% तक
रीपेमेंट या पूर्व समापन शुल्क फ्लोटिंग ब्याज दर के लिए: शून्यनिश्चित दर: पूर्व भुगतान राशि का 3%
देर से भुगतान जुर्माना अतिदेय मासिक राशि का 2% + एसएमए उत्पादों के लिए लागू दंडात्मक ब्याज
लोन को निश्चित ब्याज से फ्लोटिंग ब्याज में बदलने के लिए शुल्क बकाया राशि का 0.25%
सिबिल रिपोर्ट शुल्क नियमों के अनुसार
CERSAI 700 से या इससे ऊपर

Federal Bank Business Loan Features

  • फेडरल बैंक बिजनेस लोन की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं –
  • 10 वर्ष तक की अवधि के साथ लचीले पुनर्भुगतान विकल्प।
  • संपार्श्विक (Collateral) पर न्यूनतम मार्जिन आवश्यकता।
  • आकर्षक ब्याज दरें 11.10% से शुरू।
  • आवेदक की पात्रता के अधीन, परेशानी मुक्त ऋण शेष राशि हस्तांतरण विकल्प उपलब्ध हैं।
  • लोन राशि का त्वरित प्रोसेसिंग और परेशानी मुक्त वितरण।
  • सरल मूल्यांकन मानदंड।

Federal Bank Offered Corporate Finance Schemes

फेडरल बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के कॉर्पोरेट वित्त भी प्रदान करता है,जो इस प्रकार हैं-

  • सावधि ऋण (Term Loan)
  • कार्यशील पूंजी ऋण (Working Capital Loan)
  • साख पत्र (Letter of Credit)
  • बिल डिस्काउंटिंग (Bill Discounting)
  • परियोजना वित्त (Project Finance)
  • कॉर्पोरेट्स के लिए बैंक गारंटी (Bank Guarantee for Corporates)
  • पैकिंग क्रेडिट सीमा (Packing Credit Limit)
  • विदेशी मुद्रा में प्री-शिपमेंट क्रेडिट (PCFC)
  • विदेशों में निर्यात बिलों की पुनर्भुनाई (EBRD)

Federal Bank Business Loan EMI Calculation

बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करने से पहले EMI कैलकुलेशन उतना ही सरल है, जितना इसमें समय लगता है। हालांकिएक ऑनलाइन फेडरल बैंक बिजनेस लोन कैलकुलेटर के साथ आप इसकी तुरंत गणना कर सकते है। पेज पर जाने के बादअपनी बिज़नेस लोन राशि, अवधि और ब्याज़ दर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। परिणाम आपकी स्क्रीन पर पल भर में होंगे। 

लेकिन यदि आप अपनी समान मासिक किस्तों की गणना स्वयं करना चाहते हैं या स्वचालित रूप से गणना किए गए आंकड़ों को सत्यापित करना चाहते हैं, तो आप यहाँ दिए गए सूत्र को लागू कर सकते हैं।

ईएमआई – EMI = PXR× (1+R)N/(1 +R)N -1)

यहां P मुख्य व्यवसाय ऋण राशि है, Rलागू ब्याज दर का प्रतिनिधित्व करता है, और N पूरे लोन अवधि के दौरान आपके पास ईएमआई की संख्या है।

Federal Bank Business Loan Eligibility Criteria

  • व्यक्तियों (Persons)
  • स्व-नियोजित पेशेवर (Self  Employed Professional)
  • एमएसएमई (MSME)
  • प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, एकल स्वामित्व (Sole proprietorship), साझेदारी फर्म, सीमित देयता भागीदारी (LLP)
  • बिजनेस, सेवाओं या विनिर्माण क्षेत्रों में लगी कोई अन्य व्यावसायिक इकाई |

नोट: एनबीएफसी और एक्सपोर्ट क्रेडिट, चिट फंड और रियल एस्टेट से संबंधित कंपनियां फेडरल बैंक बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।

Federal Bank Business Loan Required Documents

  • आइडेंटिटी प्रूफ (पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
  • पते का प्रमाण (राशन कार्ड दूरभाष / बिजली बिल / पट्टा समझौता / पासपोर्ट / व्यापार लाइसेंस / बिक्री कर प्रमाण पत्र)
  • पिछले 1 वर्ष का बैंक खाता विवरण |
  • व्यवसाय निरंतरता प्रमाण (ITR/व्यापार लाइसेंस/स्थापना/बिक्री कर प्रमाणपत्र)
  • पार्टनरशिप फर्मों/कंपनियों के जीएसटीआर/बिक्री कर रिटर्न जो लागू हो |
  • पिछले 2 वर्षों के ऑडिटेड फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स |
  • फाइनेंसियल प्रोजेक्शन स्टेटमेंट |
  • बिजनेस लाइसेंस/एनओसी की प्रति |

Federal Bank से Business Loan कैसे प्राप्त करे (Online Apply) 

  • फेडरल बैंक से व्यवसायिक लोन लेने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर https://www.federalbank.co.in/ जाना होगा |
Federal Bank से Business Loan
  • अब होम पेज खुलने पर आपको Business सेक्शन में SME Business Loan पर क्लिक करना होगा |
Federal Bank से Business Loan kaise milega
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी दी गयी होगी |
Federal Bank से Business Loan prapt kare
  • अब आपको ऋण अप्लाई करने के लिए साइड में दिए गये Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, यहाँ आपको पूछी गयी सभी जानकारियां दर्ज करनी होंगी |
Federal Bank से Business Loan
  • सबसे लास्ट में कैप्चा कोड फिल कर Submit पर क्लिक करना होगा |
  • अब बैंक द्वारा आपके पास कॉल आयेगी, जिसमें आपसे लोन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के बाद अगले प्रोसेस के बारें में जानकारी प्रदान की जाएगी |          

Federal Bank Customer Care

यदि आपको फ़ेडरल बैंक बिज़नेस लोन के बारे में कोई संदेह या प्रश्न हैं, तो आप यहाँ दिए गए कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं-

टोल-फ्री नंबर 18004251199, 18004201199
ईमेल [email protected]
डाक का पता फेडरल बैंक हेड ऑफिस, PBNo.103 फेडरल टावर्स, अलुवा, केरल, भारत – 683101
फैक्स

2622672 

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Federal Bank से Business Loan कैसे मिलेगा? Federal Bank Business Loan कैसे प्राप्त करे, और Federal Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates क्या है। आपको जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको इसके लिए कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो। हम उसका उत्तर जरूर देंगे।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ शेयर जरूर करें।

The post Federal Bank से Business Loan कैसे मिलेगा? Apply Online Easy Steps appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
https://bloggingmoney.in/federal-bank-business-loan-kaise-le/feed/ 0
YouTube App Thumbnail Preview कैसे बंद करें 2 Minute में https://bloggingmoney.in/youtube-app-thumbnail-preview-kaise-band-kare/ https://bloggingmoney.in/youtube-app-thumbnail-preview-kaise-band-kare/#respond Fri, 02 Sep 2022 05:03:46 +0000 https://bloggingmoney.in/?p=5319 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की YouTube App Thumbnail Preview कैसे बंद करें ? (YouTube App Thumbnail Preview हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। आपको बता दे की जब आप Youtube पर विडियो देखते है …

YouTube App Thumbnail Preview कैसे बंद करें 2 Minute में Read More »

The post YouTube App Thumbnail Preview कैसे बंद करें 2 Minute में appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
5/5 - (4 votes)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की YouTube App Thumbnail Preview कैसे बंद करें ? (YouTube App Thumbnail Preview हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

YouTube App Thumbnail Preview

आपको बता दे की जब आप Youtube पर विडियो देखते है तो आपने कई बार देखा होगा कि जब भी कोई Video आपके Screen पर आती है तो वो बिना Play किये Mute होकर चलने लगती है। इससे आपका Internet बहोत ज्यादा Use होने लगता है। और जब कभी भी आप अपने YouTube App में ऊपर या नीचे Scroll करते है तो Video प्ले होना शुरू हो जाती है।

Read: Youtube Channel को कैसे Promote करे 2022 –

Read: Hacked Youtube Channel को Recover कैसे करे

यदि आप भी YouTube App Thumbnail Preview Videos को बंद करना चाहते है तो आप हमारे इस Post को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें। क्योंकि इस Post में हम आपको YouTube App Thumbnail Preview कैसे बंद करते है इसके बारे में Step By Step पूरी जानकारी देने वाले है। आप कुछ आसान और सरल Steps को Follow करके इसको बहोत ही आसानी से बंद कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

YouTube App Thumbnail Preview कैसे बंद करें ?

  • इसके लिए आपको अपने YouTube App को PlayStore से Update करना जरुरी है और और फिर Open करना है।
  • फिर आपको Right Side में ऊपर अपनी Profile पर Click करना होगा।
  • फिर बाद आपको “Settings” पर Click करे और “General” पर Click करना है
  • फिर आपको “Playback In Feed” पर Click करके “Off” पर Click करना है

इन 4 Steps को Follow करते ही आपके “YouTube App” में किसी का Preview आपको नहीं दिखेगा।

Conclusion:-

मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी YouTube Thumbnail Preview कैसे बंद करें ? जरूर पसंद आई होगी। आप हमारे इस Post को दुसरो के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है। इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box करके पूंछ सकते है।

The post YouTube App Thumbnail Preview कैसे बंद करें 2 Minute में appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
https://bloggingmoney.in/youtube-app-thumbnail-preview-kaise-band-kare/feed/ 0
Tamilnad Mercantile Bank Business Loan कैसे प्राप्त करे ? Apply Online https://bloggingmoney.in/tamilnad-mercantile-bank-business-loan-kaise-le/ https://bloggingmoney.in/tamilnad-mercantile-bank-business-loan-kaise-le/#respond Wed, 31 Aug 2022 05:53:10 +0000 https://bloggingmoney.in/?p=5193 हैल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की Tamilnad Mercantile Bank से Business Loan कैसे प्राप्त करे और Tamilnad Mercantile Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates क्या है। इन सभी बातों की भी जानकारी देने वाले है। अगर आप भी TMB बैंक से लोन लेना चाहते हो तो …

Tamilnad Mercantile Bank Business Loan कैसे प्राप्त करे ? Apply Online Read More »

The post Tamilnad Mercantile Bank Business Loan कैसे प्राप्त करे ? Apply Online appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
Rate this post
हैल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की Tamilnad Mercantile Bank से Business Loan कैसे प्राप्त करे और Tamilnad Mercantile Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates क्या है। इन सभी बातों की भी जानकारी देने वाले है। अगर आप भी TMB बैंक से लोन लेना चाहते हो तो इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो। तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड (TMB) एक प्राइवेट बैंक है, जिसका मुख्यालय तूतीकोरिन, तमिलनाडु, भारत में है। टीएमबी की स्थापना 1921 में ‘नादर बैंक’ के रूप में हुई थी, लेकिन नवंबर 1962 में इसका नाम बदलकर तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक कर दिया गया। बैंक की वर्तमान में पूरे भारत में 509 पूर्ण शाखाएँ, 12 क्षेत्रीय कार्यालय और 11 विस्तार काउंटर, 1 सेवा शाखा, 4 मुद्रा चेस्ट, 19 ई लॉबी केंद्र और 1094 स्वचालित टेलर मशीन (ATM) हैं। तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक अपने ग्राहक आधार के विभिन्न क्षेत्रों के लिए वित्तीय उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें बिजनेस लोन भी शामिल है |

Tamilnad Mercantile Bank Business Loan

बैंक द्वारा दी जाने वाली ट्रेडर/सेवा ऋण ब्याज दर 10.80% से शुरू होती है। आप इस बैंक से 50 लाख रुपये तक बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते है| यदि आप एक बिजनेसमैन है और अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए लोन प्राप्त करना चाहते है, तो तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Tamilnad Mercantile Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates की भी जानकारी प्रदान की जा रही है |

Read SBI YONO Personal Loan कैसे ले

Read: RBL Bank Business Loan कैसे प्राप्त करें 

TMB Business Loan Types

भारत में सबसे तेजी से बढ़ते निजी बैंकों में से एक तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक अपने ग्राहक आधार के विभिन्न क्षेत्रों के लिए वित्तीय उत्पादों (Financial Products) की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। बैंक के पास अपने खुदरा (Retail), कॉर्पोरेट, एमएसएमई (MSME), एनआरआई (NRI) और अन्य ग्राहकों के लिए वित्त पोषित (Funded) और गैर-वित्त पोषित सुविधाओं की एक बड़ी श्रृंखला है। बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न व्यावसायिक ऋण प्रदान करता है, इसका विवरण इस प्रकार है-

  • टीएमबी वाणिज्यिक वाहन |
  • शैक्षिक संस्थानों के लिए टीएमबी वाहन वित्त |
  • टीएमबी सुरक्षित ओवरड्राफ्ट (OD)
  • टीएमबी व्यापार और सेवाएं |
  • टीएमबी राइस मिल ऋण |
  • टीएमबी ढल मिल ऋण |
  • फार्मा फाइनेंस |
  • चैनल वित्त |
  • टीएमबी महलि |
  • टीएमबी डॉक्टर |

Tamilnad Mercantile Bank Business Loan Interest Rate

ब्याज दर 10.80% आगे
लोन अमाउंट मैक्स 50 लाखरुपये तक  |
प्रोसेसिंग फी ऋण राशि का 0.50% + कर |
चुकौती अवधि – सावधि ऋण 84 महीने तक (कैपेक्स)
चुकौती अवधि – मांग ऋण 35 महीने तक |
चुकौती अवधि – OD नए ऋण – 60 महीने तक |
अंतर 20 तक%
दंडात्मक ब्याज बकाया राशि पर ब्याज दर से 1% प्रति वर्ष |

TMB MSME Loan Interest Rate & Other Charges

ब्याज दर 9.80% आगे
मैक्स ऋण राशि – एकल उधारकर्ता 25 करोड़रुपये तक
मैक्स ऋण राशि – समूह उधारकर्ता 50 करोड़रुपये तक
चुकौती अवधि कार्यशील पूंजी – 1 वर्ष (नवीकरणीय) सावधि ऋण – अधिकतम। 7 साल तक
प्रोसेसिंग फी ऋण राशि का 1% + कर
पूर्व भुगतान शुल्क सावधि ऋण – बकाया राशि का 2% + कर कार्यशील पूंजी – सीमा का 1% + कर
प्राथमिक सुरक्षा कार्यशील पूंजी सीमाएं: स्टॉक और प्राप्य सावधि ऋण: अर्जित संपत्ति
जमानत की सुरक्षा एमएसई को 10 लाख रुपये तक के ऋण पर शून्य
दस्तावेज़ीकरण शुल्क 25 लाखरुपये तक शून्य

TMB Business Loan Amount Utilization)

लोन राशि का उपयोग रिटेल, व्यापारियों, निर्माताओं, सूक्ष्म और लघु उद्यमों, छोटे व्यवसायों और पेशेवर और स्व-नियोजित लोगों की कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के ट्रेडर/सर्विस लोन का लाभ व्यक्ति, प्रोपराइटरशिप (Proprietorship), पार्टनरशिप फर्म (Partnership Firm), लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLP) और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां किसी भी ट्रेडिंग और/या सर्विस गतिविधि में लगी हुई हैं।

TMB Business Loan Eligibility

  • स्व-नियोजित (Self employed) व्यक्ति, प्रोपराइटर, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और पार्टनरशिप फर्म जो विनिर्माण, व्यापार या सेवाओं के व्यवसाय में शामिल हैं।
  • लोन अप्लाई करने के समय आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए, और ऋण परिपक्वता (Loan maturity) के समय 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
ऋण अर्थात लोन की राशि रु. 50,000/- से 10,00,000/-
कार्यकाल न्यूनतम 12 महीने से अधिकतम 84 महीने
टीएमबी बिजनेस लोन ब्याज दर 10.20% से 11.20%
ऋण प्रसंस्करण शुल्क सावधि ऋण: बिना किसी अधिकतम सीमा के ऋण राशि का 1.00% + लागू कर।
ओवरड्राफ्ट: ओडी सीमा का 0.50% + नए प्रतिबंधों और नवीनीकरण दोनों के लिए बिना किसी अधिकतम सीमा के लागू कर।
पूर्व भुगतान शुल्क शून्य
ईएमआई के देर से भुगतान के लिए शुल्क ईएमआई / मूलधन अतिदेय पर 2% प्रति माह, न्यूनतम राशि रु. 200/-
लोन रद्द करने की फीस शून्य

TMB Business Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

आपके बिज़नेस लोन आवेदन के साथ कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है-

  • पैन (PAN) कार्ड –व्यक्ति के लिए / कंपनी/फर्म
  • पहचान (Identity) प्रमाण के रूप में निम्न में से किसी भी दस्तावेज की एक प्रति
  • एड्रेस के प्रमाण के रूप में निम्नमें से किसी भी दस्तावेज की एक प्रति
  • आधार कार्ड(Aadhar Card)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (DL)
  • पिछले 6 महीनों (Last 6 months) का बैंक स्टेटमेंट |
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट से प्रमाणित होने के बाद पिछले 2 वर्षों के लिए इनकम, बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाते की गणना के साथ नवीनतम इनकम टैक्स रिटर्न  |
  • बिजनेस की निरंतरता का प्रमाण (आईटीआर/ट्रेड लाइसेंस/स्थापना/बिक्री कर प्रमाणपत्र)

Tamilnad Mercantile Bank से Business Loan कैसे प्राप्त करे Online Apply Process)

  • टीएमबीसे बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट https://www.tmb.in/ पर जाना होगा |
Tamilnad Mercantile Bank Business Loan
  • होम पेज खुलने पर आपको MSME के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
Tamilnad Mercantile Bank Business Loan kaise le
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Loans के नीचे Apply Online का आप्शन मिलेगा |
Tamilnad Mercantile Bank Business Loan kaise prapt kare
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारियों को फिल डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा |
  • फॉर्म को पूरी तरह से कम्प्लीट करने के बाद सबसे लास्ट में Submit पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद बैंक से आपके पास कॉल आयेगी और आगे की प्रक्रिया के बारें में जानकारी दी जाएगी |

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड संपर्क विवरण (Tamil Nadu Mercantile Bank Ltd Contact Details)

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.tmb.in
संपर्क नंबर 18004250426, 9842461461
ईमेल आईडी [email protected]
मिस्ड कॉल नं 9211937373
बैंक का पता 57, वीई रोड, तूतीकोरिन-628002, तमिलनाडु

Conclusion

मुझे उम्मीद है की अब आपको ये पता चल गया होगा की Tamilnad Mercantile Bank से Business Loan कैसे प्राप्त करे और Tamilnad Mercantile Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates क्या है। हमने आपको इन सभी बातों की भी जानकारी दे दी है। अगर आप भी TMB बैंक से लोन लेना चाहते हो तो इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ शेयर जरूर करे।

The post Tamilnad Mercantile Bank Business Loan कैसे प्राप्त करे ? Apply Online appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
https://bloggingmoney.in/tamilnad-mercantile-bank-business-loan-kaise-le/feed/ 0
Oppo Mobile Phone का Lock कैसे तोड़े? without Computer https://bloggingmoney.in/oppo-mobile-ka-lock-kaise-tode/ https://bloggingmoney.in/oppo-mobile-ka-lock-kaise-tode/#respond Wed, 31 Aug 2022 05:31:46 +0000 https://bloggingmoney.in/?p=5195 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की आप Oppo Mobile Phone का Lock कैसे तोड़े और Oppo Mobile Phone का Lock बिना कंप्यूटर के लॉक कैसे तोड़े। इन सभी की जानकारी आपको हमारे ब्लॉग पर मिलने वाली है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। ओप्पो मोबाइल का …

Oppo Mobile Phone का Lock कैसे तोड़े? without Computer Read More »

The post Oppo Mobile Phone का Lock कैसे तोड़े? without Computer appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
5/5 - (17 votes)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की आप Oppo Mobile Phone का Lock कैसे तोड़े और Oppo Mobile Phone का Lock बिना कंप्यूटर के लॉक कैसे तोड़े। इन सभी की जानकारी आपको हमारे ब्लॉग पर मिलने वाली है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। ओप्पो मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े oppo mobile phone ka lock kaise tode : आज के समय के अंदर ओप्पो एक बहुत ज्यादा जानी-मानी कंपनी है, यह बात भी सही है कि, ओप्पो इतनी ज्यादा पुरानी कंपनी नहीं है, पर इसने इंडिया के Market के अंदर थोड़े ही समय में बहुत ज्यादा जगह बना ली है और आज के समय के अंदर बहुत सारे लोग ओप्पो मोबाइल का प्रयोग करते हैं और ओप्पो अपने Customer’s को कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर प्रदान करता है, जिनको Crack करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है।

Oppo Mobile Phone

तो यदि आप अपने Oppo Mobile Phone में लॉक लगा कर भूल जाते हैं या फिर वह लोक किसी और ने लगाया होता है और आपको पता नहीं होता और आप उस लोक को तोड़ना चाहते हैं, तो आपको कुछ अलग तरीके का प्रयोग करना होगा ताकि आप उसे तोड़ पाए।

Read: Mobile में Delete Call Recording Recover कैसे करें 2 Minute me

Read: Mobile में Contact Numbers का Backup कैसे लें 2 Best Method

शुरू-शुरू में जब ओप्पो कंपनी शुरू हुई थी, तब उसके फोन में इतनी ज्यादा सिक्योरिटी नहीं होती थी, यदि आपके पास ओप्पो के पुराने फोन है, तो आप उनका लोक बड़ी ही आसानी से तोड़ पाएंगे, पर यदि आपके पास कोई एडवांस ओप्पो का Mobile है और आप उसका लॉक तोड़ना चाहते हैं, तो आपको कुछ अलग स्टेप्स का पालन करना होगा, ताकि वह लोक टूट जाए और आपको परेशानी ना हो।

वरना आपको सर्विस सेंटर में जाकर ही लोक को तुड़वाना होगा और उसके लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स दिखाने होंगे, जोकि एक बहुत लंबी प्रक्रिया है और कोई भी व्यक्ति इतनी लंबी प्रक्रिया में जाना नहीं चाहेगा, क्योंकि इसके अंदर पैसा और समय दोनों खर्च होते हैं, तो सभी लोग घर बैठे अपने लोक को तोड़ना चाहते हैं।

तो आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको यही बताऊंगा कि, आप ओप्पो का लॉक किस प्रकार तोड़ सकते हैं और अपने ओप्पो मोबाइल का नई ढंग से किस प्रकार प्रयोग कर सकते हैं, तो चलिए, आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

Oppo Mobile Phone के Lock तोड़ने के तरीके

हर मोबाइल के लॉक तोड़ने के तरीके तरीके होते हैं, क्योंकि हर कंपनी अपने अलग-अलग मॉडल्स बनाती है और उसके अंदर सॉफ्टवेयर भी अलग-अलग होते हैं, तो यदि आपको हर सॉफ्टवेयर तोड़ना है, तो उसके लिए कई तरीके होते हैं, ओप्पो मोबाइल के लॉक को तोड़ने के भी मुख्य रूप से 2 से 3 तरीके हैं।

आज हम आपको वह सब तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, सबसे पहले हम आपको उन तरीकों के नाम बताएंगे और बाद में हम आपको उन तरीकों का वर्गीकरण करेंगे, ताकि आप को उनके बारे में समझ आ सके, उन तरीकों के नाम इस प्रकार हैं –

  • By Reset Oppo Mobile (Without PC)
  • By Firmware (With PC)

इन 2 तरीकों के अंदर, 1 तरीके में तो आपको PC यानी कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी और दूसरे तरीके में आपको कोई भी कंप्यूटर की जरूरत नहीं पड़ेगी, एक तरीके में बिना कंप्यूटर के आप फोन के लॉक को नहीं तोड़ सकते। इसके लिए कंप्यूटर अनिवार्य है, तो यदि आपके पास कंप्यूटर है, तो दूसरे तरीके का प्रयोग करके भी आप अपने ओप्पो मोबाइल के लॉक को तोड़ सकते हैं, वरना डरने की कोई बात नहीं है, आप हमारे पहले तरीके का भी प्रयोग करके बड़ी ही आसानी से ओप्पो मोबाइल के लॉक को तोड़ सकेंगे।

तो चलिए अब हम आपको इन तरीकों का स्टेप वाइज वर्गीकरण करते हैं, ताकि आप भी इन तरीकों को प्रैक्टिकल रूप में अजमा सके।

बिना PC के Oppo Mobile Phone का Lock कैसे तोड़े ?

इस तरीके के अंदर आपको अपने ओप्पो मोबाइल को रिसेट करना होता है, मान लीजिए कि, आपके ओप्पो मोबाइल पर लॉक लग चुका है, अब आपको उसे तोड़ता है, तो आपको इसके अंदर का सारा डाटा बोलना पड़ेगा, यानी जब आप इसे रिसेट कर देंगे, तो आपके फोन की सारी वीडियो, फोटो और सारे इंपॉर्टेंट ऐप भी डिलीट हो जाएंगे, पर यदि आपके पास आपकी पुरानी जीमेल है, तो आप उस का प्रयोग करके इसे रिकवर कर सकते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं, जोकि निम्नलिखित है:-

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन को Switch-off करना है.
  • अब आपके Power बटन और वॉल्यूम अप के बटन को एक साथ दबाई.
  • अब अपनी Language का चयन करें.
  • अब आपके सामने Wipe And Cache डाटा का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे, उसमें से आप Wipe All Data पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक Reboot का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने Confirm का ऑप्शन आएगा, आपको पर क्लिक करना है.

जो हमने आपको ऊपर तरीका बताया है, यह ओप्पो के फोन को रिसेट करने का सबसे आसान तरीका है और इसके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से अपने ओप्पो फोन के लॉक को तोड़ सकते हैं, यह तरीका मुख्यतः घर बैठे आप बड़ी ही आसानी से प्रयोग में ले पाएंगे, क्योंकि इसके अंदर कोई भी कंप्यूटर की जरूरत नहीं होती, आप बिना कोई पीसी के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिसके अंदर PC की जरूरत होती और उसके अंदर आप बिना कंप्यूटर के, फोन का लॉक नहीं तोड़ पाएंगे,तो चलिए उस तरीके के बारे में आपको बताते हैं। 

Software से Oppo Mobile Phone का Lock तोड़ने का तरीका

अब जो तरीका मैं आपको बता रहा हूं, इसके अंदर आपको एक PC यानी कंप्यूटर की जरूरत होगी, क्योंकि बिना कंप्यूटर के आप फोन के स्टोरेज को नहीं देख पाएंगे और जब आप फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे, तो फोन की स्टोरेज का एक नया डाटा कंप्यूटर के मैन्यू में ओपन हो जाएगा और आप वहां से अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं और उसके लोक को तोड़ सकते हैं, इसके लिए भी कुछ आपको स्टेप्स का पालन करना होता है, वह स्टेप्स हमने आपको नीचे बताए हैं, जिनका यदि आप अच्छी तरह से पालन करेंगे, तो आपको लॉक तोड़ने में कोई भी समस्या नहीं आएगी, जोकि इस प्रकार है:-

  1. सबसे पहले Firmware और SP Flash tool को डाउनलोड करें, जोकि आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे.
  2. अब अपने ओप्पो फोन का Model गूगल पर सर्च करें, जोकि लोक वह आपका फोन है.
  3. अब फ्लैश फाइल टूल को Open करें.
  4. अब आप Download पर क्लिक करें, जोकि आपको टूल ऐप में मिलेगा, यह आपको सबसे पहले इस ऐप को ओपन करते ही दिखाई देगा.
  5. अब Scatter Loading File पर क्लिक करें, जोकि आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दिखाई देगा.
  6. अब आपको राइट साइड में Choose ऑप्शन पर क्लिक करके, Android_scatter.tex पर क्लिक करना है.
  7. अब अपने फोन को पीसी से कनेक्ट करना है, जोकि आप USB केबल के द्वारा कर सकते हैं.
  8. अब फ्लैशिंग Process से स्टार्ट हो जाएगी, आपको फिर डाउनलोड पर क्लिक करना है.
  9. डाउनलोड पर क्लिक करते ही अपने फोन की Volume की अप और डाउन बटन को एक साथ प्रेस करें.
  10. अब आपको कुछ समय के लिए Wait करना है.
  11. जब यह प्रोसेस खत्म हो जाएगी, तो आपके सामने Green टिक का ऑप्शन आएगा, यानी आपके फोन का लॉक अब टूट चुका है.
  12. अब आप फोन को Restart करके दोबारा शुरू करें और आपका फोन एक नए फोन की तरह काम करेगा.

इस प्रकार आप PC यानी कंप्यूटर की सहायता से भी अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं और उसका लॉक तोड़ सकते हैं, इस तरीके के अंदर समझदारी और समय दोनों की जरूरत होती है, तो कृपया करके हमारे स्टेप्स का अच्छी तरह से पालन करें,  ताकि बीच में आपके सामने कोई भी समस्या न आए।

Conclusion

आज के आर्टिकल के अंदर मैंने आपको Oppo Mobile Phone के Lock तोड़ने का तरीका बताएं, जिसमें आप Computer और बिना कंप्यूटर के सहारे भी लॉक को तोड़ सकते हैं, तो यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपनी सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करना ना भूले, कोई भी समस्या आने पर आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करूंगा।

The post Oppo Mobile Phone का Lock कैसे तोड़े? without Computer appeared first on Blogging Money Hindi Tech Blog.

]]>
https://bloggingmoney.in/oppo-mobile-ka-lock-kaise-tode/feed/ 0