नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की Facebook से पैसे कैसे कमाए जो की बहोत ही Interesting Topic है। तो आज के इस टॉपिक के जाने वाले है की वो कौन से बेस्ट तरीके यही जिससे आप घर बैठे Facebook से पैसे कमा सकते हो और ये बहोत ही simple तरीके है जिसमे आपका एक रूपये भी खर्च नहीं होंगे। ये सारे के सारे बिलकुल free तरिके है जिससे आपक घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हो। अगर आप Facebook या किसी भी social media में interest है तो ये आपके लिए बहोत ही अच्छा मौका है। पैसे कमाने का इसके अंदर वही लोग success हो पाएंगे जो लोग फेसबुक में इंट्रेस्ट रखते है।

दोस्तों आपको ये बताने की जरुरत नहीं है की facebook kya है क्युकी ये इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा social media प्लेटफार्म है जहां पर लोग millions में ट्रैफिक आता है। इसको लगभग दुनिया के सभी लोग इस्तेमाल करते है। क्युकी जबसे इंटरनेट की सर्विस और smart phone ने दुनिया में अपनी पकड़ बनाई है। तबसे सभी लोग इसका इस्तेमाल करना जानते है तो अभी तक आपने फेसबुक का use सिर्फ अपने टाइम पास और अपनी फोटो और वीडियो अपलोड करने के लिए किया होगा के लिए किया होगा।
Read:- YouTube से पैसे कैसे कमाए
मगर जो मै तरीका आपको बताने वाला हूँ उससे आप यही फोटो और वीडियो अपलोड करके अपने लिए एक side income बना सकते हो। अगर अपने इसको सही तरीके से क्या तो आप उतना पैसा कमा सकते हो की जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। आपको इसके लिए सिर्फ अपने एक साल देने होंगे उसके बाद जो होगा उसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हो। जितना कोई एक साल में कमाता होगा उतना आप एक महीने में कमा सकते हो। जो में आपको वो बेस्ट तरीके बताने वाला हूँ उसकी मदद से आप जानेगे जी Facebook से पैसा कमाने के best तरीके। ये सारे तरीके जानने के लिए आपको ये पोस्ट पूरी पढ़नी पड़ेगी। तो चलिए सुरु करते है।
Facebook क्या है What is Facebook
फेसबुक USA की एक बहोत बड़ी social networking की वेबसाइट है इसके Founder Mark Zuckerberg, Andrew McCollum, Eduardo Saverin, Dustin Moskovitz, Chris Hughes है। ये एक online social नेटवर्कींग वेबसाइट है जिसपे आप अपना अकाउंट बना के आप लोगो के साथ जुड़ सकते हो। और उनसे आप chatting, Voice Calling और Video Calling आसानी से कर सकते हो।
फेसबुक पर एक दिन में मिलियन लोग आते है। इसे आप अपने बिज़नेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो। इसमें आप अपने facebook page बना सकते हो और आप facebook Group भी बना सकते हो। और आप इसे अपनी बिज़नेस के लिए मार्केटिंग के लिए भी use कर सकते हो। इसमें आप अपने product और services के लिए ads भी चला सकते हो। ये सारी सुविधा आपको फेसबुक ने फ्री में दी है।
Read:- Blogging से पैसे कैसे कमाए
Facebook से पैसे कैसे कमाए
आज मैं आपको इस पोस्ट में Best Way to Earn Money from Facebook – Facebook से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने वाला हूँ। इसमें आप सिर्फ account बनाने से पैसे नहीं कमा सकते हो आपको इसके लिए कुछ अच्छे तरीको के बारे में जानना जरुरी है। जिससे आपने अगर अच्छे से फॉलो किया तो आप बहोत पैसा कमा सकते हो।
1- Facebook Page बनाये
फेसबुक पेज बनाने से पहले आपको एक topic चुनना होगा जिसपे आप उसी के रेलेटेड post डालेंगे फिर चाहे image, article और वीडियो ही क्यों न हो. आपको उसी topic के अकॉर्डिंग ही पोस्ट करना होगा। जिससे आप पेज थोड़ा पॉपुलर हो जाये, जिससे आपके follower लाखों में हो जाये। तब ये आपको पैसा देने लगेगा। अब आप लोग सोच रहे है की पेज आपको पैसा कैसे देगा। तो इसके लिए आपको अपने पेज की popularty बढ़ानी होगी तभी आप अपने पेज से पैसे कमा पाओगे।
Facebook page से पैसे कमाने के तरीके
- Sponsored Post से कमाए
- Affiliate Marketing से कमाए
- Sale Own Services बेचकर कमाए
- Promote Others Page
2- Facebook Group बनाये
Facebook ने आपको एक ग्रुप बनाने का option दिया है जिसके अंदर आप अपना एक ग्रुप बना सकते हो। और इसके अंदर आप लोगो को add करके अपने ग्रुप के members बढ़ा सकते हो। इसके बहोत ही सारे फायदे है। ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास audiance होना बहोत ही जरुरी है। अगर आपके पास ऑनलाइन ट्रैफिक है तो आप कुछ भी बेच कर आप पैसा कमा सकते हो।
फेसबुक ग्रुप से पैसा आप कामना चाहते हो तो आप को एक टॉपिक पर ग्रुप बनाना होगा जिससे अंदर वही उसी इंट्रेस्ट के लोग होंगे। जब आपके ग्रुप की पॉपुलरटी बढ़ जाएगी तो आप उसके अंदर अपने मेंबर को कुछ भी बेच कर पैसा कमा सकते हो। Facebook group से पैसे कैसे कमाए
जब आपका group पॉपुलर हो जाये तो आप इन तरीको का use करके आप अपने facebook group पैसे कमा सकते हो।
- Affiliate Marketing से कमाए
- अपना Course बेचे
- अपनी Service से कमाए
3- Facebook Account बेचकर कमाए
ये तभी पॉसिबल है जब आपका page औऱ group दोनों ही थोड़ा पॉपुलर हो। तभी आप अपना फेसबुक अकाउंट बहोत ही अच्छे दाम के सेल कर सकते है। अगर आपको ऐसा करना है तो आपको ऐसे ही बहोत सारे account बना के उसे थोड़ा पॉपुलर करना होगा। ये इतना आसान नहीं है। थोड़ा काम मुश्किल और थोड़ा लम्बा प्रोसेस है। मैं इस आपको कभी भी recommend नहीं करूँगा मगर इससे भी लोग पैसा अच्छा कमा सरे है इसलिए मैंने इसमें mension कर दिया है। अगर आपको ये प्रोसेस अच्छा लगा हो तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।
4- Facebook पर Ads से कमाए
इससे आप दो तरीको से पैसा कमा सकते हो या तो आप खुद का कोई प्रोडक्ट और सर्विस को फेसबुक ads के जरिये प्रमोट करके leads generate कर सकते हो। जिससे आप अपने business को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हो।
दूसरा तरीका है की आप अगर फेसबुक ads रन करने में expert हो तो आप दुसरो के लिए ads रन कर सकते हो। और इसके लिए आप उनसे चार्ज कर सकते हो वो पैसे आपकी एक्सपेरिंस पर डिपेंडस करता हो।
Read:- Instagram से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आपको ये पता चल गया होगा की Facebook से पैसे कैसे कमाए जो की बहोत ही आसान तरीका है। अगर आप फेसबुक से पैसा कमाने का मन बना रहे है तो ये फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। अगर अपने इन तरीको को अपनाया तो मुझे उम्मीद है आप भी फेसबुक से अच्छा पैसा कमा सकते हो।
अगर आपके मन में कोई भी डाउट हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो हम उसका जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को दुसरो के साथ शेयर भी कर सकते हो। यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहोत धन्यवाद्।