हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज का हमारा टॉपिक है की Current Account क्या होता है और इसके क्या फायदा होते है। कभी न कभी आपके मन में ये ख्याल जरूर आया होगा की Current Account क्यों खुलवाया जाता है। इस अकाउंट की किसको जरुरत पड़ती है। और अगर जरुरत पड़ती है तो क्यों पड़ती है। आज आपको इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिलने वाले है। जब कभी भी अकाउंट की बात आती है तो आपके मन में बहोत सारे सवाल आते है। जिसे आपको इस पोस्ट में सब पता चल जायेगा।
दोस्तों जब भी आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाने जाते हो तो आपको बैंक की तरफ से एक फॉर्म मिलता है। जिसे भर कर आपको बैंक को वापस देना होता है। मगर फॉर्म भरते टाइम आपके सामने बैंक अकाउंट के ऑप्शन होते है। एक Saving Account और दूसरा Current Account जो आपको थोड़ा सा confuse कर देते है की आपको कौन सा अकाउंट खुलवाना चाहिए। अगर आपको ये नहीं पता है की Saving और Current account में क्या अंतर होता है। तो आपको आज इस पोस्ट के जरिये सब पता चलने वाला है।
Read:- Cancel Cheque क्या होता है- What is Cancel Cheque in Hindi
आज हम इस पोस्ट में जानने वाले है की Current Account क्यों खुलवाना चाहिए और Current Account के क्या फायदे और नुकसान होते है। तो इन सभी के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को शुरू से लेके अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए जानते है की Current Account क्या होता है।
Current Account क्या होता है- What is Current Account in Hindi
हम आपको बता दे की Current Account को ज्यादा तर बिज़नेस purpose के लिए use किया जाया है। क्युकी इसके अंदर saving account से ज्यादा सुविधा मितली है। हाँ मगर आपको एक बात बता दे की आपको Current Account में कोई ब्याज नहीं देती है बैंक जैसे आपको saving acount में 4% का सालाना ब्याज मिलता है। वो सुविधा Current Account वालो को नहीं मिलती है। मगर आपको इसके अंदर अनलिमिटेड transaction (पैसो का लेन देन ) कर सकते हो
जो ये सुविधा आपको सेविंग अकाउंट में नहीं मिलती है आपको सेविंग अकाउंट में लिमिटेड transaction दिया जाता है। उसके बाद आपको हर transaction के लिए बैंक को चार्ज देना होता है। आपके मन में अब ये सवाल आ रहा होगा की फिर किसको Current Account की जरुरत पड़ती है जब इसके अंदर आपको ब्याज ही नहीं मिल रहा है।
Read:- Aadhar card से Pan card link कैसे करे
तो आपको हम बता दे की ऐसी बहोत सारी बड़ी कंपनी है जिनका एक दिन में हजारो बार transaction होता है जैसे ecommerce company और भी बहोत सारी कंपनी है जो रोज कई बार transaction करती है। जो की लाखो में होते है। जो ये Current Account खुलवाते है उनको ब्याज से कोई मतलब नहीं होता है। क्युकी अगर वो ब्याज को देखने लगे तो उससे ज्यादा उनका पैसा transaction में ही कट जायेगा। तो दोस्तों अब आपको ये पता चल गया होगा की Current Account क्या होता है। तो चलिए अब जानते है की Current और saving account में क्या अंतर होता है।
Current Account और Saving Account में क्या अंतर होता है
तो दोस्तों अभी तक आपने जाना की करंट अकाउंट का होता है। लेकिन अब आप जानोगे की Current और saving account में क्या अंतर होता है। और इन दोनों अकाउंट का क्या फायदा होता है। तो चलिए जानते है इनके बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को आगे जरूर पढ़े।
1. किसी भी बैंक में सेविंग्स अकाउंट एक डिपॉजिट अकाउंट माना जाता है, जिसमे अकाउंट होल्डर को लिमिटेड ट्रांजेक्शन ही कर सकता है। और Current Account में डेली ट्रांजेक्शन कर सकता है।
2. Saving Account नाबालिग के नाम पर भी खोला जा सकता है और वहीं करंट बैंक अकाउंट बिजनेस करने वालों के लिए होता है. इसे स्टार्टअप, पार्टनरशिप फर्म, LLP, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पब्लिक लिमिटेड कंपनी आदि भी खुलवाती है।
3. Saving Account में कस्टमर को ब्याज मिलता है और वही Current Account में ब्याज नहीं मिलता है।
4. Saving Account में आप उतना ही पैसा निकल सकते हो जितना आपके अकाउंट में है लेकिन Current Account में आपके अकाउंट में पैसा नहीं है फिर भी आप निकल सकते हो। इसमें आपको ओवरड्राफ की सुविधा मिलती है।
5. सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बहोत काम है लेकिन करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बहोत ज्यादा मेंटेन करना होता है।
6. सेविंग्स अकाउंट में आपको ब्याज मिलता है इसलिए आपको टेक्स्ट देना होता है और करंट अकाउंट में आपको टेक्स्ट नहीं देना होता है
7. सेविंग्स अकाउंट में पैसे रखने की लिमिट होती है और करंट अकाउंट में पैसे रखने की कोई लिमिट नहीं होती है।
अब आपको ये पढ़ कर पता चल गया होगा की Current और saving account में क्या अंतर होता है।
Read:- SBI Bank KYC Online कैसे करे पूरी जानकारी
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आपको अब पता चल गया होगा की Current Account क्या होता है और साथ में ये भी Saving और Current Account में क्या अंतर होता है। यदि आपको भी इसके बारे में नहीं पता है तो इस पोस्ट को पढ़कर जरूर पता चल गया होगा।
यदि आपके मन में कोई भी सवाल है करंट और सेविंग अकाउंट को लेके तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो हम उसका उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को दुसरो और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हो। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहोत धन्यवाद है।