Blocked Website को कैसे Open करें। Mobile और Computer में

Rate this post

हेलो दोस्तों क्या आप भी अपने Mobile या Computer में Blocked Website को कैसे Open करें जानना चाहते हैं, अगर हाँ तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हो आज हम आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Blocked Website को ओपन करने का तरीका बताने वाले हैं। कुछ समय पहले Jio, Airtel तथा अन्य टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने इंटरनेट पर उपलब्ध कई वेबसाइट को Ministry of Electronics and Information Techology के आदेशानुसार Block कर दिया जिससे आप अपने डिवाइस से उन वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर सकते हैं।

Blocked Website को कैसे Open करें

और इसका सबसे बड़ा रीज़न यूजर की सिक्योरिटी का ध्यान रखना हैं, इन वेबसाइट को ब्लॉक करने का कारण इन वेबसाइट द्वारा यूजर का डाटा चोरी किया जाता हैं ऐसा माना जा रहा हैं।हालाँकि टेलीकॉम कंपनियों ने यह सुविधा हमारी सुरक्षा के लिए ही शुरू की हैं लेकिन फिर भी कुछ लोगों को Blocked वेबसाइट पर विजिट करने की जरुरत पड़ जाती हैं और वे How to Unblock Blocked Website Online in Hindi के बारे में सर्च करते रहते हैं।

Read: Website Blog की Loading Speed कैसे बढ़ाये

अगर आप भी इसी खोज में इस वेबसाइट तक आये हैं तो How to Access Blocked Site in Chrome इसके बारे में जान लेते हैं, लेकिन इससे पहले आप निचे दिए Note को जरूर पढ़े

Note:- यह जानकारी सिर्फ Educational Perpose से शेयर की गई हैं, अगर आप किसी भी Blocked Website का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी खुद की जिम्मेदारी रहेगी। क्योंकि बिना किसी भी कमी के वेबसाइट को ब्लॉक नहीं किया जाता हैं।

Blocked Website को कैसे Open करें

दोस्तों हम यहाँ पर आपको पहले मोबाइल में किसी भी Blocked Website पर कैसे विजिट कर सकते हैं इसके बारे में बतायेगे, इसके बाद कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से ब्लॉक्ड वेबसाइट पर कैसे विजिट कर सकते हैं इसके बारे में जानेंगे, इसलिए भले ही आप किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हो आप उसमें बहुत ही आसानी से ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर पाओगे तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं।

1. Mobile में Blocked Website को कैसे Access करें

अपने मोबाइल में ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए हम VPN का इस्तेमाल करने वाले हैं, Playstore पर आपको कई सारे VPN App मिल जाते हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन हम यहाँ पर Opera Browser With VPN का इस्तेमाल करने वाले हैं।

जिसको Playstore से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और इस ऍप की 4.3 स्टार रेटिंग हैं, जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस करना सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले Playstore से Opera Browser With VPN नाम के इस ऍप को Install कर लें, आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

बैन वेबसाइट को कैसे ओपन करें

Step-2. इनस्टॉल करने के बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते ही यह ऍप यहाँ पर अपने कुछ फीचर दिखायेगा, आप चाहे तो इनको Enable कर सकते हैं अन्यथा ऊपर राइट साइड में दिखाए Skip के बटन पर क्लिक करें।

Blocked Website को कैसे Open करेंबैन वेबसाइट को कैसे ओपन करेंHow to Access Blocked Website in Chrome in HindiBlocked Website को कैसे Access करेंHow to Unblock Blocked Website Online in Hindi

Step-3. अब यह ऍप आपसे कुछ परमिशन की एक्सेस मांगेगा, इन्हें Allow कर लें.

Blocked Website को कैसे Open करेंबैन वेबसाइट को कैसे ओपन करेंHow to Access Blocked Website in Chrome in HindiBlocked Website को कैसे Access करेंHow to Unblock Blocked Website Online in Hindi

Step-4. अब यह ब्राउज़र आपके मोबाइल में ओपन हो जायेगा, यहाँ पर Right साइड में सबसे निचे Profile का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Blocked Website को कैसे Open करेंबैन वेबसाइट को कैसे ओपन करेंHow to Access Blocked Website in Chrome in HindiBlocked Website को कैसे Access करेंHow to Unblock Blocked Website Online in Hindi

Step-5. अब आपको VPN का एक ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके इसे ON कर लें। आप चाहे तो इसे Only for Incognito Tab के लिए भी कर सकते हैं, अगर आप ब्लॉक्ड वेबसाइट को नॉर्मल टैब में ओपन करना चाहते हैं तो सिर्फ इसे ON कर लें और कुछ भी करने की जरुरत नहीं हैं।

Blocked Website को कैसे Open करेंबैन वेबसाइट को कैसे ओपन करेंHow to Access Blocked Website in Chrome in HindiBlocked Website को कैसे Access करेंHow to Unblock Blocked Website Online in Hindi

Step-6. अब आप इस ब्राउज़र के माध्यम से किसी भी Blocked Website को बहुत ही आसानी से Access कर पाओगे।

दोस्तों इंटरनेट पर कई सारे VPN उपलब्ध हैं लेकिन सभी VPN सिक्योर नहीं होते हैं, लेकिन हमने यहाँ पर Opera Mini Browser VPN के बारे में बताया हैं जो काफी ट्रस्टेड ब्राउज़र ऍप हैं।

Read: Online Paise Kaise Kamaye 2022 – How to Make Money Online in Hindi

2. Computer या Laptop में Blocked Website को कैसे Open करें

दोस्तों कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी Blocked वेबसाइट को ओपन करने के लिए यहाँ पर हम एक एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसका आप अपने क्रोम ब्राउज़र में बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर पाओगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप कंप्यूटर में ब्लॉक्ड वेबसाइट को कैसे एक्सेस करें जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Chrome Browser को ओपन करें और सर्च बार में VPN Master Chrome Extension लिखकर सर्च कर लें और Extension को कर लें।

Step-2. अगर आपको एक्सटेंशन नहीं मिलती हैं तो क्रोम ब्राउज़र में जाकर Chrome Web Store लिखकर सर्च करें और इसे ओपन कर लें, आप चाहे तो डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Step-3. इसके बाद यहाँ पर VPN Master सर्च कर सकते हैं। इसके बाद Extension के सामने दिखाए Add to Chrome के बटन पर क्लिक करें। जिससे एक्सटेंशन आपके ब्राउज़र में ऐड हो जाएगी।

Blocked Website को कैसे Open करेंबैन वेबसाइट को कैसे ओपन करेंHow to Access Blocked Website in Chrome in HindiBlocked Website को कैसे Access करेंHow to Unblock Blocked Website Online in Hindi

Step-4. अब आपके ब्राउज़र के टॉप राइटबार में एक्सटेंशन का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें और VPN Master Extension को PIN कर लें।

Blocked Website को कैसे Open करें

Step-5. अब आपके ब्राउज़र में सबसे ऊपर ऐड की हुई सारी एक्सटेंशन दिखाई देगी इस पर क्लिक करें और Switch location to में किसी भी Country को सलेक्ट करें और Connect के बटन पर क्लिक करें।

Blocked Website को कैसे Open करेंबैन वेबसाइट को कैसे ओपन करेंHow to Access Blocked Website in Chrome in HindiBlocked Website को कैसे Access करेंHow to Unblock Blocked Website Online in Hindi

Step-6. इतना करते ही आपका VPN उस Country के सर्वर से कनेक्ट हो जायेगा, अब आप अपने ब्राउज़र में किसी भी Blocked वेबसाइट को बहुत ही आसानी से ओपन कर पाओगे।

अगर आपका सवाल How to Access Blocked Website in Chrome in Hindi था तो आपके सवाल का यह सबसे बेहतरीन जवाब हैं। क्योंकि इस तरीके में आप सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाले ब्राउज़र Chrome में किसी भी Blocked वेबसाइट को ओपन कर सकते हो।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको समझ में आ गया होगा की अपने Mobile, कंप्यूटर या लैपटॉप में Blocked Website को कैसे Open करें। हमने यहाँ पर दोनों ही डिवाइस में ब्लॉक्ड वेबसाइट को ओपन करने का बहुत ही आसान और सिक्योर तरीका बताया हैं।

लेकिन फिर भी अगर आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप में ब्लॉक्ड वेबसाइट को ओपन करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके और बैन वेबसाइट को कैसे ओपन करें आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Please follow and like us:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *